हम सभी जानते हैं कि कई महिलाओं के लिए चेहरे के बाल बहुत आम हैं। यह पूरी तरह से प्राकृतिक है, इसका एक बड़ा हिस्सा आपके शरीर में तनाव, खाने की आदतों, सोने की आदतों आदि जैसे कई कारणों से होने वाले हार्मोनल परिवर्तनों पर निर्भर करता है। ऐसे कई तरीके हैं जो आपको चेहरे के बालों से निजात दिलाते हैं। इनमें लेजर उपचार या इलेक्ट्रोलिसिस जैसे थकाऊ उपचार शामिल हैं जो आसानी से बजट में भी नहीं आते हैं। इसके अलावा थ्रेडिंग व वैक्सिंग भी एक उपाय है लेकिन इसमें दर्द काफी होता है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर चेहरे के बाल हटाने के उपाय क्या हैं? ऐसे में चेहरे के बाल हटाने की क्रीम (hair removal cream for face) एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
Table of Contents
10 सबसे अच्छी चेहरे के बाल हटाने की क्रीम – Permanent Hair Removal Cream for Face in Hindi
फेस हेयर रिमूवल क्रीम (hair removal cream for face) एक बेहद किफायती विकल्प है। हम आपके लिए यहां सबसे अच्छी चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम (face hair removal cream) की एक लिस्ट लेकर आये हैं। यहां दी गई हेयर रिमूवल क्रीम से न सिर्फ कम समय में चेहरे के बाल साफ हो जाएंगे बल्कि यह ज्यादा महंगी न होकर आपकी जेब पर आसान भी पड़ेगी। और सबसे बढ़कर इनका उपयोग आप अपने घर पर आसानी से कर सकते हैं। जानिए 10 सबसे अच्छी चेहरे के बाल हटाने की क्रीम (Permanent Hair Removal Cream for Face in Hindi)।
1- हेयर रिमूवल क्रीम बाय ओले – Hair Removal Cream by Olay
यह क्रीम टू स्टेप वाली विशेष रूप से तैयार की गई फेस हेयर रिमूवल क्रीम (face hair removal cream) है। इसे चेहरे के बालों को धीरे-धीरे प्रभावी ढंग से हटाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह हेयर रिमूवल क्रीम आपकी त्वचा को खूबसूरती से कोमल, चिकनी और दिखने में हेयर फ्री बनाती है। केवल 8 मिनट में यह आपकी त्वचा को बदल देती है। इसके इस्तेमाल में किसी तरह का दर्द भी नहीं होता।
2- नायर रोज़ फ्रेगरेंस हेयर रिमूवल क्रीम – Nair Rose Fragrance Hair Removal Cream
नायर रोज़ फ्रेगरेंस हेयर रिमूवल क्रीम गुलाब के मॉइश्चराइजिंग गुणों और प्राकृतिक तत्वों से समृद्ध होती है जो त्वचा को नरम और मखमली महसूस कराती है। चेहरे पर शेव या अन्य किसी उपाय से बेहतर या क्रीम बालों को प्रभावी तरीके से हटाती है। साथ ही चेहरे के बाल जल्दी भी नहीं निकलते। यह क्रीम आपकी त्वचा पर सॉफ्ट काफी भी है।
3- वाओ स्किन साइंस हेयर वैनिश फाॅर वुमेन – WOW Skin Science Hair Vanish for Women
वाओ स्किन साइंस हेयर वैनिश फाॅर वुमेन क्रीम चेहरे के बेजान बालों को हटाकर चिकनी और सॉफ्ट त्वचा प्रदान करती है। साथ ही चेहरे के बालों के विकास को भी धीमा करती है। इसके नियमित उपयोग से त्वचा स्पर्श से मखमली मुलायम महसूस होती है। यह पपैन, नार्सिसस टैजेटा बल्ब एक्सट्रैक्ट, सूरजमुखी तेल, जोजोबा ऑयल, एलांटोइन, लीकोरिस एक्सट्रैक्ट, विच हेज़ल और हिमालयन स्प्रिंग वॉटर सहित बायोएक्टिव इंग्रीडिएंट्स के साथ तैयार की गई एक बेहतरीन hair removal cream for face है।
4- NEUD नेचुरल इनहिबिटर लोशन फाॅर रिडक्शन ऑफ अनवाॅन्टेड फेशियल हेयर NEUD Natural Hair Inhibitor Lotion For Reduction of Unwanted and Facial Hair
NEUD Natural
NEUD नेचुरल हेयर इनहिबिटर पुरुषों और महिलाओं में शरीर के अनचाहे बालों को स्थायी रूप से कम करने के लिए एक उन्नत फॉर्मूलेशन है। एनईयूडी हेयर फॉलिकल सैक के स्तर तक प्रवेश करता है और चेहरे के अनचाहे बालों के विकास को रोकता है।
5- सिक्यूरटीन नेचुरल हेयर इनहिबिटर परमानेंट हेयर रिमूवल क्रीम – Securteen Natural Hair Inhibitor Permanent Hair Removal Cream
सिक्यूरटीन नेचुरल हेयर इनहिबिटर शरीर के अनचाहे बालों को स्थायी रूप से कम करने के लिए एक उन्नत फॉर्मूलेशन है। सिक्यूरटीन नेचुरल हेयर इनहिबिटर का नेक्स्ट जेनरेशन फॉर्मूला बालों की जड़ में जाकर उन्हें साफ करता है। यह हेयर फॉलिकल सैक के स्तर तक प्रवेश करता है और शरीर के अनचाहे बालों के विकास को रोकता है। चेहरे व शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए सिक्यूरटीन एक दर्द रहित और पक्का तरीका है, जिसका इस्तेमाल पुरुष और महिला दोनों कर सकते हैं।
6- नाद्स फेशियल हेयर रिमूवल क्रीम – Nad’s Facial Hair Removal Cream
अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो नाद्स फेशियल हेयर रिमूवल क्रीम आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। यह दर्द रहित फेशियल क्रीम को विशेष रूप से संवेदनशील त्वचा के लिए बादाम और सुखदायक कैलेंडुला तेल का उपयोग करके एक सुरक्षात्मक त्वचा अवरोध बनाने के लिए विकसित किया गया है।
7- एलिमिनेशन नेचुरल हेयर इनहिबिटर परमानेंट हेयर रिमूवल क्रीम – Elimination Natural Hair Inhibitor Permanent Hair Removal Cream
एलिमिनेशन द हेयर टर्मिनेटर चेहरे के अनचाहे हिस्से से स्थायी रूप से बालों के विकास में कमी के लिए एक उन्नत फॉर्मूलेशन है। एलिमिनेशन हेयर फॉलिकल सैक के स्तर पर त्वचा में गहराई से प्रवेश करता है और शरीर के अनचाहे बालों के विकास को रोकता है। यह चेहरे के किसी भी हिस्से के अनचाहे बालों को हटाने का सबसे अच्छा तरीका है जैसे- चेहरे के बाल (गाल के बाल, होठों पर बाल, होठों के ऊपर, निचले होंठ, ठुड्डी पर बाल, ठुड्डी के नीचे, नाक पर बाल)।
8- सैली हैन्सन क्रीम हेयर रिमूवर किट – Sally Hansen Cream Hair Remover Kit
सैली हेन्सन द्वारा क्रेम हेयर रिमूवर डुओ किट बालों के विकास में कमी के साथ तेज और दर्द मुक्त अनुभव प्रदान करता है। महिलाओं के लिए आदर्श यह हेयर रिमूवल क्रीम प्रयोग में भी काफी आसान है।
9- एवन स्किन सो साॅफ्ट फ्रेश एंड स्मूथ मॉइश्चराइजिंग फेशियल रिमूवल क्रीम – Avon Skin so Soft Fresh & Smooth Moisturizing Facial Hair Removal Cream
एवन स्किन सो सॉफ्ट फ्रेश एंड स्मूद मॉइश्चराइजिंग फेशियल हेयर रिमूवल क्रीम आपके चेहरे के बालों को सॉफ्टनेस के साथ हटाती है। यह त्वचा पर बिलकुल भी सख्त नहीं है और एक बार में ही मनचाहा लुक प्रदान करती है। अपने चेहरे के बाल हटाने के लिए आप इस hair removal cream for face का इस्तेमाल कर सकते हैं।
10- फेम फेयरनेस नेचुरल्स हेयर रिमूवल क्रीम – Fem Fairness Naturals Hair Removal Cream
फेम फेयर और सॉफ्ट हेयर रिमूवल क्रीम एक खूबसूरत सॉफ्ट ग्लोइंग स्किन देती है। यह एवोकैडो तेल और मुलेठी की अच्छाई के साथ आता है। यह विशेष रूप से सभी प्रकार की त्वचा और विशेष अवसरों के लिए तैयार की गई है। इसे आप चेहरे के बाल हटाने के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको यहां दी गई हेयर रिमूवल क्रीम hair removal cream for face की लिस्ट पसंद आई तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।
ये भी पढ़े
Permanent Hair Removal Tips in Hindi
Underarm Hair Removal In Hindi
How To Remove Hair on Back & Stomach in Hindi
प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के घरेलू उपाय
अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा