आलिया भट्ट बड़े पर्दे पर जितनी जबरदस्त एक्टिंग करती हैं रियल लाइफ में अपने फैशन चॉइस से भी उसी तरह लोगों का दिल जीत लेती हैं। एक्ट्रेस के स्टाइल फाइल में हर तरह के आउटफिट और लुक्स हैं। आलिया का पर्सनल स्टाइल भी कुछ ऐसा है कि वो रिस्क आउटफिट में भी काफी शालीन और सटल दिखती हैं। आलिया भट्ट का इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते ही ये नोटिस करना आसान है कि एक्ट्रेस को यलो कलर के आउटफिट पहनना पसंद है। एक्ट्रेस को कैजुअल आउटिंग के लिए यलो टॉप से लेकर फिल्म के प्रमोशन के यलो मिनी ड्रेस या पैंटसूट तक में देखा गया है।
अगर आप भी यलो कलर की फैन हैं तो आलिया के इन लुक्स को देखकर अपने वॉर्डरोब में तरह-तरह के यलो लुक ऐड कीजिए-
यलो पैंटसूट
अपनी फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन के लिए आलिया ने ब्लैक वी-नेक टॉप से साथ पेस्टल यलो कलर का पैंटसूट स्टाइल किया है। आलिया ता ब्लेजर डबल ब्रेस्टेड पैटर्न का है और इसके साथ फ्लेयर्ड पैंट्स हैं।
एक्ट्रेस का ये पेस्टल मोनोटोन लुक कॉपी करने वाला है। इस तरह के सिंगल कलर पैंट सूट को आप क्रॉप टॉप या ब्रा लेट के साथ स्टाइल करके आप इसे पार्टी से लेकर फॉर्मल ईवेंट तक स्टाइल कर सकती हैं।
यलो मिनी ड्रेस
फिल्म डार्लिंग्स के ट्रेलर लॉन्च के लिए आलिया ने ब्राइट यलो कलर का मिनी ड्रेस स्टाइल किया था। सिल्क से बने इस हॉल्टर नेक, की होल डीटेलिंग वाले वैलेंटीनो ब्रांड के मिनी ड्रेस में एक्ट्रेस का प्रेगनेंसी ग्लो देखने लायक था।
आलिया ने इस लुक को हॉट पिंक सैंडल से कंप्लीट किया था।
यलो बीच वेयर
बीच पर चिल करने के लिए भी आलिया भट्ट ने लाइट यलो कलर का फ्लोरल को-ऑर्ड स्टाइल किया था और एक्ट्रेस का ये लुक भी सीधे कॉपी करने वाला है।
यलो साड़ी
अपनी बीएफएफ अनुष्का रंजन की शादी के लिए आलिया ने लाइट पिंक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ यलो बनारसी साड़ी स्टाइल की थी।
यलो लहंगा
वेडिंग गेस्ट के रूप में आलिया भट्ट ने सब्यासाची के कलेक्शन से शाइनी लेमन यलो टोन ऑन टोन एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला लहंगा स्टाइल किया था। एक्ट्रेस की तरह ऐसा यलो लहंगा स्टाइल करके आप किसी भी वेडिंग में सबसे आकर्षक दिख सकती हैं।
यलो अनारकली
फिल्म के प्रमोशन के लिए आलिया ने यलो फुल स्लीव्स अनारकली स्टाइल किया था और एक्ट्रेस का ये लुक कभी भी कॉपी करने के लिए परफेक्ट है।