सीरियल “कसौटी ज़िंदगी की” हमेशा से ही दर्शकों का पसंदीदा सीरियल रहा है। फिर चाहे वो इसका पहला सीज़न हो या फिर दूसरा। दर्शक अनुराग- प्रेरणा के साथ कोमोलिका को भी अपना भरपूर प्यार देते हैं। इस बार हिना खान कोमोलिका के किरदार में दर्शकों के दिलों पर बिजलियां गिरा रही हैं। बात करें पहले सीज़न की तो दर्शक बतौर कोमोलिका अब तक उर्वशी ढोलकिया के ‘निका’ को भुला नहीं पाए हैं। तभी तो पिछले दिनों जब नई और पुरानी दोनों कोमोलिका एकसाथ नज़र आईं, तो उर्वशी का ग्लैमरस लुक हिना खान पर भारी पड़ गया। कहना गलत नहीं होगा कि आज भी पुरानी कोमोलिका यानि उर्वशी ढोलकिया नई कोमोलिका यानि हिना खान से कहीं ज्यादा ग्लैमरस हैं।
फैंस को मिला कोमोलिका का डबल डोज़
दरअसल, सीरियल “कसौटी ज़िंदगी की” के दर्शकों और कोमोलिका के फैंस के लिए तब डबल ट्रीट हो गई, जब एक ही जगह पर उन्हें नई और पुरानी कोमोलिका का स्वैग एक साथ देखने को मिला। हाल ही में हिना खान एक ईवेंट पर पहुंची थी, जहां उनकी मुलाकात उर्वशी ढोलकिया के साथ हुई। बाद में दोनों ने मिलकर ईवेंट का खूब लुत्फ उठाया। इस दौरान हिना और उर्वशी की बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग नज़र आई। इतना ही नहीं दोनों ने एक साथ कई तस्वीरें भी क्लिक करवाईं, जो दोनों ने अपने- अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं। आप भी देखें दोनों की ये तस्वीरें…
उर्वशी ढोलकिया ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, “जब वी मेट, तुमसे मिलकर बहुत अच्छा लगा”।
ग्लैमर में उर्वशी से मात खा गईं हिना
सीरियल “कसौटी ज़िंदगी की” के पहले सीज़न को खत्म हुए भले ही 11 साल बीत चुके हों, लेकिन ग्लैमर के मामले में पुरानी कोमोलिका उर्वशी ढोलकिया नई कोमोलिका यानि हिना खान पर भारी पड़ती नज़र आईं। इस ईवेंट में उर्वशी गोल्डन ड्रेस पहन कर आई थीं, जिसमें वो काफी हॉट एंड सेक्सी लग रही थीं। वहीं हिना खान ने ब्लैक एंड यलो पैंट- सूट पहना हुआ था। आपको बता दें कि दोनों की उम्र में काफी अंतर है। इसके बावजूद उर्वशी किसी भी मामले में हिना से कम नहीं नज़र आ रही थीं।
“नच बलिए” में दिखेगी हिना और रॉकी की जोड़ी
जल्द ही ‘नच बलिए’ का नया सीज़न दर्शकों के सामने आने वाला है। खबरें हैं कि शो के मेकर्स ने हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल को शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया है। अगर ऐसा हुआ तो हिना खान पहली बार अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ डांस का तड़का लगाती हुई नज़र आएंगी। खबरें तो ये भी हैं कि हिना खान को बॉलीवुड से कई बड़े ऑफर मिलने लगे हैं, जिस वजह से जल्द ही वो सीरियल “कसौटी ज़िंदगी की” को अलविदा भी कहने वाली हैं। अब हिना ये सीरियल किस वजह से छोड़ रही हैं, ये तो वही जानें। दर्शक तो बस उन्हें पर्दे पर देखकर ही खुश हो जाते हैं।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें-
“कसौटी…2” में कोमोलिका अपनी बिंदियों से नहीं बल्कि इन सेक्सी चोलियों से गिराएगी बिजलियां
कसौटी ज़िन्दगी की 2 : कोमोलिका के बाद अब है मिस्टर बजाज का इंतज़ार, ये एक्टर निभाएंगे किरदार
“कसौटी ज़िंदगी की” फेम श्वेता तिवारी ने कटा दिए अपने लंबे खूबसूरत बाल, वायरल हुईं तस्वीरें
कसौटी ज़िन्दगी की 2: हिना खान नहीं अब ये एक्ट्रेस लेगी सीरियल में कोमोलिका की जगह
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma