ड्राई फ्रूट्स (ड्राई फ्रूट्स फेस मास्क) को पृथ्वी पर पाए जाने वाले सबसे स्वादिष्ट और सेहतमंद खानों में से एक माना जाता है। इनमें कई सारे न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो आपको एनर्जी देते हैं और दिनभर आपको ताकत से भरपूर रखने में मदद करते हैं। जितना अधिक ड्राई फ्रूट्स आपके शरीर के लिए लाभकारी होते हैं, उतने ही अधिक ये आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं। तो चलिए आज हम अपने इस लेख में आपको कुछ सामान्य त्वचा संबंधी परेशानियों के लिए ड्राई फ्रूट फेस मास्क (DIY Dry Fruit Face Mask) के बारे में बताते हैं।
त्वचा के लिए ड्राई फ्रूट्स फेस मास्क – DIY Dry Fruit Face Mask in Hindi
बादाम का फेस पैक
इसमें विटामिन ई और मैग्नीशियम होता है। यह आपकी त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाता है। तो चलिए बताते हैं कि आप कैसे घर पर ये फेस पैक बना सकती हैं।
आपको चाहिए
– 10-12 बादाम
– एक चौथाई कप दही
– 1 टेबलस्पून गुलाब जल
फॉलो करें ये स्टेप्स
– मिक्सर में बादामों को पीस कर उनकी पेस्ट बना लें।
– अब इसमें गुलाब जल डालें और इसकी कंसिस्टेंसी को थोड़ा पतला कर लें।
– अब एक कटोरी में दही डालें और उसके साथ बादाम की पेस्ट को मिला लें।
– इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
– अब सामान्य पानी से अपना चेहरा धो लें।
– हफ्ते में कम से कम एक बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।
खुबानी का स्क्रब
चेहरे से टैनिंग और डल स्किन को हटाने के लिए आपको कुछ ऐसा चाहिए जो आपके पोर्स को साफ कर सके। इस वजह से आपको खुबानी के स्क्रब का प्रयोग करना चाहिए। इसमें विटामिन ए, सी और ई होता है।
आपको चाहिए
– 4 से 5 खुबानी
– थोड़ा सा नमक
– 1 टेबलस्पून नारियल का तेल
फॉलो करें ये स्टेप्स
– एक ओखली में खुबानी को डालें और इसे तब तक तोड़ें, जब तक इसका पाउडर ना बन जााए।
– अब एक कटोरी में इसे निकाल लें और इसमें थोड़ा नमक और नारियल का तेल डालें।
– अब इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाएं।
– अब अपने चेहरे को सामान्य पानी से धो लें और हाइड्रेटिंग फेस पैक लगा लें।
– बेहतरीन नतीजों के लिए इसे कम से कम एक बार अपने चेहरे पर जरूर लगाएं।
किशमिश का फेस मास्क
किशमिश में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी माइक्रोबियल कंपाउंड होते हैं, यदि आप मुहांसों और इसके निशानों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो आपको इसका फेस मास्क लगाना चाहिए।
आपको चाहिए
– 5 से 7 भीगी हुई किशमिश
– 1 टेबलस्पून शहद
– चुटकी भर हल्दी
फॉलो करें ये स्टेप्स
– ग्राइंडर में किशमिश को पीस लें।
– अब इस पेस्ट को कटोरी में निकालें और इसमें शहद और हल्दी मिलाएं।
– अब एक ब्रश की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
– कम से कम 10 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें।
– अब सामान्य पानी से मुंह धो लें।
– बेहतरीन नतीजों के लिए हफ्ते में कम से कम एक बार लगाएं।
काजू का फेस पैक
इसमें आयरन और कैल्शियम होता है और ये आपको रेडिएंट ग्लो देता है। ये आपके पोर्स को क्लीन करता है और पिगमेंटेशन को भी दूर करता है।
आपको चाहिए
– 5 से 6 काजू
– आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
– 2 चम्मच गुलाब जल
फॉलो करें ये स्टेप्स
– काजू को पीस कर इसका पाउडर बना लें।
– अब मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को एक कटोरी में मिला लें।
– इसमें काजू का चूरा डालें और पेस्ट बना लें।
– इस पेस्ट से अपने चेहरे को स्क्रब करें।
– लगभग 5 से 7 मिनट बाद अपने चेहरे को धो लें।
– बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में कम से कम 1 बार लगाएं।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का खयाल।