हम सभी चाहते हैं कि हमारे हाथ खूबसूरत दिखें। इसके लिए हम कभी पार्लर जाकर मैनिक्योर करवाते हैं तो कभी खुद घर पर ही इनकी देखभाल करते हैं। हाथों को खूबसूरत दिखाने में सबसे बड़ा रोल हमारे नेल्स का होता है और नेल्स की खूबसूरती इस बात पर निर्भर करती है कि हमने कौन से कलर का नेल पेंट लगाया है। इसमें कोई दोराय नहीं कि रेड और पिंक जैसे कलर्स हर ड्रेस के साथ मैच करते हैं इसलिए ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी किए जाते हैं। मगर फैशन के बदलते ट्रेंड्स को देखें तो आजकल रेड या पिंक का नहीं बल्कि नियॉन और ब्राइट कलर्स के नेल पेंट का ट्रेंड आ चुका है। हम यहां आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही नेल पेंट्स के बारे में जो इस समय ट्रेंड में छाए हुए हैं।
ऑरेंज नेल पेंट
गर्मियों में भी कूल दिखने के लिए ये कलर बेस्ट है। आजकल टीनएजर्स के बीच ये कलर काफी पॉपुलर भी है। इसका ब्राइट शेड हाथों की खूबसूरती में चार- चांद लगा देता है। तो अगर आपने भी अभी तक इस कलर की नेल पॉलिश नहीं लगाई है तो जल्द ही इसे अपने मेकअप किट का हिस्सा बना लीजिए।
ब्राइट यलो नेल पेंट
ऑरेंज की ही तरह यलो कलर भी युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय कलर है। वैसे भी आउटफिट्स में इस समर यलो और मस्टर्ड कलर्स ही छाए हुए हैं। ऐसे में आउटफिट्स से मैच करता हुआ नेल पेंट लगाना तो बनता है।
नियॉन ग्रीन नेल पेंट
नियॉन कलर्स का फैशन जबसे आया है तबसे ही डिमांड में बना हुआ है। ऐसे में नियॉन ग्रीन कलर भी पॉपुलर ब्राइट नेल पेंट्स में से एक है। किसी पार्टी या फंक्शन में जा रही हैं तो इसे लगाना न भूलें। ये आपके लुक को एकदम डिफरेंट बनाएगा।
मिंट ब्लू नेल पेंट
ये कलर दिखने में बहुत ही लाइट और सॉफ्ट होता है। मगर बात जब पूल या बीच पार्टी की आती है तो ये कलर बेस्ट रहता है। अगर आपके हाथों का कलर थोड़ा डस्की है तो यही लाइट कलर आपके हाथों पर ब्राइट लगेगा।
ब्लैक नेल पेंट
… और आखिर में हर दिल अजीज़ ब्लैक कलर। अरे नहीं, हम यहां आउटफिट्स की बात नहीं कर रहे बल्कि ब्लैक नेल पेंट की बात कर रहे हैं। अगर आपके हाथों का रंग फेयर है तो ब्लैक कलर की नेल पॉलिश आपके हाथों पर बहुत स्टाइलिश लगेगी, अगर हाथों का रंग फेयर नहीं भी है तो भी ब्लैक है सदाबहार कलर।
इमेज सोर्सः Shutterstock
इन्हें भी देखें
जानें क्या हैं साल 2018 के नए मेकअप ट्रेंड्स, क्या आपने ट्राई किए
दुल्हन बनने वाली हैं तो ब्यूटी एक्सपर्ट से जानें ब्राइडल लुक्स के लेटेस्ट ट्रेंड्स
गुलाबी आंखें जो तेरी देखीं : आई मेकअप हुआ बोल्ड, ट्रेंड में छाए ये ब्राइट शेड्स
Read More From Nail Care
मजबूत और खूबसूरत नाखून पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स और इन चीजों को करने से बचें
Archana Chaturvedi
भूलकर भी न काटें अपने क्यूटिकल्स, नाखूनों को हो सकता है बहुत ज्यादा नुकसान
Archana Chaturvedi
नेलपॉलिश लगाने से पहले और बाद में रखें इन बातों का ध्यान, नाखून दिखेंगे और भी खूबसूरत
Archana Chaturvedi