DIY ब्यूटी

DIY: कोहनी और घुटनों पर होने वाले कालेपन को हटाने के लिए करी पत्तों के मास्क को करें ट्राई

Megha Sharma  |  Feb 21, 2021
Curry Leaves Beauty Hacks in Hindi
जब भी कोई डिश बनाने की बात आती है तो हम भारतीय, उसमें हर तरह के मसालों का इस्तेमाल करते हैं और उसे बहुत ही स्वादिश्ट अंदाज में बनाते हैं। इन सभी डिश में हल्दी (Turmeric), जीरा आदि के अलावा बहुत से अन्य मसाले जैसे कि करी पत्ता (Curry Leaf) का भी इस्तेमाल करते हैं। वैसे तो आमतौर पर इसका इस्तेमाल साउथ इंडिशन डिश में किया जाता है और इस वजह से खाने में एक नया स्वाद डाल देती हैं। 
हालांकि, केवल खाने में स्वाद डालने से अलग भी करी पत्ता कई तरह से आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। बता दें कि यदि आपके घुटनों और कोहनी पर कालापन है तो उसे हटाने के लिए भी आप करी पत्ता का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके लिए ये बहुत ही अच्छा घरेलू नुस्खा है।

कोहनी और घुटनों का कालापन हटाने के लिए करी पत्ता

आपको चाहिए
– 8-9 करी पत्ता
– 2 टेबलस्पून नींबू का रस
ऐसे करें इस्तेमाल
– एक ग्राइंडर में करी पत्तों को डालें और ग्राइंड कर लें।
– कंसिस्टेंसी को बनाए रखने के लिए इसमें नींबू का रस डालें।
– आप चाहें तो इसमें 2-3 बूंद गुलाब जल भी डाल सकते हैं।
– एक बार आप सब मिक्स कर लें तो इसे बाउल में डालें। अब एक ब्रश की मदद से अपने घुटनों और कोहनी पर इसे लगाएं।
– कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें।
– इसके बाद इसे सामान्य पानी से धो लें।
– अगर आपको लगे कि आपकी स्किन ड्राई है तो मॉइश्चराइजर लगाएं।
https://hindi.popxo.com/article/bollywood-actress-beauty-secrets-in-hindi

सॉफ्ट स्किन के लिए करी पत्ता पैक

आपको चाहिए
– 8-10 करी पत्ते
– एक चौथाई कप वर्जिन ऑयल
स्टेप्स
– सबसे पहले करी पत्तों की पेस्ट बना लें और इसके लिए पत्तों को ग्राइंड कर लें।
– अब इसे बाउल में निकालें और ऑलिव ऑयल डालकर मिक्स कर लें।
– अप पेस्ट को अपने हाथों में लें और त्वचा पर लगाएं।
– कम से कम 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। अब सॉफ्ट कपड़े से अपने घुटनों और कोहनी को साफ कर लें।
– आप चाहें तो इसे हटाने के लिए गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
https://hindi.popxo.com/article/bollywood-celebrity-style-hair-clips-ideas-in-hindi

करी पत्ता पैक इस्तेमाल करने के फायदे

त्वचा को करे लाइट

करी पत्ता आपकी त्वचा के लिए किसी ब्लेसिंग से कम नहीं है, इसमें बहुत सारे न्यूट्रिएंट्स होते हैं और इस वजह ये आपके लिए काफी फायदेमंद है। खासकर ये आपकी त्वचा के कॉम्लैक्शन को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा जब आप करी पत्ते को नींबू जैसे ब्लीचिंग एजेंट में मिला कर लगाते हैं तो इससे आपकी त्वचा और भी खूबसूरत हो जाती है।

https://hindi.popxo.com/article/tomato-face-pack-for-oily-skin-in-hindi

मुंहासों को करे दूर

किसी को भी अपने चेहरे पर मुंहासों के निशान अच्छे नहीं लगते हैं। इस वजह से यदि आप फ्लॉलेस स्किन चाहती हैं तो आप करी पत्ते के फेसपैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। करी पत्तों में विटामिन्स होते हैं जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को दूर करते हैं। 

https://hindi.popxo.com/article/tips-to-follow-to-get-rid-of-body-acne-in-hindi

त्वचा को रखे स्वस्थ

ग्लोइंग स्किन से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। यहां तक कि मेकअप भी आपको नैचुरल ग्लो नहीं दे सकता है। इस वजह से करी पत्ता लगाने से आपकी स्किन नरिश होती है और त्वचा को नैचुरल ग्लो मिलता है। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From DIY ब्यूटी