7 मई को किंग चार्ल्स को इंगलैंड के sovereign का ताज पहनाया जाएगा। उन्होंने अपनी मां महारानी एलिजाबेथ का स्थान लिया, जिनका हाल ही में 70 वर्षों तक रानी के रूप में सेवा करने के बाद निधन हो गया था। जैसा कि दुनियाभर के लोग जानते हैं कि कोरोनेशन की तैयारी जोर शोर से चल रही है और इसी बीच रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि पश्चिम बंगाल के एक गांव की लड़की प्रियंका मलिक ने क्वील कैमिला के लिए ड्रेस डिजाइन किया है और उन्होंने इस ड्रेस को किंग चार्ल्स के कोरोनेशन में पहनने के लिए डिजाइन किया है।
प्रियंका कोलकाता से 50 किलोमीटर दूर स्थित गांव सिंगूर में रहती हैं। एक लीडिंग डेली के मुताबिक क्वीन कैमिला के बिहाफ पर ब्रिटिश रॉयल फैमिली ने क्वीन कैमिला के लिए ड्रेस डिजाइन करने पर प्रियंका को एक थैंक्यू नोट भी भेजा है। इस लैटर में लिखा है, ”मैं आपको क्वीन कोन्सोर्ट की तरफ से शुक्रियाअदा करना चाहती हूं क्योंकि आपने ये बहुत ही प्यारा ड्रेस का डिजाइन भेजा है। हर मैजेस्टी इस डिजाइन को देखकर काफी खुश हुईं और उनको यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि आप उनके बारे में ऐसा सोचती हैं और आपने वक्त निकाल कर अपने स्कैच भेजे। आप बहुत ही टैलेंटिड आर्टिस्ट हैं। इस वजह से क्वीन आपका धन्यवाद करती हैं।”
जानकारी के मुताबिक क्वीन कैमिला, प्रियंका द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस को वह कोरोनेशन के बाद की ईवनिंग पार्टी में पहनेंगे। इसके अलावा प्रियंका ने किंग चार्ल्स ने बटरफ्लाई ब्रोच भी डिजाइन किया है। प्रियंका ने लीडिंग डेली को बताया, ”मैंने क्वीन की ड्रेस और किंग का ब्रोच डिजाइन किया है। प्रियंका इसके लिए पिछले 6 महीने से रॉयल फैमिली से बात चीत कर रही थीं। उन्होंने बताया कि उन्हें क्वीन से एप्रिसिएशन लैटर भी मिला है। इसके बाद उन्होंने किंग के लिए ब्रोच डिजाइन किया।”
जानकारी के मुताबिक प्रियंका 29 वर्ष की हैं और उनके पास मिलन, हार्वड और स्टैनफॉर्ड युनीवर्सिटी की डिग्री है। इसके अलावा वह रॉयल कॉमनवेल्थ सोसाइटी ऑफ यूके की भी सदस्य हैं।