ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
aishwarya rai

हूर-परी नहीं, Cannes में लोगों को समोसा, आलू पराठा जैसी लगी ऐश्वर्या राय बच्चन, देखें Pics और Video

कान्स फिल्म फेस्टिवल की बात हो और ऐश्वर्या राय की बात न हो ऐसा अब तक तो नहीं हुआ है। पिछले कई सालों से कान्स में हर साल रड कारपेट पर अपने जलवे बिखेर चुकी ऐश्वर्या इस बार भी अपने लुक को लेकर चर्चाओं में हैं। हालांकि इस बार उनके कान्स अपीयरेंस को लेकर ज्यादा लोग थोड़ा हैरान हैं क्योंकि हर बार से अलग इस बार कान्स में ऐश्वर्या का लुक काफी बोल्ड और यूनिक है। ऐक्ट्रेस ने सोफी कुट्योर कलेक्शन से सिल्वर कलर का गाउन स्टाइल किया था जिसमें एक बहुत बड़ा सा, ध्यान आकर्षित करने वाला हूडी अटैच था और ड्रेस पर एक बड़ा सा ब्लैक बो भी लगाया गया था।

साभार- इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस का ये लुक सामने आते ही मीम बनाने वालों की इमेजिनेशन काम पर लग गई और सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों को एक्ट्रेस का ये लुक समझ में नहीं आया।

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या पर शुरू हुई मीम फेस्ट में कोई उन्हें समोसा तो कोई उन्हें अंडा पराठा, आलू पराठा से कंपेयर करते दिखा।ऐसे भी लोग हैं जिन्हें एक्ट्रेस को देखकर कोई मिल गया का जादू तो किसी को अप्सरा पेंसिल की याद  आ रही थी। इस तरह के तमाम मजेदार कमेंट्स एक्ट्रेस पर इस वक्त पढ़ने वाले हैं।

वैसे इस सिल्वर गाउन के पहले एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का शिमरी केप ड्रेस पहनी थी जिसमें एक्ट्रेस का एवरग्रीन एलीगेंस नजर आ रहा था।

ADVERTISEMENT
19 May 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT