आलिया भट्ट जब भी फिल्मों को प्रमोट करने निकलती हैं तो वो फैशन लवर्स के लिए कुछ नया ट्रेंड लेकर आती हैं। फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को प्रमोट करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी व्हाइट साड़ियों को फैशन ट्रेंड बना दिया था। ऐसा नहीं है कि इसके पहले किसी एक्ट्रेस ने व्हाइट साड़ी नहीं स्टाइल किया था, लेकिन जिस तरह से आलिया ने एक के बाद एक व्हाइट लुक्स क्रिएट किए उसने लोगों का ध्यान अपनी ओर जरूर खींचा था।
इस बार जब आलिया भट्ट फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन के लिए निकलीं तो एक्ट्रेस ने दो बार अपने ब्रीजी आउटफिट और बेल स्लीव्स से प्रूव कर दिया कि ये लुक हमेशा फैशन में इन रहता है। बता दें बेल स्लीव्स पूरे लुक को थोड़ा ट्रेंडी, ड्रमैटिक लुक देते हैं और बहुत कंफर्टेबल भी रहते हैं।
ब्रीजी मैक्सी ड्रेस
आलिया ने हाल ही में टील ब्लू कलर का ब्रीजी मैक्सी ड्रेस स्टाइल की थी जिसका वाइब्रेंट कलर और बेल स्लीव्स ध्यान खींचने वाला था। इस फेदर और फ्लोरल आयवरी प्रिंट वाले वेलवेट आउटफिट में नेक एरिया में बेबी पिंक कलर की डिटेलिंग थी और इसके बेल स्लीव्स में कॉन्ट्रास्ट लुक में सिल्क यलो फैब्रिक से पैचवर्क किया गया था। साथ में पिंक पाइपिंग और गोल्डन एम्ब्रॉयडरी इसे और गॉर्जियस लुक दिया गया था।
अनारकली सूट
एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म को प्रमोट करते हुए डिजाइनर पुनीत बालन द्वारा डिजाइन किया गया वी नेक और बेल स्लीव्स वाला ब्लैक अनारकली सूट स्टाइल किया था। कम्फर्टेबल फिटिंग वाले इस अनारकली सेट में गोल्डन एम्ब्रॉयडरी की गई थी और इस आउटफिट में भी एक्ट्रेस ने बेल स्लीव्स से अपने एथनिक लुक को गॉर्जियस टच दिया है।
बोहेमियन लुक के साथ बेल स्लीव्स
पहले भी आलिया खाकी शॉर्ट्स के साथ ब्लू कलर का बोहेमियन लुक वाला बेल स्लीव टॉप स्टाइल कर चुकी हैं।
अगर आप भी अपने आउटफिट में थोड़ा सा ड्रामा शामिल करना चाहती हैं तो आलिया भट्ट की तरह स्टाइल करें बेल स्लीव्स वाले आउटफिट और इसके लिए आप साड़ी के ब्लाउज से लेकर नॉर्मल टॉप तक चुन सकती हैं।