अगर आप मॉनसून में कहीं घूमने की तैयारी कर रहें हैं तो सोचिए नहीं। क्योंकि गोवा से ज्यादा बेस्ट प्लेस आपको कहीं नहीं मिलेगा। अगर आपको सही मायने में प्रकृति की सुंदरता का लुफ्त उठाना है तो आप गोवा का ऑप्शन चुन सकते हैं। यहां आपको वो सबकुछ मिलेगा जिससे आपका रोम-रोम रोमांटिक हो उठेगा। बारिश के मौसम में सफर का अपना ही एक अलग मजा होता है। ऐसे में अगर आपका हमसफर साथ हो तो सोने पर सुहागा। मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के मुताबिक यहां आपको ऐसी 10 बातें बताने जा रही हूं जो आपको यकीन दिला देंगे कि गोवा मॉनसून के लिए एकदम परफेक्ट प्लेस है।
1 – चारों तरफ हरियाली ही हरियाली
गोवा यूं तो बहुत खूबसूरत हैं लेकिन मॉनसून के समय और भी ज्यादा खिल उठता है। बारिश में यहां की हरियाली देखने लायक होती है। आप जैसे ही गोवा में कदम रखेंगे ऐसा लगेगा कि आपकी आंखों पर पड़ा चश्मा हट गया है। वैसे भी यहां पॉल्यूशन नाम कोई चीज नहीं है, आप खुली हवा में सांस ले सकते हैं।
2 – सुहाना सफर और सेल्फ ड्राइविंग
गोवा में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए आपको रेंटल व्हीकल्स का इस्तेमाल कर सकते हो और रास्ता गूगल मैप बताएगा। यकीन मानिए गोवा में सेल्फ ड्राविंग का मजा ही कुछ और है और साथ ही जब मौसम हसीन हो फिर सफर तो सुहाना होगा ही होगा।
3 – ऑफ सीजन और डिस्काउंट
ऐसे तो गोवा का टूर महंगा है लेकिन अगर आप मॉनसून में यहां का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो ऑफ सीजन के कारण यहां वर्ल्ड क्लास के लग्जरी अकॉमडेशन भी आधे दाम पर मिलते हैं और साथ ही बहुत से पैकेज और डील्स भी।
4 – टैनिंग की तो टेंशन ही नहीं
समुद्र किनारे बसा होने के कारण गोवा में 12 महीने गर्म-सा मौसम रहता है। दिसंबर के महीने में भी यहां कई लोग गर्मी से बेहाल हो जाते हैं और टैंनिंग होती है सो अलग। लेकिन मॉनसून में न तो ऐसी धूप होती है और न ही टैनिंग। इसलिए इस टाइम यहां आप बिना सनस्क्रीन के भी गोवा घूम सकते हैं।
5 – नॉनवेज लवर्स की तो चांदी ही चांदी है
अगर आप नॉनवेजिटेरियन है तो यकीन मानिए आपको यहां से अच्छे ‘सी फूड्स’ कहीं और खाने को नहीं मिलेंगे। यहां पर नारियल के दूध और मसालों में पकी प्रॉन करी यकीन मानिए आपको बहुत पसंद आएगी।
6 – बीचेस, काजू और ड्रिक्स
गोवा में कई चीजें हैं जो आपको पसंद आएगी लेकिन आमतौर पर 3 चीजों के लिए गोवा कुछ ज्यादा ही फेमस है। पहला तो यहां के बीचेस। यहां 1 नहीं बल्कि लगभग 40 ऐसे खूबसूरत बीच हैं जहां आप समुद्र को करीब से देख सकते हो। दूसरा है काजू। गोवा के छिलके वाले काजू बहुत फेमस हैं एक बार खा के जरूर देखिएगा। और तीसरा है यहां की ड्रिंक्स जैसे – फैनी, किंग्स बीयर, डेस्मोंडजी, अरमाडा और उराक ।
7 – भीड़- भाड़ से दूर एक पीसफुल ट्रिप
ऑफ सीजन होने की वजह से यहां इन मॉनसून में काफी कम भीड़ होती है ऐसे में आप गोवा में खुलकर एंजॉय कर सकते हैं। कपल्स के लिए भी यह जगह एकदम सेफ है। यहां उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाता है। यहां ज्यादातर नाइट क्लब में सिर्फ कपल्स की ही एंट्री मान्य है।
8 – ‘दिल चाहता है’ वाली सेल्फी और चपोरा फोर्ट
आपको ‘दिल चाहता है’ फिल्म याद है और उसमें दिखाया चपोरा फोर्ट… कुछ याद आया। ये गोवा की बेस्टम बेस्ट लोकेशन में से एक है। वैसे तो गोवा में कई चीजें देखिने लायक हैं लेकिन ‘दिल चाहता है’ फिल्म में दिखाया गया चपोरा फोर्ट और साथ ही लोअर अगोड़ा फोर्ट वाकई जबरदस्त लोकेशन है। फोटोशूट के लिए भी यह जगह परफेक्ट है। यहां आपकी सेल्फी बिना किसी फिल्टर के भी जबरदस्त लगेगा।
9 – बारिश में भीगने का मजा
बचपन के बाद आखिरी बार कब हम बारिश में भीगें थे हमे याद भी नहीं होगा। लेकिन गोवा में मॉनसून के मौसम में आप उस समय को वापस ला सकते हैं। बारिश की फुहारों और ठंडी हवाओं में मस्त होकर यहां के बीच पर घूमना आपको अलग ही दुनिया में ले जाएगा।
10 – अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट की गारंटी
गोवा का हर अंदाज निराला है। यहां पर सभी के लिए कुछ न कुछ है ही। आप यहां बोर तो बिल्कुल नहीं हो सकते हैं। नाइट लाइफ का असली मजा यहां के लोग लेते हैं। यहां आपको ढेरो नाइट क्लब, कसीनो मिलेंगे। साथ आप यहां क्रूज से समंदर की सैर भी कर सकते हैं। गोवा में बीचेस के अलावा जो सबसे मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है, वो है दूधसागर फॉल। इसे आपने चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म में भी देखा होगा। यहां आप झरने और पहाड़ी वादियों का मजा भी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
1. टॉप 10 नेशनल और इंटरनेशनल मॉनसून डेस्टिनेशन – 2018
2. इस वीकेंड में करें इन खूबसूरत जगहों की सैर
3. हर किसी को एक बार जरूर देखनी चाहिए दुनिया की ये 10 हैरान कर देने वाली जगहें
सर्दियों में घूमने के लिए इंडिया की बेस्ट जगहें
Read More From Travel in India
Places to Visit in Ayodhya: राम जन्मभूमि के दर्शन के बाद अयोध्या की इन 5 जगहों पर भी जा सकते हैं
Archana Chaturvedi
भारत के ऐसे हिल स्टेशन्स जहां के लिए आप ले सकते हैं डायरेक्ट फ्लाइट और बचा सकते हैं अपना वक़्त
Megha Sharma
Diwali 2023 : वाराणसी से लेकर गोवा तक, वो 5 जगहें, जहां की दिवाली एक बार जरूर देखनी चाहिए
Megha Sharma