ज़िंदगी में सुख-शांति होना बहुत ज़रूरी है। हालांकि, कभी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल वजहों से लाइफ में स्ट्रेस हो जाना भी बेहद आम बात है। किसी भी तरह के स्ट्रेस का सीधा असर घर की सुख-शांति पर ज़रूर पड़ता है। एक सफल-सुखी और प्रगतिशील जीवन के लिए सकारात्मक विचार, व्यवहार और आचार का होना बेहद आवश्यक है, फिर भी जाने-अनजाने में हम ऐसे कई काम कर बैठते हैं, जिनसे हमारे जीवन में नेगेटिविटी (नकारात्मकता) को आमंत्रण मिलता है और हम उससे घिर जाते हैं। वास्तु कंसल्टेंट और ज्योतिषी आचार्य मनोज श्रीवास्तव से जानिए, ज़िंदगी से नेगेटिविटी को हटाकर पॉजिटिविटी लाने के कुछ सरल उपाय।
विचारों से बनती ज़िंदगी की दिशा
कोरोना में नेगेटिविटी
पॉजिटिविटी के लिए वास्तु टिप्स
2. घर के अन्दर की साज-सज्जा और हवा भी हम पर वैसा ही प्रभाव डालती है, जैसे हमारे शरीर में मौजूद रक्त-कोशिकाओं में व्याप्त उर्जा। जिस तरह से शरीर में मौजूद विजातीय द्रव्य या टॉक्सिंस हमारी ऊर्जा को दूषित करते हैं, उसी तरह से घर में व्याप्त अव्यस्वथा घर की प्राण ऊर्जा को दूषित कर देती है। इसलिए घर में रखी हर चीज़ को व्यवस्थित तरीके से रखना घर की ऊर्जा को सकारात्मक रखने में सर्वाधिक योगदान देता है। घर में हवा का अबाध आवागमन, उपयुक्त रौशनी और वातावरण में व्याप्त खुशबू घर में प्राण ऊर्जा की उपस्थिति का संकेत देता है।
3. आपके बेडरूम और बेड की गुणवत्ता भी आपके घर की ऊर्जा को कंट्रोल करती है। कई लोग अपने पलंग के नीचे बने बॉक्स में सामान रखते हैं। यह आमतौर पर वही सामान होता है, जो कई वर्षों तक उपयोग में नहीं आता है और नकारात्मक ऊर्जा का संग्रह कर रहा होता है। पलंग के नीचे हवा के आने-जाने का पर्याप्त स्थान होना आवश्यक है। घर में रखे पुराने टेडी बियर और गुड़िया जैसे खिलौनों में समय के साथ धूल तो जमती ही है, इनमें नेगेटिव एनर्जी भी जमा हो जाती है। घर की पुरानी घड़ियां, वाद्य यंत्र, मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को घर के बाहर रखना चाहिए या फिर उन्हें कबाड़ी को दे देना ज्यादा उपयुक्त होता है। पुरानी चीजें घर की ऊर्जा को दूषित करती हैं। कई घरों में पलंग के नीचे जूते-चप्पल रखे जाते हैं, उससे भी घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है।
4. घर के दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पश्चिम में किचन का होना घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है। खाना बनाते समय अगर घर की लक्ष्मी पूर्व की ओर अपना मुंह कर के खाना बनाए तो घर की सकारात्मक ऊर्जा उस भोजन के माध्यम से शरीर में समाहित हो जाती है।
नेगेटिविटी को कम करने के उपाय
Read More From DIY लाइफ हैक्स
बोरियत दूर करने के लिए ट्राई करें ये 25 तरीके, टाइम भी पास हो जायेगा और कुछ काम भी
Archana Chaturvedi
इन कमाल के Kitchen Hacks की मदद से बरसात के मौसम में चीनी और नमक को रखें मॉइश्चर फ्री
Archana Chaturvedi
Smartphone Overheating : अपने मोबाइल को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए इन Tips को करें फॉलो
Archana Chaturvedi