लव शायरीदर्द भरी शायरीरोमांटिक शायरीज़िंदगी पर शायरीदोस्ती शायरीगम भरी शायरीफनी शायरीमशहूर शायरों की शायरियां
Table of Contents
- लव शायरी – Love Shayari in Hindi
- दर्द भरी शायरी – Dard Bhari Shayari
- रोमांटिक शायरी – Romantic Shayari in Hindi
- ज़िंदगी पर शायरी- Zindagi Shayari in Hindi
- दोस्ती शायरी – Friendship Shayari in Hindi
- गम भरी शायरी – Sad Shayari in Hindi
- फनी शायरी – Funny Shayari in Hindi
- मशहूर शायरों की शायरियां – Famous Shayari in Hindi
एक ज़माना था, जब लोगों की डायरी, शायरी से भरी रहती थी। घर वालों से छुपाकर उस डायरी को बड़े ही सलीके से रखा जाता था। समय के साथ डायरी का जगह मोबाइल फोन पर आने वाले मैसेजेस ने ले ली। इसके बाद व्हाट्सएप ज़रिया बना, अपने दिल की बाद शायरी के ज़रिए सामने वाले तक पहुंचाने का। समय के साथ भले ही तरीके बदल गए हों, लेकिन नहीं बदला तो लोगों में हिंदी शायरी का शौक। शायरी हमें सीधा दिल से जोड़ती है। मोहब्बत का इज़हार करना हो तो प्यार भरी शायरी, दिल टूट जाए तो गम भरी शायरी (dard bhari shayari), दोस्त की दोस्ती की सलाम करना हो तो फ्रेंडशिप शायरी…। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं 70 से भी ज्यादा हिंदी शायरी कलेक्शन, जो हर मौके पर आपको शेरो शायरी (Sher-o-Shayari in Hindi) करने में भरपूर मदद करेगा।
लव शायरी – Love Shayari in Hindi
प्यार का इज़हार करने के लिए लव शायरी (love shayari) से अच्छा भला और क्या हो सकता है। दिल की बात को शेरो शायरी (Sher-o-Shayari in Hindi) के लब्ज़ों में पिरोकर कहने की बात ही कुछ और होती है। ये सीधा सामने वाले के दिल पर वार करती है और अपना काम बखूबी कर आती है। पढ़िए ऐसी ही कुछ हिंदी लव शायरी।
1- नज़रे करम मुझपर इतना न कर,
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम कि,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
2- हमें सीने से लगाकर
हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाएं,
हमें इतना मजबूर कर दो।
3- ज़िंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
ज़िंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको संभाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
4- बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लिए पूरी कायनात होती है।
5- दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
6- तू चांद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियां हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
7- जब खामोश आंखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोए रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
8- खुशी से अपना दिल आबाद करना,
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना,
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।
9- रात होगी तो चांद दुहाई देगा,
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना,
क्योंकि यहां एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
10- दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता,
हर रास्ते का कोई मुकाम नही होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ,
कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता।
दर्द भरी शायरी – Dard Bhari Shayari
कहते हैं शरीर पर लगे घाव तो फिर भी एक बार भर जाते हैं, लेकिन दिल पर लगे घावों को कोई इलाज नहीं होता। दिल टूटने की आवाज़ तो नहीं आती पर इसका दर्द बहुत होता है। …और जब दिल दर्द में होता है, तो टूटे दिल के किसी कोने से निकलती है दर्द भरी शायरी। पढ़िए कुछ ऐसी ही दर्द भरी शायरी।
1- आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
2- जो नजर से गुजर जाया करते हैं;
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं;
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।
3- वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे,
हमारी तन्हाइयों से भी आंख चुराते रहे,
हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि,
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे।
4- अगर मैं लिखूं तो पूरी किताब लिख दूं,
तेरे दिए हर दर्द का हिसाब लिख दूं,
डरती हूं कहीं तू बदनाम ना हो जाए,
वरना तेरे हर दर्द की कहानी मेरा हर ख्वाब लिख दूं।
5- ये ज़मीन की फितरत है के हर चीज़ को सोख लेती है,
वरना तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का एक अलग समंदर होता…
6- कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।
7- हंसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम,
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम,
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला,
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम।
8- तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
9- दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
10- गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है,
फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,
ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है।
रोमांटिक शायरी – Romantic Shayari in Hindi
रोमांस के बिना प्यार अधूरा से लगता है। आखिर यही तो प्यार जताने का सबसे बेहतरीन तरीका होता है। पार्टनर को खुश करने और उसे खास फील कराने के लिए रोमांटिक शायरी से अच्छा और क्या हो सकता है। हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी ही रोमांटिक शायरी, जिन्हें पढ़कर आपके अंदर का रोमांस भी मचल उठेगा।
1- अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,
बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,
कल हो सके न हो सके आज चंद बातें कर लो
2- मेरे दिल ने जब भी दुआ मांगी है,
तुझे मांगा है तेरी वफ़ा मांगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा मांगी है।
3- प्यार का मीठा एहसास दिलाने लगे हो तुम
अब तो मुझसे ही मुझको चुराने लगे हो तुम
तेरी चाहतों का छाया है सुरूर इस कदर
हर पल हर जगह नज़र आने लगे हो तुम।
4- चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूं चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
5- दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतहा है तू।
6- तुम्हारा आगोश देता है सुकून-ए-इश्क़ मुझको,
ज़िंदगी भर अपनी बाहों में यूं ही क़ैद रखना मुझे
7- कसके लबों को चूमते वक्त जब,
वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो हौले से मुस्कुराती है।
8- तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने
दुनिया आपको ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने।
9- धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
10- आप दूर हो लेकिन दिल में यह एहसास होता है,
कोई ख़ास है जो हर वक़्त हमारे दिल के पास रहता है,
वैसे तो करते हैं याद हम सबको,
लेकिन आपकी याद का एहसास हमेशा ख़ास होता है।
ज़िंदगी पर शायरी- Zindagi Shayari in Hindi
ज़िंदगी हर रोज़ हमें कुछ न कुछ नया ज़रूर सिखाती है। ज़िंदगी को हमारा सबसे बड़ा शिक्षक कहना भी गलत नहीं होगा। ज़िंदगी कभी एक सी नहीं रहती। यहां सुख-दुख, प्यार-दर्द, रुकावटें आदि का आना-जाना लगा ही रहती है। ज़िंदगी को शायरी के अंदाज़ में बयां करने के लिए पढ़िए यहां दी गई कुछ ज़िंदगी पर शायरी (shayari on life in hindi)।
1- ज़िंदगी तुझसे हर एक सांस पे समझौता करूं,
शौक़ जीने का है मुझको मगर इतना तो नहीं,
रूह को दर्द मिला… दर्द को आंखें न मिली,
तुझको महसूस किया है तुझे देखा तो नहीं।
2- न कोई नियम न कानून है
बस आगे बढ़ने का ही जुनून है
तू कितनी भी रुकावटें डाल ए ज़िंदगी
हम न रुकेंगे, जब तक हमारी रगों में उबलता खून है।
3- जीवन की सुबह में कभी सांझ न हो
जो मिल न सके रब से वो मांग न हो
खूब चमकें सितारे खुशियों के
ज़िंदगी कभी अमावस का चांद न हो।
4- ऐ ज़िंदगी इतने भी दर्द न दे कि मैं बिखर जाऊं
इतने भी ग़म न दे कि मैं खुशी भूल जाऊं
इतने भी आंसूं न दे कि मैं हंसना भूल जाऊं
ऐ ज़िंदगी इतने भी इम्तिहान न ले कि मैं हार के जीना भूल जाऊं।
5- ज़िंदगी के किस्से में न जाने कब मोड़ आता है
वक्त आता है तो पत्थर भी पिघल जाता है
अपने हौंसलों और जज़्बे को बनाए रखना
जितना संघर्ष हो हुनर उतना ही निखर जाता है।
6- कभी न बुझती है, वो प्यास है ज़िंदगी
निराशा को मिटाती एक आस है ज़िंदगी
मिल जाती हैं खुशियां किसी को जहां भर की
तो किसी के लिए हर पल उदास है ज़िंदगी।
7- धीरे धीरे उम्र कट जाती है,
जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है,
कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है
और कभी यादों के सहारे ज़िंदगी कट जाती है।
8- हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िंदगी चलते रहिये जनाब।
9- ज़िंदगी बहुत खूबसूरत है, ज़िंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतज़ार है,
बस ऊपर वाले पर भरोसा और वक्त पर ऐतबार करो।
10- ज़िंदगी में जीत और हार है किसके लिए,
एक दूसरे में इतनी तकरार है किसके लिए,
जो आया है इस दुनिया मे एक दिन वो जाएगा,
ए इंसान तो तुझे इतना गुमान है किसके लिए।
दोस्ती शायरी – Friendship Shayari in Hindi
दुनिया में माता-पिता, भाई-बहन और रिश्तेदार हमें जन्म से ही मिल जाते हैं। ये रिश्ते ऊपर वाला हमारा लिए चुनता है, लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसे हम खुद चुनते हैं। दोस्त बुरा हो तो उसकी संगत में ज़िंदगी खराब हो जाती है। वही अगर दोस्त अच्छा मिल जाए, ज़िंदगी संवर जाती है। ज़िंदगी के हर कदम पर दोस्तों की ज़रूरत तो पड़ती है, इसलिए दोस्त को शुक्रिया कहने के लिए दोस्ती शायरी से बढ़कर और भला क्या हो सकता है। पढ़िए दोस्तों की शायरी, जो आपका और आपके दोस्त का दिन बना देंगी। (गम भरी शायरी)
1- आपकी दोस्ती हमारी सुरूर का,
साज है आप जैसे दोस्त पे हमें,,
नाज है चाहे कुछ भी हो जाए दोस्ती
वैसे ही रहेगी जैसे आज है…!!
2- जिसे दिल की कलम ओर मोहब्बत की इंक कहते है।
जिसे लम्हों की किताब ओर यादों का कवर कहते है।
यही वो सब्जेक्ट है जिसे दोस्ती कहते है।
3- दोस्ती वो नहीं जो जान देती है
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है
4- है दोस्ती वो मुस्कान जो चेहरे से नहीं जाती है,
है दोस्ती वो खुशबू जो सांसों में बस जाती है,
हो दोस्त कोई अगर तुम्हारे जैसा दुनिया में,
तो ज़िंदगी ही स्वर्ग बन जाती है।
5- ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का।
हमने खुद की खुशनसीब पाया।
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की।
खुदा खुद दोस्त बन के चला आया।
6- दोस्ती तो ज़िंदगी का एक खूबसूरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्ते से अलबेला है,
जिसे मिल जाए वह तन्हाई मे भी खुश है,
और जिसे ना मिले तो वो भीड़ मे भी अकेला है।
7- आज ख़ुदा से एक छोटी सी मुलाक़ात हुई है,
सिर्फ आपके बारे में ही बात हुई है,
कहा हमने कि आपके जैसे दोस्त के लिए क्या किस्मत हमनें पाई है,
ख़ुदा ने कहा कि संभाल कर रखना क्योंकि वो मेरी परछाईं है…
8- मांगी थी एक मन्नत हमनें उस रब से,
कि देना हमें एक ऐसा दोस्त जो प्यारा हो सबसे,
तब मिलाकर तुमसे रब ने हमें कहा,
आज से है ये दोस्त तुम्हारा ख़ास सबसे
9- गीत की जरूरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है ज़िंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरूरत हर पल में होती है।
10- दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
यह कोई पल भर की पहचान नहीं है,
दोस्ती वाला है उम्र भर साथ निभाने का।
गम भरी शायरी – Sad Shayari in Hindi
ऊपर वाले ने ज़िंदगी में खुशियों के साथ गम भी दिए हैं। गम से जूझ कर निकलना ही तो ज़िंदगी का नाम है। गम किसी भी तरह का हो सकता है। दिल टूटने का गम, किसी खास को खो देने का गम, मन का न होने का गम आदि। …तो क्यों न इस गम को शेरो शायरी (Sher-o-Shayari in Hindi) में उतारकर शब्द दे दिए जाएं। पढ़िए, कुछ ऐसी ही गम भरी शायरी (dard bhari shayari), जिन्हें आप सैड शायरी (sad shayari) का नाम भी दे सकते हैं।
1- रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने,
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,
हमें मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो,
घर अपना जला कर किये हैं उजाले हमने।
2- आपके बिन टूटकर बिखर जायेंगे,
मिल जायेंगे आप तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
अगर न मिले आप तो जीते जी मर जायेंगे,
पा लिया जो आपको तो मर कर भी जी जायेंगे।
3- नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,
ज़िंदगी बीत गई मगर राहत न मिली,
तेरी महफ़िल में हर एक को हंसता देखा,
एक मैं था जिसे हंसने की इजाज़त न मिली।
4- सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
5- मेरी ज़िंदगी की कहानी भी बड़ी मशहूर हुई,
जब मैं भी किसी के ग़म में चूर हुई,
मुझे इस दर्द के साथ जीना पड़ा,
कुछ इस कदर मैं वक़्त के हाथों मजबूर हुई।
6- बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,
ख्यालों में किसी और को हम ला न सके,
उसको देखकर आंसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देखकर हम मुस्कुरा न सके।
7- कदम-कदम पे बहारों ने साथ छोड़ दिया,
पड़ा जब वक़्त तब अपनों ने साथ छोड़ दिया,
खाई थी कसम इन सितारों ने साथ देने की
सुबह होते देखा तो इन सितारों ने साथ छोड़ दिया।
8- क्या खूब ही होता अगर दुख रेत के होते,
मुठ्ठी से गिरा देते… पैरों से उड़ा देते।
आपके बिन टूटकर बिखर जाएंगे,
मिल जाएंगे आप तो गुलशन की तरह खिल जाएंगे,
अगर न मिले आप तो जीते जी मर जाएंगे,
पा लिया जो आपको तो मर कर भी जी जाएंगे।
9- वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
10- मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी,
खुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन,
उसने भी तड़पने के लिए ज़िंदगी दे दी।
फनी शायरी – Funny Shayari in Hindi
अब हर शायरी प्यार, दर्द, ज़िंदगी, दोस्ती, रोमांस या फिर गम से भरी हो, ऐसा ज़रूरी तो नहीं। ज़िंदगी में फन (fun) करना भी बहुत ज़रूरी है। इसलिए पढ़िए कुछ फनी शायरी (funny shayari)।
1- किसी का हाथ थाम के छोड़ना नहीं,
वादा किसी से कर के तोड़ना नहीं,
कोई अगर तोड़ दे दिल आपका तो,
बिना हाथ पैर तोड़े उसे छोड़ना नहीं।
2- जब जब घिरे बादल तेरी याद आई
जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आई
जब जब मैं भीगा मुझे तेरी याद आई
मेरे भाई तूने मेरी छतरी करूं नहीं लौटाई
3- तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
दिल करता है जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली डायरी।
4- हमने तो चारों तरफ पढ़ाई का माहौल बनाया है,
लेकिन फिर भी एग्जाम में अंडा ही आया है,
हम तो यूं ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही एग्जाम में,
साले दोस्त कहते हैं ये तो बहुत पढ़के आया है।
5- मोहब्बत में जब मुझे धोखा मिला,
तो ज़िंदगी में चारों ओर उदासी छा गयी,
सोचा था की आग लगा दूंगा इस दुनिया को,
पर कम्बख़त कॉलोनी में दूसरी आ गयी।
6- मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई।
7- दिल के अरमान आंसुओ मे बह गये,
हम गली मे थे और गली मे ही रह गये,
अपनी तो किस्मत ही खराब थी की लाइट चली गई
जो बात उसे कहनी थी वो उसकी मम्मी से कह गये।
8- नींद आती है तो एक ख्वाब आता है,
ख्वाब में इक लड़की आती है,
और पीछे उसका बाप आता है,
फिर क्या…
फिर न नींद आती है न ख्वाब आता है।
9- अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद।
10- इन अश्कों की आंखों से जुदाई कर देना,
अपने दिल से सारे गमो की जुदाई कर देना,
अगर फिर भी दिल न लगे जाने वफ़ा,
तो आकर मेरे घर की सफाई कर देना।
मशहूर शायरों की शायरियां – Famous Shayari in Hindi
हमारे देश में एक से बढ़कर एक मशहूर शायर हैं। इनकी लिखी शायरी न सिर्फ फेमस होती है बल्कि इतिहास के पन्नों में दर्ज भी हो जाती है। पढ़िए गुलज़ार से लेकर आयुष्मान खुराना तक की फेमस गम भरी शायरी।
1- दिले-नादां तुझे हुआ क्या है
आखिर इस दर्द की दवा क्या है- मिर्ज़ा गालिब
2- कर रहा था ग़म-ए-जहां का हिसाब
आज तुम याद बे-हिसाब आए- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
3- तन्हाई की दीवारों पर
घुटन का पर्दा झूल रहा हैं,
बेबसी की छत के नीचे,
कोई किसी को भूल रहा हैं- गुलज़ार साहब
4- रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ- अहमद फ़राज़
5- नाजुकी उन लबों की क्या कहिए
पंखुड़ी एक गुलाब की सी है
मीर उन नीमबाज आंखों में
सारी मस्ती शराब की सी है- मीर
6- ये सोचना ग़लत है के’ तुम पर नज़र नहीं,
मसरूफ़ हम बहुत हैं मगर बेख़बर नहीं- आलोक श्रीवास्तव
7- बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं- फ़िराक़ गोरखपुरी
8- बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता
जो बीत गया है वो गुजर क्यों नहीं जाता- निदा फाजली
9- इकरार करने से पहले वाला प्यार
और पहली लड़ाई के बाद वाला प्यार
कभी वापस नहीं आता- आयुष्मान खुराना
10- हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम
वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता- अकबर इलाहाबादी
You Might Also Like
Read More From लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
लाइफस्टाइल
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
लाइफस्टाइल
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag