Family

60 + Nanad Bhabhi Quotes in Hindi – ननद भाभी के प्यारे से रिश्ते में प्यार बढ़ाने के लिए पढ़ें ननद भाभी कोट्स

Supriya Srivastava  |  Jul 20, 2022
Nanad Bhabhi Quotes in Hindi

ननद भाभी का रिश्ता बेहद अनमोल होता है। वो एक दूसरे की सिर्फ रिश्तेदार नहीं बल्कि सहेली भी होती हैं। वैसे तो समाज में और हमारे हिंदी टीवी सीरियल्स में ननद की छवि बेहद बुरी बनी हुई है। वो सिर्फ भाभी से जलती हुई और उसे परेशान करती हुई नज़र आती है। मगर आज के समय में ननद और भाभी का रिश्ता काफी बदल चुका है। अब वे एक दुसरे से जलती नहीं बल्कि सहेलियां बनकर एक दूसरे की हर संभव मदद करती हैं। अगर आपका भी अपनी भाभी या ननद से ऐसा ही प्यार भरा रिश्ता है तो हम यहां आपके लिए bhabhi nanad quotes लेकर आये हैं। 

Nanad Bhabhi Love Quotes in Hindi – ननद भाभी कोट्स

ननद यानि सिस्टर इन लॉ अगर छोटी होती है तो भाभी की दुलारी होती है। मां के बाद अगर घर की बेटी अपनी इक्षाएं किसी के सामने रख पाती है तो वो उसकी प्यारी भाभी ही होती है। भाभी अपनी ननद के हर सीक्रेट को अपना बना कर रखती है। इतना ही नहीं अगर ननद गलत राह पर चलती है तो उसे सही रास्ता भी दिखाती है। पराये घर से ससुराल आयी हुई भाभी को अगर ननद अच्छी मिल जाये तो नए घर में उसका रहना अपने आप आसान हो जाता है। पढ़िए Nanad bhabhi quotes in hindi सिस्टर इन लॉ कोट्स इन हिंदी।

1- भाभी जब से आपका आगमन हमारे इस घर में हुआ है, कसम से तब से हमारा घर खुशियों से भर गया है।

2- ननद भाभी का रिश्ता दोस्ती की बुनियाद पर खड़ा होता है, न निभे तो कड़वाहट और निभ जाए, तो हर ईमान से बड़ा होता है।

3- मेरी प्यारी भाभी मुझे आपसे बस यही कहना है जब से आप अपने माईके गयी हो तब से हमारा घर सूना-सूना रहने लगा हैं।

4- भाभी आप मेरी ही नहीं पूरे घर की हैं जान,

दुआ है मेरी रब से पूरे हों आपके हर अरमान।

5- दुनिया के रीति-रिवाजों का अलग ही कायदा है,

ननद भाभी साथ रहे इसी बात में ही फायदा है।

6- हम सबके पास एक ऐसी ननद जरुर होती हैं जिसके साथ

बातों में लग कर हम अपना #घर का काम करना भूल जाते हैं!!!

7- हर ननद को एक प्यारी भाभी का ‘इंतजार’ रहता है

क्योंकि भाभी के दिल में भैया के लिए प्यार रहता है.

8- जब मां नाराज हो, तो भाभी को ”पटाना”,

बस पड़ेगा अपनी नाराजगी को हटाना।

9- ननद भाभी को एक-दूसरे की जिंदगी को नियंत्रित करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. इससे दोनों के रिश्ते कभी नहीं बिगड़ेंगे।

10- ननद भाभी का रिश्ता बहनो जैसा होता है, अगर किसी एक को चोट लगती हैं तो दर्द दोनों को होता है।

11- उस घर के आँगन में हमेशा खुशियों का बसेरा होता है, जिनके यहां ननंद भाभी का रिश्ता सबसे मजबूत होता हैं।

12- ननद भाभी का रिश्ता दोस्ती की बुनियाद पर खड़ा होता है,

न निभे तो कड़वाहट और निभ जाए, तो हर ईमान से बड़ा होता है।

13- ननद भाभी का रिश्ता उम्र भर निभाना पड़ता है,

छोटी-छोटी बातों को भूल जाना पड़ता है।

14- अच्छी “ननद” सबको चाहिए पर #बनना नहीं चाहती

यह हकीकत हैं दुनिया की और यही रीत हैं चलती आती!

15- मेरी प्यारी भाभी मुझे आपसे बस यही कहना है जब से आप अपने मायके गयी हो तब से हमारा घर सूना-सूना रहने लगा हैं।

16- बड़ी खुबसूरत हैं आप अच्छी लगाती हैं आपकी

हर मुस्कान बढ़िया आनन्ददायक होती हैं आपकी

बातें चुटकियों में आसान कर देती हैं मेरा हर काम!!!

17- अगर चाहती हो ननद भाभी के रिश्ते को अच्छे से निभाना,

तो कभी घर और परिवार पर एकाधिकार मत जताना।

18- जब घर ले आना तुम प्यारी भाभी, सौंप देना उसको जिम्मेदारी की चाबी, करना पड़ता है बहुत त्याग, आसान नहीं यह ज्ञान किताबी।

19- ननद भाभी के रिश्ते में एक खास बात होती है, दोनों के बीच होती बहुत खास आपसदारी है।

20- रब से मेरी बस एक ही दुआ है, मेरी प्यारी ननद की जिंदगी में हमेशा आती रहे खुशियों की हवाएं।

21- हंसी-मजाक से भरा होता है ननद भाभी का रिश्ता, अच्छे-बुरे दौर में साथ खड़े रहना सिखाता है यह रिश्ता, एक-दूसरे की गलतियों को कर देना माफ, सुखी परिवार की नींव रख देता है यह रिश्ता।

22- बेटी बहू में कोई भेद नहीं होता, ननद-भाभी का रिश्ता समझाता है

बदलता वक्त रिश्तों के लिए नये मापदण्ड तय कर जाता है.

23- उस घर के आँगन में हमेशा खुशियों का बसेरा होता है, 

जिनके यहां ननंद भाभी का रिश्ता सबसे मजबूत होता हैं।

24- न ननद, न भाभी के लिए अच्छा होता है रिश्ते में तनाव का घुलना,

मेरी मानो, तो एक-दूसरे की शिकायत किसी और से न करना।

25- ननद के प्रेम से ही भाभी का रचता संसार है,

सासू मां भी अक्सर बहू में ढूंढती बेटी का प्यार है।

26- ननदें होती हैं प्यारी, बनती हैं भाभी की सहेली,

साथ मिलकर दोनों घर में लाती हैं खुशहाली।

27- ननद भाभी का रिश्ता उम्र भर निभाना पड़ता है, छोटी-छोटी बातों को भूल जाना पड़ता है।

28- जब बटवारे की बात आती है तब हमेशा ननद भाभी के रिश्तो में आती खट्टास है।

29- उस घर के मसले कभी भी कम नहीं होते, जिस घर में ननद भाभी के रिश्ते अच्छी तरह से नहीं टिकते।

30- जब ”ननद” और भाभी एक पक्की सहेली बन जाती है, 

तब अपने हर दुःख दर्द को वो आपस में जरूर बाटती है।

31- किस्मत तो मेरी भी बहुत खास है, क्योंकि आप जैसी प्यारी भाभी जो मेरे पास है।

32- अच्छाई-बुराई साथ चले, तो रिश्ता अच्छे से नहीं निभता, ननद-भाभी सहेली बन जाएं, तो उनके आगे कोई नहीं टिकता।

33- एक ऐसी ननद जो जिंदगी में हर मोड़ हर उतर चढाव

पर  आपका साथ दे बड़े किस्मत वालों को मिलती हैं!

34- भाभी और ननद के बीच कभी भी टकराव नहीं आएगा, अगर दोनों के दिलो में पेसो को लेकर ख्याल नहीं आएगा।

35- अगर प्यार और अपनापन बना रहता हैं तो ननद भाभी का रिश्ता जहर घोलने से भी नहीं टूटता है।

36- माना कि ननद-भाभी में कभी-कभी नोक-झोंक हो जाती है

लेकिन मुश्किलों में दोनों एक-दूसरे के काम जरुर आती हैं।

37- हर ननद को एक प्यारी भाभी का इंतजार रहता है

क्योंकि भाभी के दिल में भैया के लिए प्यार रहता है।

38- बेटी बहू में कोई भेद नहीं होता, ननद-भाभी का रिश्ता समझाता है

बदलता वक्त रिश्तों के लिए नये मापदण्ड तय कर जाता है।

39- जिस घर में ननद और भाभी दोनों को सम्मान मिलता है उस घर में दुखो के बादल कम गरजते है।

40- ननद बड़ी हो, तो भुला देती है हर बात को, छोटी हो, तो छिपा लेती है हर बात को, हाथ बढ़ा कर लेनी चाहिए दोस्ती, फिर ननद भाभी मिलकर संभालेंगी हर बात को।

Bhabhi ke Liye Shayari – भाभी के लिए शायरी

भाभी से अच्छा दोस्त ननद का और कोई नहीं हो सकता। पैसे डिमांड करने हो या फिर भाभी की कोई ड्रेस पसंद आ जाये एक ननद कभी उसमें नहीं हिचकती। सिर्फ आम लोगों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी ऐसी कई ननद भाभी हैं, जिनकी खूब पटरी खाती है। फिर चाहे करीना कपूर-सोहा अली खान हों या फिर ऐश्वर्या राय-श्वेता बच्चन सभी आपस में एक दूसरे से बहुत प्यार करती हैं। अगर आप भी अपनी भाभी से करती हैं प्यार तो भेजिए उन्हें bhabhi ke liye shayari. 

1- रिश्तों में ननद का मान सबसे ऊंचा है,

घर की हर डाली को उसने प्यार से सींचा है,

जब भाभी बनकर आई घर का फूल,

सब कुछ उसे सौंप अपना हाथ खींचा है।

2- तुमने सुधार दिए इस घर के गृह भी और राशि भी, 

तुम इस घर के लिए एक दुआ भी हो और हमारे लिए भाभी भी।

3- जब भाभी आई छोड़कर अपना मायका,

घर का हर फूल दिया महका,

ननद रूपी डाली भी डोलने लगी,

पूरा परिवार झूम-झूम के चहका।

4- मेरी भाभी रखती मेरा ध्यान हमेशा करती ना आराम

तक व्यंजन मुझको रोज परोसे सुबह से लेकर शाम तक।।

5- कभी-कभी वो थोडा सा गुस्सा भी हो जाती हैं

पल भर में ही गुस्सा भुलाकर बच्चों सा मुस्कुराती हैं।।

6- भाभी ने मायके में इतना भार न उठाया,

जितना मायके में जाकर सीखा और सिखाया,

ननद अगर बटवा दे भाभी के काम में हाथ,

फिर दोनों मिलकर कहेंगी हमने साथ निभाया।

7- भाभी ने अपने हाथों से बनाकर खाना है खिलाया,

दिन की कड़ी धूप में पापड़ भी है सुखाया,

चाची, पति, सास, ननद और लोगों के ताने,

कुछ भी तुम्हें चुभने न पाया।

8- नद-भाभी में न हो कभी तनाव,

आगे हमेशा बढ़ती रहे इनकी_नाव,

घर की खुशियों में हो इनका अलाव,

फिर कैसे होगा इनका #अलगाव।

9- मुस्कान आपकी कोई चुरा ना पाए,

कोई ग़म आपको कभी रुला ना पाये,

खुशियों के फूल खिले जीवन में ऐसे कि

कोई आंधी-तूफ़ान भी उन्हें हिला ना पाये।।

10- ननद भाभी को एक-दूसरे की जिंदगी को 

नियंत्रित करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए

इससे दोनों के रिश्ते कभी नहीं बिगड़ेंगे।

11- भाभी अपने ममत्व से पूरे आंगन को महकाती है,

दर्द सहकर भी उफ न कह पाती है,

ननद, देवर से रखती है एक ही उम्मीद,

प्यार दो बस इतना जब उसे मायके की याद आती है।

12- भाई लोग बहनों पर हुक्म चलाते हैं,

तब बहना भी अपना बदला भाभी से लेती है,

फिर दुनिया इल्जाम ननदों पर लगाती हैं,

और सारी तारीफें भाभी ही ले जाती हैं।

13- भाभी और ”ननद” का रिश्ता होता है कुछ ऐसा,

जो एक-दूजे को जान न पाए,

एक-दूजे से कुछ कह भी न पाए,

और दोनों चुप रह भी न पाए।

14- पूरी ज़िन्दगी में एक जीवनसाथी ढूंढ़ना बहुत मुश्किल होता है, 

लेकिन जब मैं आपको भाभी से बहस में हारते हुए देखता हूँ 

तो मुझे लगता है कि आपको परफेक्ट जीवनसाथी 

और मुझे परफेक्ट भाभी मिली है।

15- ननद, देवर को भाभी देती हैं नेग,

दोनों में भाभी मिलन की उमड़ी वेग,

भइया भी मन ही मन मुस्काए,

और सोचा पहली सालगिरह पर कटेगा केक।

16- ननद और भाभी का रिश्ता प्यार का,

एक-दूजे के एहसास का,

गलतफहमियों से परे सुख-दुख के दोनों साथी,

नहीं याद आता अब घर माई का।

17- बड़ी खुबसूरत हैं आप अच्छी लगाती हैं आपकी

हर मुस्कान बढ़िया आनन्ददायक होती हैं आपकी

बातें चुटकियों में आसान कर देती हैं मेरा हर काम!!!

18- ननद और भाभी एक रिश्ता प्यार का एक दूजे

के अहसास का दुःख सुख का साथी गलतफहमियों

से परे इस रिश्ते को प्यार से प्यारा बहुत प्यारा बनाये

रखना मायका अपना खुशियों से महकाए रखना!!!

19- ससुर के रूप में पिता मिले सास के रूप में माँ जेठ

देवर के रूप में भाई मिले ननद और भाभी में सहेली

मिले बस यही होती हैं हर बेटी के पिता की तमन्ना!!!

20- एक अच्छी ननद यह बात समझती हैं की आप

उसके भाई की पहली प्राथमिकता हो और होनी भी

चाहिए वो इस बात पर कभी बहस नहीं करती!!!

अगर आपको यहां दिए गए bhabhi nanad quotes ननद भाभी कोट्स 2022 पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।

Read More From Family