लाइफस्टाइल

बोरियत दूर करने के लिए ट्राई करें ये 25 तरीके, टाइम भी पास हो जायेगा और कुछ काम भी

Archana Chaturvedi  |  Sep 28, 2023
bor ho jaye to kya kare

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने व्यस्त हैं या आपके पास पेडिंग वर्क की लिस्ट कितनी लंबी है, फिर भी कई बार ऐसा समय आएगा जब बोरियत न चाहकर भी हो ही जाती है। हम अपनी दोहराई जाने वाली लाइफस्टाइल से परेशान हो जाते हैं, समय काटने के लिए वही एक ही तरह के काम या शौक करते-करते थक जाते हैं और कई बार हमें समझ नहीं आता कि हमें अपने साथ क्या करना चाहिए। कभी-कभी इतनी ज्यादा बोरियत होने लगती है कि बिस्तर पर बैठना और मोबाइल चलाना भी अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में ये फैसला ले पाना बेहद मुश्किल लगता है कि आखिर ऐसा क्या किया जाये जिससे बोरियत दूर हो जाये। अगर आप भी कुछ ऐसा ही फील कर रहे हैं तो अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव कर सकते हैं, नई-नई चीजे ट्राई कर सकते हैं। 

बोरियत दूर करने के तरीके | Things To Do When You are Bored in hindi

बोरियत से बचने के लिए आपको अपने हर दिन को एक प्लेटफॉर्म की तरह यूज करना चाहिए ताकि नई चीजें इंजेक्ट करके आप अपनी लाइफ को ज्यादा एडवेंचरस और एनर्जी से भर सकें। यहां हम आपको को कुछ ऐसे ही बोरियत दूर करने बेहतरीन तरीके (bor ho jaye to kya kare) बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने उबाऊ समय में ख़ुद को प्रोडक्टिव बनाने के लिए ट्राई कर सकते हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में –

1. पार्लर जाएं और खुद को पैम्पर कर अपनी बोरियत मिटाएं। वैसे मैनी, पैडी या फिर अच्छा हेयर स्पा कराना अच्छा ऑप्शन है।

2. पॉडकास्ट सुनें और लंबी ड्राइव पर जाएं।

3. एक दिन के लिए किसी बढ़िया रिजॉर्ट या होटल में रूम बुक करें और पूल का आनंद लें।

4. नया हेयरकट ट्राई करें, इससे लुक भी चेंज होगा और मूड भी।

5. ठंडे पानी का शॉवर लें और अपने मूड को रिलैक्स करें।

6. वैसे पार्टनर के साथ फोरप्ले का आईडिया भी बुरा नहीं है।

7. अपना मनपसंद सॉन्ग प्ले करें और जमकर डांस करें।

8. आप चाहें तो अच्छे से तैयार होकर, मेकअप-शेकअप कर ट्रेंडिंग इंस्टा रील भी बना सकते है।

9.बोरियत मिटाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है किसी को फोन करना। फ्रेंड के साथ गॉसिप करें फिर देखिए पता भी नहीं चलेगा कि आपको बोरियत भी हो रही थी।

10. ईयरफोन लगाएं और अपनी फेवरिट प्लेलिस्ट प्ले करें और निकल जाएं कहीं लंबी वॉक पर।

11. बोर हो रहे हैं तो घर की साफ-सफाई ही शुरू करे दें। एक पंत दो काम हो जायेंगे।

12. आप चाहें तो शॉपिंग के लिए भी जा सकते हैं। हम यहां आपको मॉल का नहीं बल्कि लोकल मार्कट का सुझाव देंगे।

13. अगर वीकेंड हैं तो आप अपनी बोरियत मिटाने के लिए अकेले ही Zoo या फिर बर्ड सेंचुरी जा सकते हैं।

14. बोरियत भगाने के लिए आप नई भाषा सीख सकते हैं, मजा भी आयेगा और नई स्किल भी ऐड हो जायेगी।

15. किसी आइसक्रीम की शॉप पर जाएं और उनकी बेस्टसेलर आइसक्रीम का स्वाद लें।

16. आप अपना कोई पसंदीदा स्पोर्ट्स खेल सकते हैं।

17. आप घर पर कुछ DIY Things ट्राई कर सकते हैं। फिर चाहे वो कोई डिश हो या फिर ब्यूटी थेरेपी।

18. नर्सरी जाएं और नये-नये प्यारे से प्लांट्स लेकर आएं और उनसे होम डेकोर करें।

19. अगर आपको लिखने-पढ़ने का शौक है तो कोई कविता या फिर सॉन्ग के लिरिक्स लिखें और उसकी धुन बनाने का ट्राई करें।

20. वहीं अगर आपको पेटिंग करने का शौक है तो फिर क्या कहने हैं! उठाइए ब्रश और पेंट और कर दीजिए किसी भी बेकार पड़ी चीज का मेकओवर।

21. मेकअप ट्यूटोरियल देखें और उस टेक्नीक की प्रैक्टिस करें। इससे आपकी बोरियत तो दूर होगी ही साथ में आपको कुछ नया सीखने का भी मौका मिलेगा।

22. अपने घर में मौजूद सभी ब्यूटी और वेलनेस प्रोडक्ट्स की एक्सपाइरी डेट चेक और इसे अच्छे से ऑर्गेनाइज करके रखें।

23. अपकमिंग वीकेड और हॉलिडे के लिए टूर प्लान करें और बेस्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन और होटल की लिस्टिंग करें।

24. अपने कंप्यूटर, फ़ोन या गेमिंग कंसोल पर वीडियो गेम खेलें। हम सजेस्ट करेंगे कि आप अपने बचपन वाला कोई पुराना वीडियो गेम खेलें।

25. चैरिटी के लिए अपने किचन, स्टडी और वॉडरोब से वो सामान निकालें जिनका उपयोग आप बहुत कम या न के बराबर करती हैं।

Read More From लाइफस्टाइल