अगर आपके घर में दूध फट जाए तो उसे फेंकने के बजाए अपने स्किन केयर के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। फटे दूध का पानी (Sour Milk Water) हमारी स्किन के लिए बेस्ट होता है। इससे चेहरे पर दुगनी चमक आ जाती है और ये सनबर्न को दूर के लिए काफी फायदेमंद होता है। यहां हम आपको फटे दूध के पानी से फेस सीरम (Face Serum) बनाने की विधि के बारे में बता रहे उससे आपके चेहरे की चमक तो बढ़ेगी ही साथ ही साथ ही डेड स्किन सेल्स साफ होकर चेहरा साफ, सुंदर, मुलायम, ग्लोइंग व फ्रेश नजर आएगा। ये होममेड फेस सीरम पूरी तरह से आपके चेहरे के लिए सुरक्षित है और इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन को कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।!!
फटे दूध के पानी से फेस सीरम कैसे बनाएं Sour Milk Water Face Serum Recipe in hindi
हम में से ज्यादातर लोगों के घरों में अक्सर दूध फट जाता है या फिर कभी पनीर बनाने के लिए भी फाड़ा जाता है। इस दौरान बहुत से लेग दूध से पनीर बना लेते हैं। लेकिन साथ ही उसके पानी को फेंक देते हैं। मगर ये बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि फटे दूध के पानी में प्रोटीन, कैल्शियम, मिनरल्स आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिससे आप अपनी खूबसूरती निखारने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। खासतौर पर आप फटे दूध के पानी से फेस सीरम, जोकि आपकी स्किन को ग्लास जैसी चमक देगा और उसे स्मूथ भी बना देगा। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड भरपूर मात्रा में होता है। ऐसे में स्किन साफ, निखरी, मुलायम होने में मदद मिलेगी। साथ ही ड्राई स्किन की परेशानी दूर होकर त्वचा में नमी बनी रहेगी। तो आइए जानते हैं घर पर फटे दूध के पानी से फेस सीरम बनाने के बारे में –
- 1 गिलास दूध
- 1 चम्मच नींबू का रस
- 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
- चुटकीभर नमक
- चुटकीभर हल्दी
फेस सीरम बनाने की विधि –
- सबसे पहले दूध को गर्म करने के लिए गैस पर चढ़ाएं।
- फिर उसमें नींबू का रस डालकर उबालें।
- अब दूध के फटने पर इसका पानी अलग कर कटोरी में रख लें।
- इस कटोरी में हल्दी, नमक और ग्लिसरीन डाल दें।
- अब अच्छे से इन सबको मिक्स कर लें।
फटे दूध के पानी से बने फेस सीरम को लगाने का तरीका –
- फेस सीरम लगाने का सबसे सही समय रात का होता है। इसके लिए अपनी स्किन को अच्छे से क्लीन कर पानी से धो लें।
- अब चेहरे को साफ तौलिये से पोछ लें।
- फिर इस होममेड फेस सीरम को अपनी उंगलियों में लेकर चेहरे पर लगाएं
- 2 से 3 मिनट तक फेस मसाज करें।
- अगले दिन सुबह उठकर चेहरा पानी से धो लें।
POPxo की सलाह : सेलेब्स जैसा परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi