आलिया भट्ट नेटफ्लिक्स के इवेंट टुडुम 2023 में शिरकत करने के लिए ब्राजील के साओ पाउलो के लिए रवाना हुई हैं और एक्ट्रेस ने ट्रैवलिंग के बीच से अपने फैन्स के साथ अपनी कुछ चियरफुल तस्वीरें शेयर की हैं। आलिया भट्ट इस इवेंट में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की टीम मेंबर की तरह शिरकत कर रही हैं और उनके साथ इवेंट में गेल गैडोट और जेमी डोर्नन भी मौजूद होंगे। एक्ट्रेस की ये फिल्म अगस्त में रिलीज होगी।
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की दो हैप्पी तस्वीरें पोस्ट की है। इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि एक्ट्रेस ने घर से निकलने से पहले अपने क्लोजेट के सामने खींची है।

एक तस्वीर में वह शीशे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं और अपने हाथों से हार्ट साइन बनाती नजर आती हैं। एक्ट्रेस इन तस्वीरों में अपनी खुशी और डिम्पल को फ्लॉन्ट करती दिखती हैं। ट्रैवल करने के लिए एक्ट्रेस ने मल्टी कलर निटेड क्रॉप्ड स्वेटर पहना था। इसके नीचे उन्होंने एक सफेद टी शर्ट पहना था और इसके साथ नीली डेनिम जींस स्टाइल किया है। दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी मिलियन डॉलर फ्लॉन्ट करते दिखती हैं।
अपनी तस्वीरों के साथ कैप्शन में आलिया ने लिखा है, यहां कोई हार्ट ऑफ स्टोन नहीं है, सिर्फ एक प्यार से भरा दिल है।
देसी फिल्मों की बात करें तो आलिया को लोग जल्दी ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखेंगे। इस फिल्म में आलिया के साथ लीड एक्टर के रूप में रणवीर सिंह होंगे। फिल्म में वेटरन एक्टर्स धर्मेंद्र और जया बच्चन के साथ नीना गुप्ता भी महत्वपूर्ण किरदार में हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स