एंटरटेनमेंट

टीवी पर वापसी कर रही हैं शिल्पा शिंदे, इस शो में दिखेंगी लोगों की ओरिजनल अंगूरी भाभी

Garima Anurag  |  Dec 7, 2022
Shilpa Shinde Is All Set To Return To Daily Soaps

धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं की ओरिजनल अंगूरी भाभी शिल्पा शिंदे फिर से टीवी पर किसी डेली सोप का हिस्सा बनने जा रही हैं। एक्ट्रेस को लोगों ने पिछले 6 सालों में दो बार सिर्फ रियलिटी शो करते देखा है, लेकिन अब एक्ट्रेस पूरी तरह से अपने रियल जॉब को करते दिखेंगी जो है एक्टिंग।

साभार- इंस्टाग्राम

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे एक रिपोर्ट के अनुसार शिल्पा शिंदे सब टीवी के लोकप्रिय शो ‘मैडम सर- कुछ बात है क्योंकि जज्बात है’ से फिर से टीवी शोज़, एक्टिंग और किरदारों की दुनिया का हिस्सा बनने जा रही हैं। शिल्पा ने इस बारे में बात करते हुए कहा है, “हां, मैं मैडम सर करने वाली हूं। ये शो पिछले कुछ सालों से टीवी पर है और अपने साफ-सुथरे और मजेदार जोक्स के लिए लोग इसे पसंद करते हैं। इस तरह के ऑफर को कैसे ठुकराया जा सकता है।”

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए शिल्पा कहती हैं, शो में मेरा किरदार पहले पुलिस में होती है, फिर वो सपनों को पूरा करने की जगह अपनी शादी पर फोकस करने के लिए जॉब छोड़ती है। हालांकि उसके सपने पूरे नहीं होते हैं और फिर वो कई सालों के बाद ड्यूटी पर वापस लौटती हैं। आगे कहानी में दिखाया जाएगी कि वो कैसे काम करती है और हर स्थिति में कैसे रिएक्ट करती है।  

Video:झलक दिखला जा में सबके सामने फूट-फूटकर रोईं शिल्पा शिंदे

शिल्पा शिंदे को टीवी पर भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी के किरदार से मनचाही सफलता मिली थी और लोगों को उनका ये किरदार इतना पसंद था कि शो छोड़ने के सालों बाद भी लोग अंगूरी भाभी के नाम पर उन्हें ही याद करते हैं। हालांकि एक्ट्रेस को ये शो बीत में ही छोड़ना पड़ा था क्योंकि उनकी शो के डायरेक्टर के साथ अनबन हो गई थी। इसके बाद लोगों ने शिल्पा को बिग बॉस के सीजन 11 में देखा था और एक्ट्रेस इस शो की विजेता बनी थी। हाल में ही लोगों ने एक्ट्रेस को झलक दिखला जा में भी देखा था। 

शिल्पा शिंदे ने कसा हिना खान पर तंज, कहा ‘झलक में वो उन्हें फिर से हरा देंगी’

Read More From एंटरटेनमेंट