बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं और हाल ही में अपनी सगाई और दूसरी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने मंगेतर निखिल पटेल के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अपनी लाइफ की नई जर्नी के बारे में शेयर किया है। एक्ट्रेस शादी के बाद विदेश में अपने बेटे के साथ सेटल होंगी। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में कहा भी है कि उन्होंने पहले भी लोगों को डेट किया है, लेकिन शादी तक पहुंचने के लिए जरूरी था कि वो अपने बेटे के लिए एक अच्छा पिता ढूंढे।
वैसे दलजीत पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस 16 में टॉप 6 में पहुंच चुके एक्टर और एक्स हस्बेंड शालीन भनोट की वजह से भी सुर्खियों में रही है। घर में हुए झगड़ों के दौरान कभी अर्चना तो कभी टीना ने शालीन भनोट को खरी खोटी सुनाते हुए एक्ट्रेस के साथ उनके व्यवहार पर कटाक्ष किया था। इस बात से शालीन भनोट हर बार काफी ज्यादा चोटिल होते दिखे। इसके लिए सलमान ने उन्हें समझाया भी था कि जो पास्ट था वो अब आगे बढ़ चुकी है। शालीन से फािट के बाद भी टीना और प्रियंका ने बिना नाम लिए एक्ट्रेस के बारे में बात की है। प्रियंका ने टीना से कहा था कि नाम मत लो, मेरी दोस्त है। इसपर टीना ने कहा था, मेरी भी दोस्त है वो।
दलजीत और शालीन ने साल 2007 में शादी की थी और फिर दोनों के बीच बहुत अनबन के बाद इस कपल ने 2013 में अपनी राहें अलग कर ली थी। शालिन भनोट का क्यों हुआ था Ex बिग बॉस कंटेस्टेंट दलजीत कौर से तलाक, जानिए