अपनी beauty को लेकर ladies हमेशा conscious रहती हैं। आपकी इस चाहत को जानते हुए हम आपके लिए कुछ न कुछ नया लाते रहते हैं। कुछ ऐसे आसान तरीके जो आपकी Beauty को बनाए रखें और आप हमेशा दमकती रहें। तो महंगे product पर पैसे खर्च करने से पहले beauty secrets try कर के देखे जो आपके skin को और glowing और flawless बनाएगा।
1. मुलतानी मिट्टी का जादू
Pimples, Dull skin से परेशान हैं??? तो सबके लिए एक समाधान है, मुल्तानी मिट्टी। It doesn’t matter कि आपकी स्किन का टाइप क्या है, मुलतानी मिट्टी का जादू आपके skin पर हमेशा work करेगा। यह Fuller’s Earth के नाम से भी जानी जाती है। यकीन मानिए मुलतानी मिट्टी का pack आपकी skin को fresh look देगा साथ ही साथ यह natural cleanser, exfoliator और brightener का भी काम करता है। इसमें active elements मौजूद हैं जो आपकी skin की impurities, dirt ,oil, और sweat को तेज़ी से absorb कर आपकी skin को flawless, clean, soft दिखाता है। इसे use करने के लिए आप tomato juice, rose water, sandalwood, yogurt या पानी के साथ भी मिला के अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। (your choice ) हम guarantee से कह सकते हैं कि आप ज़रुर notice करेगी इसका effect….
2. इसमें है कुछ खास…. Haldi
शादी की रस्मों में haldi का function ऐसे ही नहीं होता, वैसे भी हमारे यहां हर रस्म के पीछे कोई न कोई कारण ज़रूर होता है। शादी में haldi का function इसलिए होता है ताकि आप अपने most important day पर gorgeous दिखें। हल्दी अपना जादू हमेशा बिखेरती है। तो अपने मन में हल्दी के जादू को लेकर कोई doubt न रखें ok! इसे इस्तेमाल करने के लिए बेसन के साथ या आप चाहें तो दूध या tomato juice के साथ भी use कर सकती हैं। हल्दी की खूबी यह है कि ये आपके acne,wrinkles,dullness और stretch marks को धीरे-धीरे कम करके गायब कर देती है।
3. गुलाबजल का effect
Girls अगर आपकी स्किन sensitive है तो परेशान होने की कोई बात नहीं। गुलाबजल आपकी त्वचा का ख्याल रखेगा साथ ही साथ आपकी skin को firm और ageing की problem से भी दूर रखेगा। आप गुलाबजल को toner और cleanser के तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
4. काम की है यह… cold cream
आप cold cream घर में नहीं बना सकतीं पर एक simple and affordable cold cream आपकी skin पर जादू चला देगी। यह एक आसान तरीका है अपनी skin को nourish करने का। आप यह सिर्फ सर्दी के ही महीनों में लगाए ऐसा कोई ज़रुरी नहीं। अपनी skin को हमेशा hydrated रखना अच्छा होता है। आप उसे रात के समय गुलाबजल की कुछ बूंदों के साथ मिक्स करके यूज़ कर सकती हैं।
5. लाज़वाब yogurt
दही खाने में जितनी delicious है उतनी ही आपकी skin के लिए फायदेमंद भी है। हर रोज़ एक bowl दही खाना आपके स्किन complexion को लाइट करता है। Amazing naa!!! यह आपके acne को reduce करने के साथ -साथ dead cells और fine lines को remove करती है।
6. Honey रे honey !!
हेल्थ और ब्यूटी दोनों को बनाए रखने में honey एक बेहतर Choice है। यह एक super moisturizing property है जो आपकी skin को soft look देता है और उसे healthy बनाता है। साथ ही आपको wrinkle free रखता है। Honey impurities को remove कर आपको smooth velvety skin देगा। कुल मिलाकर honey आपकी skin को forever young रखता है।
7. बेसन
क्या आप जानती हैं हर घर में use होने वाला बेसन आपकी skin पर wonder कर सकता है। इसे use करने के लिए दही के साथ mix कर paste बनाकर scrub की तरह use करें। बेसन आपके complexion में नया निखार लाएगा। क्या आपको पता है कि ये आपके चेहरे के unwanted hair को हटाता है। आप चाहें तो हाथ और पैर पर भी इसे यूज़ कर सकती हैं।
8. Tulsi और Neem
यह दोनों herbs आपके pimples और marks को दूर करने में काफी असरदार हैं। अगर आप acne की problem से परेशान हैं, तो आप किस चीज़ का wait कर रही है आज ही Tulsi और Neem का magic secret use करें। इसे use करने के लिए आप दूध और गुलाबजल के साथ mix कर सकती हैं।
images : shutterstock
यह story POPxo हिन्दी के लिए Shweta Sachdeva ने लिखि है।
यह भी पढ़ें: सोने से पहले: आपकी Beauty Sleep के लिए ज़रूरी हैं ये 7 काम
यह भी पढ़ें: Indian Skin के लिए बेस्ट हैं नानी के ये टिप्स!!