DIY ब्यूटी

झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए इन तरीकों से करें चक्र फूल का इस्तेमाल, होंगे कई फायदे

Megha Sharma  |  Mar 25, 2021
झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए इन तरीकों से करें चक्र फूल का इस्तेमाल, होंगे कई फायदे
चक्र फूल (Star Anise) एक प्रकार का मसाला है और इसका इस्तेमाल कई तरह के खाने में उसका स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। भारत में कुछ जगहों पर इस तरह की डिश बनाई जाती हैं, जिनमें इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चक्र फूल आपकी त्वचा (Skin) के लिए भी बहुत लाभकारी होता है और ये एजिंग (Anti Ageing) के लक्षणों को कम करने में मदद करता है। 
अगर अभी तक ये मसाला आपके ब्यूटी रूटीन (Beauty Routine) का हिस्सा नहीं है तो आपको आज से ही इसे अपने ब्यूटी रूटीन का हिस्सा बना लेना चाहिए। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप किन तरीकों से चक्र फूल का अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। 

इन तरीकों से करें चक्र फूल का इस्तेमाल – Tips to Use Star Anise for Anti Ageing in Hindi

चक्र फूल का पानी

सामग्री
– 4 चक्र फूल
– 500 मिलीलीटर पानी
ऐसे बनाएं
– सबसे पहले चक्र फूल को पानी में धीमी आंच पर 5 मिनट के लिए पका लें।
– अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
– आप इसे स्प्रे की तरह या फिर कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।
– यदि आप इसे रात में सोने से पहले लगाती हैं तो आपकी त्वचा पर इसका अधिक असर होगा।
– आपको इसे रोज लगाना चाहिए।
https://hindi.popxo.com/article/how-to-make-ghee-face-packs-and-its-benefits-in-hindi

दालचीनी और चक्र फूल

आपको चाहिए
– 3 चक्र  फूल
– 1 इंच दालचीनी
– 500 एमएल पानी
ऐसे बनाएं
– पानी में चक्र फूल और दालचीनी को डाल कर 5 मिनट के लिए उबाल लें।
– इसे रातभर भिगोकर रख दें।
– अब इसे रोज रात को सोने से पहले लगाएं।
– रोजाना ऐसा करें।
https://hindi.popxo.com/article/how-use-of-onion-juice-for-grey-hair-diy-in-hindi

झुर्रियों के लिए

यदि आपको अपने चेहरे के कुछ हिस्सों पर अधिक झुर्रियां होने के कारण इसका इस्तेमाल करना है। तो यहां नीचे हम आपको इसके लिए एक DIY रेसिपी बता रहे हैं।
आपको चाहिए
– 10 चक्र फूल
– 1 गिलास पानी
ऐसे बनाएं
– पानी में चक्र फूल को उबाल लें।
– जब पानी में खुशबू आने लगे और पानी भूरे रंग का हो जाए तो गैस बंद कर दें।
– अब इसे रोज रात को सोने से पहले चेहरे के अधिक झुर्रियों वाले हिस्से पर लगाएं।
https://hindi.popxo.com/article/facial-oil-for-bridal-glow-this-summer-in-hindi

चावल का पानी और चक्र फूल

इस सॉल्यूशन में भी एंटी-एजिंग इफेक्ट होते हैं और ये आपकी त्वचा पर जादू की तरह काम करता है।
आपको चाहिए
– 5 चक्र फूल
– 1 लीटर पानी
– आधा गिलास चावल
ऐसे बनाएं
– चक्र फूल को 1 लीटर पानी में डालें और 5 मिनट के लिए उबाल लें।
– अब अन्य आधा लीटर पानी में चावल को भिगो कर कुछ घंटों के लिए रख दें।
– इसमें से चावल निकाल लें और पानी को रख लें।
– इस पानी को चक्र फूल के पानी में मिलाएं और रोज सुबह – शाम इससे अपने चेहरे को धोएं।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ध्यान। 

Read More From DIY ब्यूटी