Hindi

Winter Travelling Tips : सर्दियों में अगर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बातों का खासतौर पर रखें ध्यान

Archana Chaturvedi  |  Nov 28, 2022
Winter Travelling Tips in Hindi

सर्दी के मौसम में लोगों को वेकेशन पर जाना काफी पसंद होता है। क्योंकि इस मौसम में न तो होती है चिलचिलाती धूप और न ही बारिश। सर्दियों में सारा माहौल रोमांटिक होता है। इसलिए बच्चे-बूढ़ों से लेकर न्यूलीवेड्स कपल तक सर्दियों के मौसम में घूमने की प्लानिंग जरूर करते है। क्योंकि, दिवाली के बाद ठंड पड़ जाती है। इसीलिए दिवाली और क्रिसमस जैसी छुट्टियां दिसंबर में आती हैं। इसलिए ज्यादातर लोग सर्दियों में घूमने का प्लान जरूर बनाते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो विंटर वेकेशन के लिए जा रही हैं तो ये आपके लिए हमारे ये टिप्स काफी मददगार साबित हो सकते हैं।
ठंड के दिनों में चेहरे पर क्या लगाएं? | What to apply on face in cold days in hindi?

Winter Travelling Tips in Hindi | ट्रेवल टिप्स फॉर विंटर इन हिंदी 

अगर आप ठंड में ट्रेवल कर रहे हैं तो बीमार होने के काफी ज्यादा चांसेस होते हैं। क्योंकि इस दौरान सर्दी-जुकाम और स्किन एलर्जी हो जाती है। इसलिए काफी लोगों के लिए यात्रा ठंडी में सुखद नहीं हो पाती है। इसीलिए यहां हम आपको सर्दियों में ट्रेवल करने के कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप ठंड में भी आपकी यात्रा मंगलमय हो सकती है। तो आइए जानते हैं इनके बारे में – 

पहले से ही कर लें होटल की बुकिंग 

गर्मियों के मौसम में आप कहीं पर आराम से रूक सकते हैं। लेकिन ठंड के मौसम में होटल आदि की बुकिंग पहले से करा लेनी चाहिए। ऐसे में जिस जगह आप घूमने का प्लानिंग बना रहे हैं उस जगह पहुंचकर होटल तलाशने की गलती न करें। होटल बुक करते समय सभी सुविधाओं जैसे – गीजर, ब्लैंकेट आदि पर भी ध्यान ज़रूर दें।

अपने साथ मेडिकल किट जरूर रखें

यात्रा करते समय, आप कभी नहीं जानते कि आपके साथ कब कुछ हो जाए। इसलिए अपने बैग में हमेशा एक मेडिकल किट जरूर रखें। जिससे साथी यात्रियों को भी मदद मिलेगी। साथ ही ट्रेवलिंग के दौरान ट्रेकिंग, रनिंग करनी होती है। ऐसे में आपको चोट लग सकती है। उस समय यह कीट बहुत काम आती है। इसके साथ खांसी की दवाई, एंटीबायोटिक्स और फ्लू की दवा जरूर रखें क्योंकि अक्सर ज्यादा ठंड लगने से ऐसी दिक्कते हो सकती हैं।

सिर-कान ढ़कने के लिए स्कार्फ है जरूरी

सर्दियों में कभी भी सर्द हवाएं आपको परेशान कर सकती हैं। इसलिए जब भी यात्रा के लिए निकलें तो स्कार्फ और गर्म टोपियां साथ रखें। कान को ढंकने से आप ठंड लगने से भी बचे रहेंगे और घूमने का पूरा मजा ले सकेंगे।
विंटर केयर गाइड : इस तरह रखें अपनी त्वचा और बालों का खास ख्याल

गर्म कपड़े है जरूरी

यात्रा करते समय आरामदायक महसूस करने के लिए छोटे और हल्के कपड़े पहने जाते हैं। लेकिन, सर्दियों में ठंडी हवा परेशान कर सकती है। इसलिए जब आप टहलने जाएं तो अपने साथ गर्म शॉल, टोपी, स्वेटर जरूर कैरी करें। कान ढकने से सर्दी से बचाव होगा। इसीलिए गर्म कपड़े अपने साथ जरूर रखें।

जूते और मोज़े

सर्दियों में ट्रिप पर जाने से पहले अच्छी क्वालिटी के बूट्स खरीद लें। क्‍योंकि ठंडे पैर परेशानी का कारण बनते हैं। साथ ही पर्यटन स्थलों पर चलना भी ज्यादा ही पड़ता। इसलिए जरूरी है कि आपके पास अच्छे जूते हों ताकि पहाड़ी और बर्फीले इलाकों में फिसलने का डर न रहे। साथ बच्चों के लिए एक्सट्रा मोजे-जूते जरूर रखें।
#WinterFashion: सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए अपनी वॉडरोब में शामिल करें ये ट्रेंडी एक्सेसरीज़

बंद गाड़ी में करें सफर

यात्रा के दौरान एक जगह से दूसरी जगह घूमने के लिए जा रहे हैं तो शीशे बंद गाड़ी में ही सफ़र करें। कई बार खुली गाड़ी में सफ़र करने से सर्दियों में हवा लग जाती है और तबियत ख़राब भी हो सकती है।

कम सामान करे कैरी

सर्दियों की सैर पर निकलें हैं तो कई सारे बैग पैक करने की बजाय ऐसे बैग को लें, जिसमे ढेर सारे पॉकेट्स बने हैं। यात्रा पर जाते समय चार या पांच थैले के स्थान पर एक बड़ा थैला ले जाना ज्यादा सुविधाजनक होता है। उस एक बैग के साथ एक बैग या एक हैंडबैग लें। जिससे इसमें पानी, खाने का सामान रखा जा सकता है। क्योंकि सर्दियों में सास ज्यादा फूलती है और ज्यादा सामान कैरी करने से आप जल्दी थक जायेंगे।

इन बातों का भी रखें ध्यान

अपने पास एक गर्म पानी की बोतल या फिर चाय और कॉफी का मग रखना न भूलें क्योंकि इन चीजों की मदद से आपको ठंड से कुछ राहत मिलेगी। सनग्लासेस जरूर रखें क्योंकि बर्फ भी हानिकारक UV किरणों को दर्शाती है। इसी के साथ ही पानी भी पीते रहे। इससे शरीर डीहाइड्रेट नहीं होता है और आपको एनर्जी मिलती है। 

विंटर jacket खरीदने का कर रही हैं प्लान तो जानिए किस टाइप की जैकेट आपके लिए रहेगी बेस्ट

Read More From Hindi