फेमस होने और लोगों की नजरों में आने के लिए बिग बॉस से बेहतर प्लेटफॉर्म और कोई नही हैं। ऐसे कई चेहरे हैं जो बिग बॉस के घर से निकलकर स्टार बन चुके हैं। इन्हीं में से एक नाम है अर्शी खान का। बिग बॉस में आने से पहले चंद लोग ही अर्शी खान को पहचानते थे मगर बिग बॉस के घर में आने के बाद अर्शी एक जाना- माना नाम बन चुकी हैं। बिगबॉस में उनके लुक्स, खासतौर पर हेयर स्टाइल को लेकर काफी चर्चे होते थे। मगर बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अर्शी खान का लुक पूरी तरह से बदल चुका है। उनका ये बदला हुआ रूप इतना अलग है कि अर्शी खान को पहचानना भी मुश्किल हो जाएगा। अर्शी अब पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत और सेक्सी बन चुकी हैं। चलिए आपको भी दिखते हैं अर्शी खान के लुक में आए हुए बदलावों की कुछ तस्वीरें।
बिग बॉस के घर से निकल कर अर्शी खान ने एक के बाद एक कई फोटोशूट कराए। इस फोटोशूट में अर्शी ने ब्लू फर वाली ड्रेस पहनी हुई है। अर्शी का मानना है कि उनका फोरहेड यानि माथा ज्यादा बड़ा है। यही वजह है कि पूरे बिग बॉस के दौरान अर्शी एक ही तरह की हेयर स्टाइल में नजर आईं, जिसमें उनके माथे पर आगे बाल गिरे रहते थे। मगर इस फोटोशूट में अर्शी खान ने इस बात की परवाह किये बिना बिंदास फोटो क्लिक करवाई है।
हाल ही में अर्शी खान ने एक बीच साइड एक बिकिनी फोटोशूट भी करवाया था। इस बिकिनी में अर्शी काफी हॉट और सेक्सी लग रही थीं।
बिग बॉस में हमेशा शादी- शुदा हितेन तेजवानी पर लाइन मारने वाली अर्शी खान का सती- सावत्री वाला लुक देखा क्या आपने? अगर नहीं तो अब देख लीजिये। पटना फैशन वीक के दौरान अर्शी ने बिग बॉस में अपने हाउस मेट रहे सब्यसाची के साथ रैंप शेयर किया। इस दौरान अर्शी सिल्क की साड़ी पहनें और सर पर पल्लू रखे नजर आईं।
खुद को अवाम की जान कहने वाले अर्शी खान कुछ समय पहले फरारी कार के फोटोशूट में भी नजर आई थीं। इस फोटोशूट में अर्शी खान स्काई ब्लू कलर की सेक्सी ड्रेस पहने हुए नजर आईं। कहना गलत नहीं होगा कि यलो फरारी पर स्काई ब्लू ड्रेस पहनें अर्शी काफी हॉट लग रही थीं।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें
फिल्म रिव्यू: एक साथ डरने और हंसने के लिए ज़रूरी है इस ‘स्त्री’ से मिलना..
“ये रिश्ता…..” में फिर होगी कार्तिक और नायरा के प्यार की बारिश, घर वाले बनेंगे प्यार के दुश्मन
अरे, अपना काम छोड़ ये किसका वीडियो बनाने लगीं काजोल और माधुरी दीक्षित, देखें वीडियो
वीडियो: देखिए करणवीर बोहरा की जुड़वां बेटियां जब कई दिन बाद एक दूसरे से मिलीं तो क्या हुआ