स्टार्स का हर अंदाज अलग होता है। वे अपनी जिंदगी में जो भी करते हैं, उसका अंदाज इतना खास होता है कि वह कुछ ही समय में वायरल हो जाता है। हमारी बात पर यकीन न हो तो खुद देख लीजिए करण पटेल का यह खास अंदाज!
यह साल बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए खुशखबरी की सौगात लेकर आया है। कई सेलिब्रिटीज के शादी करने के बाद अब खबर में हैं स्टार किड्स। मार्च में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने एक खास अंदाज में सोशल मीडिया पर मीशा के भाई/बहन के आने की गुड न्यूज शेयर की थी। उनकी देखादेखी कुछ दिनों बाद ही सानिया मिर्जा ने भी अपने प्रेग्नेंट होने की खबर दी थी। अब छोटे पर्दे के हिट स्टार करण पटेल के घर से भी कुछ ऐसी ही खास खबर आई है।
कुछ दिनों पहले ‘ये है मोहब्बतें’ के लीड स्टार करण पटेल और उनकी पत्नी अंकिता भार्गव पटेल की वेडिंग एनिवर्सरी पर करण पटेल के को स्टार अली गोनी ने उन्हें बधाई देते हुए किसी खुशखबरी की तरफ इशारा किया था। उन्होंने करण और अंकिता की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि अब रोमी चाचू से असली चाचू बनने का वक्त आ गया है। गौरतलब है कि अली गोनी टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में करण पटेल (रमन भल्ला) के छोटे भाई रोमी भल्ला का किरदार निभाते हैं।
अली गोनी के इशारे के बाद भी करण पटेल या अंकिता भार्गव पटेल ने इस गुड न्यूज की कोई पुष्टि नहीं की थी। हालांकि अभी हाल ही में अंकिता और करण पटेल ने अपने फोटोशूट की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की है। फोटो के साथ कैप्शन में करण पटेल ने लिखा कि इस साल नवंबर में दीवाली के आसपास उनके घर में एक नए मेहमान का आगमन होने वाला है। इस स्पेशल फोटोशूट का कैप्शन ‘यह दीवाली होगी बेबीवाली’ रखा गया है।
करण पटेल और अंकिता भार्गव पटेल को उनके जीवन के इस नए सफर की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये भी पढ़ें :
खुशखबरी : अली गोनी ने दी करण पटेल और अंकिता भार्गव को बधाई!
ये है मोहब्बतें : हाई ड्रामा सीक्वेंस के बाद दिव्यांका त्रिपाठी के पति की होगी वापसी
‘ये है मोहब्बतें’ फेम दिव्यांका त्रिपाठी की पोस्ट पर उठे सवाल, पति विवेक ने संभाली बात
अपनी पत्नी के लिए करियर और देश छोड़ रहा है ‘ये है मोहब्बतें’ का यह एक्टर!