ADVERTISEMENT
home / फैशन
aishwarya rai

ऐश्वर्या राय बच्चन ने स्टाइल किया गोल्डन वर्क वाला कुर्ता सेट, एक्ट्रेस ने सेट किया फेस्टिव फैशन गोल्स

ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के प्रमोशन में जुटी हैं। फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट के लिए ऐश्वर्या ने रेड कलर का एथनिक आउटफिट स्टाइल किया था जो कि त्योहारों के मौसम में फेस्टिव लुक तय कर रहे लोगों के लिए फेस्टिव फैशन गोल्स सेट करने वाला है। 

ऐश्वर्या ने रेड कलर का मिडी कुर्ता स्टाइल किया है और इसके साथ मैचिंग स्ट्रेट पैंट और सेम कलर का दुपट्टे से अपने आउटफिट को कंप्लीट किया है। मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए इस पूरे आउटफिट को गोल्डन एम्ब्रॉयडरी से गॉर्जियस और स्पेशल लुक दिया गया है। 

Aishwarya Rai In Red
साभार- इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या ने इस लुक के साथ हेवी ईयररिंग, गोल्डन नेकलेस, एक हाथ में गोल्डन कड़ा और रिंग्स से अपने लुक को प्योर ट्रेडिशनल लुक दिया है। उन्होंने ड्रेस को कॉम्प्लीमेंट करते हुए गोल्डन हील्स पहने थे।  

साभार- इंस्टाग्राम

मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपना लुक विंग्ड आई लाइनर, लाइट हाइलाइटर और मैट लिपस्टिक से कंप्लीट किया था। एक्ट्रेस ने अपने बाल को अपने सिग्नेचर स्लीक तरीके से खुला स्टाइल किया था। 

ADVERTISEMENT

एक्ट्रेस के रेड एथनिक लुक से लें इंस्पिरेशन

कुछ साल पहले ऐश्वर्या ने रेड कलर का हेवी एम्बेलिश्ड फ्लोर लेंथ अनारकली सूट भी पहना था। एक्ट्रेस का ये लुक भी किसी भी फेस्टिवल में रिक्रिएट किया जा सकता है। 

26 Sep 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT