एंटरटेनमेंट जगत में इन दिनों खुशखबरी सुनाने का दौर चल पड़ा है। जहां शादी की खबरों पर अब थोड़ा विराम लगा है, वहीं नए मेहमानों के आने की गूंज सुनाई देने लगी है। सुरवीन चावला (Surveen Chawla) के बाद अब टीवी एक्ट्रेस नवीना बोले (Navina Bole) ने भी अपनी प्रेगनेंसी (pregnancy) की खबर को कंफर्म कर दिया है। उन्होंने बेहद खूबसूरत अंदाज़ में अपनी प्रेगनेंसी की खबर सुनाई है।
नवीना हैं असली इश्कबाज
स्टार प्लस के चर्चित व हिट टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ (Ishqbaaz) फेम नवीना बोले मां बनने वाली हैं। उनके पति करण जीत ने उनके लिए एक खास सरप्राइज़ पॉपअप पार्टी (popup party) का आयोजन किया था, जिसकी तस्वीरें नवीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इस पार्टी में नवीना बोले के करीबी दोस्तों के साथ ही रिश्तेदार भी शामिल हुए थे। नवीना बोले ने मार्च 2017 में अपने बॉयफ्रेंड करण जीत से मराठी और पंजाबी रीति- रिवाजों के साथ शादी की थी।
अपनी दूसरी एनिवर्सरी के मौके पर इन दोनों ने घर में नए मेहमान के आने की खुशखबरी अपने फैन्स के साथ शेयर की। टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ में नवीना बोले टिया कपूर के नेगेटिव रोल में नज़र आ रही थीं।
बेबी बंप के साथ जंचा अंदाज़
पार्टी की इन तस्वीरों में नवीना बोले बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं और उनके चेहरे पर पॉज़िटिविटी और मैटर्नल ग्लो (maternal glow) भी साफ तौर पर नज़र आ रहा है। इस पार्टी में नवीना ने पिंक कलर का बेहद स्टाइलिश आउटफिट पहना था।
इस गाउन में वे खुशी से अपना बेबी बंप (baby bump) फ्लॉन्ट कर रही हैं। फोटो शेयर करते हुए नवीना ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस साइज़ की होकर भी कभी इतना खुश और खूबसूरत महसूस करूंगी। मगर शायद मातृत्व ऐसा ही जादू कर देता है। बाकी हर चीज़ सेकेंडरी हो जाती है।’
अपनी इस पॉपअप पार्टी को उन्होंने अपने सबसे अच्छे दिनों में से एक बताते हुए पति व अन्य लोगों को धन्यवाद कहा।
नवीना बोले इश्कबाज के अलावा तारक मेहता का उल्टा चश्मा, जीनी और जूजू, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा और मिले जब हम तुम जैसे टीवी सीरियल्स में भी नज़र आ चुकी हैं। फिलहाल वे काम से ब्रेक लेकर अपना प्रेगनेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं।
ये भी पढ़ें :
प्रेगनेंसी फैशन- नेहा धूपिया का हर लुक है हिट
क्या ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द सुनाने वाली हैं खुशखबरी
दिव्यांका त्रिपाठी दहिया के घर में आया नया मेहमान
ये है मोहब्बतें के इस स्टार के घर में आने वाला है नन्हा मेहमान
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के घर में हुई एक्स्ट्रा चोपड़ा जोनस की एंट्री