DIY ब्यूटी

हर टाइप के हेयर लेंथ के लिए बेस्ट हैं ये 5 स्टाइलिश पोनीटेल हेयरस्टाइल, आप भी करें ट्राई

Archana Chaturvedi  |  Feb 8, 2021
Stylish Ponytail Hairstyles for all Type of Hair Length, Ponytail Hairstyles

ज्यादातर हेयरस्टाइल में पोनीटेल सबसे कॉमन है। क्योंकि एक तो ये सबसे जल्दी और आसानी से बन जाती है और दूसरा ये आपके चेहरे के फीचर्स को हाईलाइट करने का भी काम करती है। पोनीटेल हेयरस्टाइल को आप कभी भी, किसी भी मौसम में बना सकते हैं। फिर चाहे फिर वो समर हो या फिर विंटर। वर्कआउट से लेकर पार्टी-फंक्शन तक पोनीटेल फ्यूजन हेयरस्टाइल लुक ट्रेंड में हैं। अगर आप बार-बार वही सिंपल पोनीटेल (Ponytail Hairstyles for all Type of Hair Length) बना-बनाकर बोर हो चुकीं हैं तो कुछ डिफरेंट ट्राई करें। 

हर हेयर लेंथ पर सूट करती हैं ये 5 स्टाइलिश पोनीटेल हेयरस्टाइल Stylish Ponytail Hairstyles for all Type of Hair Length in Hindi

अगर आपके बाल छोटे, मीडियम, लंबे या फिर आपकी हेयर लेंथ किसी भी तरह की हो उसपर ये पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकते हैं। ये आपको सिंपल पोनीटेल से एकदम अलग ट्रेंडी और फैशनेबल लुक देंगी। तो आइए फिर बिना देरी किए आपको बताते हैं इन 5 स्टाइलिश पोनीटेल हेयरस्टाइल (Best Ponytail Hairstyles) के बारे में –

https://hindi.popxo.com/article/rubina-dilaik-easy-and-cute-hairstyles-you-can-try-at-home-in-hindi

वॉल्यूमिनोस पोनीटेल हेयरस्टाइल (Voluminous Ponytail Hairstyle)

अगर आपके बाल पतले या फिर घने तो दोनों ही सूरतों में वॉल्यूमिनोस पोनीटेल हेयरस्टाइल आप पर खूब सूट करेगा। इस तरह की पोनीटेल हेयरस्टाइल में बीच से लेकर अंत तक के हिस्से को बालों की लेयर से वॉल्यूमिनोस लुक मिलता है। इसकी खासियत है आप इसे किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह की पोनीटेल बनाते समय अपने बालों में लेयर्स बनाते हुए पोनीटेल बांधे।

रनवे पोनीटेल हेयरस्टाइल (Runway Ponytail Hairstyle)

रनवे पोनीटेल से मतलब हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल से है। आपने अक्सर मॉडल्स को रनवे पर इसे कैरी करते हुए देखा होगा। दरअसल, रनवे पोनीटेल आपके लुक में कॉन्फिडेंस को लोड करती है और आपको स्टाइलिश दिखाती है। इस तरह की पोनीटेल बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को दो हिस्सों में बीच से डिवाइंड कर लें। फिर पीछे के बालों को ऊंचा करके चोटी बनायें और आगे के बालों को समेटते हुए पीछे की ओर ले जाकर चोटी में बांध दें। ध्यान रहे इस दौरान आपके बाल स्ट्रेट होने चाहिए।

https://hindi.popxo.com/article/perfect-bun-hairstyle-according-to-face-shape-in-hindi

ट्विस्टेड पोनीटेल हेयरस्टाइल (Twisted Ponytail Hairstyle)

अगर आप किसी पार्टी-फंक्शन के लिए बेहतर हेयरस्टाइल की तलाश में हैं तो ट्विस्टेड पोनीटेल आप पर खूब सूट करेगी। ये हेयरस्टाइल क्लासी और फैशनेबल का परफेक्ट मिक्स है।  ट्विस्टेड पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाने के लिए एक लो पोनीटेल बनाये और आगे से दोनों साइड के कुछ बालों को ट्विस्ट करते हुए चोटी में बांध लें। बस सामने से बालों की कुछ लटें निकाल दें, इससे आपके चेहरे को काफी स्टाइलिश लुक मिलेगा।

रैप अराउंड पोनीटेल हेयरस्टाइल (Wrap Around Ponytail Hairstyle)

लो रैप अराउंड पोनीटेल हेयरस्टाइल बहुत ही सिंपल तरीके से बनाई जा सकती है। इसके लिए बस आपको अपने बालों को नीचे की ओर ढील करते हुए एक पोनीटेल बांधनी है। इसी के साथ अपने पोनीटेल से कुछ बालों को लेकर रबरबैंड के चारों तरफ अच्छे रैप करना है। ये हेयरस्टाइल ऑल टाइम फैशनेबल है, इससे आप कभी बोर नहीं हो सकते हैं।

बबल पोनीटेल हेयरस्टाइल (Bubble Ponytail Hairstyle)

अगर आप वीकेशन पर हैं और बोहो हेयरस्टाइल ट्राई करना चाहती हैं तो बबल पोनीटेल एक बार जरूर ट्राई करें। ये आपको कंप्लीट डिफरेंट लुक देगी। अगर आप पोलका डॉट या फिर रेट्रो लुक वाली आउटफिट कैरी कर रही हैं तो बबल पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाएं। इस फैन्सी हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आपको हाई पोनी बना कर थोड़ी-थोड़ी दूर पर एक रबर बैंड लगाना है और सेक्शन में से बालों को थोड़ा लूज़ करना है, ताकि बबल लुक मिले।

https://hindi.popxo.com/article/hair-parting-according-to-face-shape-in-hindi

POPxo की सलाह : सेलेब्स जैसा परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –

Read More From DIY ब्यूटी