ऑयल क्लींजिंग क्या है?
कैसे करें ऑयल क्लींजिंग?
इस तकनीक से चेहरे को साफ क्लींज करना बहुत ही आसान है। इन स्टेप्स को फॉलो करने से आपकी त्वचा को काफी लाभ होगा। सबसे पहले अपने चेहरे पर एक गर्म गीला तौलिया कम से कम 20 सेकंड के लिए रखें। इसकी स्टीम आपके चेहरे के पोर्स को ओपन करेगी। इसके बाद अपनी स्किन टाइप के अनुसार थोड़ा सा ऑयल लें और इससे अपने चेहरे पर मसाज करें। अब अपने चेहरे से तेल को हटाने के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल करें और बस हो गया।
ऑयल क्लींजिंग के फायदे
ऑयल क्लींजिंग में नैचुरल ऑयल होते हैं और इस वजह से इससे आपकी त्वचा को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है। ये ऑयल आपकी त्वचा पर काफी जेंटल होते हैं और आमतौर पर इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। साथ ही कई तेलों में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होते हैं।
त्वचा के ऑयल प्रोडक्शन को करे बैलेंस
जब आप नियमित रूप से अपने चेहरे को तेल से क्लींज करती हैं आपके चेहरे की सारी धूल-मिट्टी निकल जाती है और पोर्स भी खुल जाते हैं। प्राकृतिक तेल आपके चेहरे पर होने वाले सीबम प्रोडक्शन को भी कम करता है।
त्वचा को रखें हाइड्रेटेड
कई नेचुरल तेलों में फैटी एसिड होते हैं, जो आपकी त्वचा में मॉइश्चर को लॉक करते हैं और अधिक समय तक त्वचा को हाइड्रेट करते हैं। यदि आपकी स्किन ड्राई है तो ये तकनीक आपके लिए बहुत ही कमाल की है। इससे आपका चेहरा अधिक समय तक मॉइश्चराइज रहेगा।
मुंहासों को होने से रोके
ऑयल क्लींजिंग तकनीक की मदद से आपकी त्वचा की धूल-मिट्टी, बैक्टीरिया और डेड स्किन आदि सब निकल जाते हैं। साथ ही नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर अधिक मुंहासे नहीं होते हैं।
त्वचा के लिए सबसे अच्छे तेल
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi