टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 4 की विनर रह चुकीं श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) आए दिन सुर्खियों में बनीं रहती हैं। टीवी सीरियल से ज्यादा तो वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब उनके एक्स हसबैंड राजा चौधरी (Raja Chaudhary) को लेकर एक ऐसी खबर आई है जो काफी इमोशनल है। जी हां, क्योंकि राजा चौधरी अपनी बेटी पलक से 13 साल बाद मुलाकात की है। राजा ने अपनी बेटी के साथ तस्वीरें भी शेयर की है और साथ बेहद भावुक कर देने वाली बातें भी लिखी हैं।
दरअसल, राजा चौधरी और श्वेता तिवारी ने साल 2007 में तलाक ले लिया था। इस शादी से उनकी 1 बेटी पलक तिवारी तब से अपने पिता से नहीं मिली थी। लेकिन अब 13 साल बाद पिता और बेटी की मुलाकात की तस्वीरें राजा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो अब जमकर वायरल हो रही हैं।
राजा इस मुलाकात के बाद काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने पलक के साथ मीटिंग की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, अब क्या कहूं …
वहीं हमें पता चला है कि राजा चौधरी ने एक इंटव्यू के दौरान अपनी बेटी और एक्स वाइफ श्वेता तिवारी के बारे में खुलकर बातें की हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं पलक से 13 साल बाद मिला. जब मैंने उसे पिछली बार देखा था तो वो छोटी सी बच्ची हुआ करती थी अब काफी बड़ी हो गई है। हम व्हाट्सएप मैसेजेस के जरिए जुड़े हुए थे। हर दिन मैं उसे गुड मॉर्निंग लिखकर भेजता था लेकिन हम कभी मिले नहीं।’
राजा चौधरी आगे ये भी कहते हैं, ‘हमारे बीच में कोई गिले-शिकवे नहीं थे और ना ही हमने बीते हुए कल की बात की। मैंने उसे दादा-दादी, चाचा-चाची के बारे में बताया तो वो बोली कि वो जल्द ही सबसे मिलने आएगी। हम दोनों के लिए ज़िंदगी का नया फ़ेज है लेकिन मैं अब भी उसके लिए केयरिंग पिता हूं।’
राजा चौधरी ने अपनी एक्स वाइफ श्वेता तिवारी के बारे में बताते हुआ कहा, ‘ उन्होंने बेटी को बहुत अच्छी परवरिश दी है। अब वो बड़ी हो गई है और अपने फैसले खुद ले सकती है. राजा ने कहा कि अगर बेटी चाहेगी तो वो उससे मिलते रहेंगे।’
आपको बता दें कि श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से तलाक लेने के बाद टीवी एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी लेकिन दोनों अलग हो गए। श्वेता का अभिनव से शादी के बाद एक बेटा रेयांश हुआ। श्वेता की पहली शादी की तरह दूसरी शादी में भी बहुत दिकक्तें आईं। अभिनव पर कई गंभीर आरोप लगाएं और यहां तक की पलक ने भी अपने सौतेले पिता को गंदी हरकतों का पर्दाफाश किया था।