ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Nitesh Pandey

नहीं रहे अनुपमा फेम एक्टर नीतीश पांडे, कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ निधन

मनोरंजन जगत और खासकर टीवी इंडस्ट्री के लोगों के लिए ये दिन काफी धक्का देने वाला है। एक्टर अदित्य सिंह राजपूत और साराभाई वर्सेस साराभाई फेम वैभवी उपाध्याय के निधन के बाद अब अनुपमा फेम एक्टर नीतीश पांडे के निधन की जानकारी भी सामने आ गई है। 

रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा में अनुपमा की दोस्त राधिका के पति का किरदार निभा रहे एक्टर नीतीश टीवी जगत में और दर्शकों के बीच अपने किरदारों से जाने जाते रहे हैं। जानकारी के अनुसार बीती रात यानि 24 मई के दिन देर रात एक्टर का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया। एक्टर की उम्र में सिर्फ 51 साल थी। 

Anupamaa, Om Shanti Om Actor Nitesh Pandey Sudden Death
साभार- इंस्टाग्राम

एक्टर के निधन की पुष्टि लेखक सिद्धार्थ नागर ने की है और उन्होंने ही एक चैनल को ये बताया है कि नीतीश शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे और वहीं देर रात डेढ़ बजे उनकी तबीयत बिगड़ी और फिर ये जानकारी मिली की वो नहीं रहे।

एक्टर की एक्टिंग लोगों को रह जाती थी यादनीतीश पांडे टीवी और फिल्मों में कई किरदार निभा चुके हैं और उनका चेहरा और काम दोनों लोगों को हमेशा इम्प्रेस ही करता दिखा है। चाहे रोल लंबे हों या छोटे, एक्टर की छवि लोगों को याद रह जाती थी। नीतीश ने अपने लंबे करियर में  ने ‘मंजिलें’, ‘अपना अपना’, ‘अस्तित्व… एक प्रेम कहानी’, ‘साया’, और ‘दुर्गेश-नंदिनी’ जैसे सीरियल में काम किया था। फिल्मों में भी एक्टर ने बहुत काम किया है और लोग उन्हें ओम शांति ओम, खोसला का घोसला जैसी फिल्मों में देख चुके हैं।

ADVERTISEMENT
24 May 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT