त्योहारों का सीजन खत्म होते ही शादी के सीजन की शुरुआत हो जाती है और भारत में शादी किसी त्योहार से कम थोड़ी ना होती है। शादी का सबसे अधिक महत्व को दुल्हन और दूल्हे के लिए होता है क्योंकि अंत में उनके लिए ही तो इतने सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और इन रस्मों में सबसे अहम भूमिका भी उन्ही की होती है। इस वजह से दुल्हन का अपनी शादी में सबसे खास और अलग दिखना जरूरी होता है। इस वजह से दुल्हन अपने लिए एक से एक बेहतरीन ड्रेस (shadi me pahanne ke liye dress) चुनती है। अपने रंग-रूप को ध्यान में रखकर हर लड़की अपने लिए परफेक्ट वेडिंग आउटफिट (Dress Colors for Dusky Complexion) की तलाश में रहती है। अब अगर आप अपनी शादी की तैयारियों में लगी हुई हैं और ड्रेस नहीं चुन पा रही हैं तो आज हम आपके लिए कुछ बहुत ही खूबसूरत वेडिंग ड्रेस ऑप्शन्स (shadi ke liye dress for girl) लेकर आए हैं।
Table of Contents
- Dulhan ke liye Lehenga | दुल्हन के लिए लहंगे की डिज़ाइन
- Haldi Rasam ke liye Dress | हल्दी रस्म के लिए बेस्ट हैं ये डिजाइन
- Mehendi Rasam Tips in Hindi | मेहंदी के दिन ऐसे दिखें खास
- Sangeet Dress for Bride in Hindi | संगीत की शाम के लिए ड्रेस डिजाइन
- Reception Dress for Bride in Hindi | रिसेप्शन में दें लुक को ट्विस्ट
- बहना का फैशन हो खास – Wedding Dresses For Bride’s Sister
Dulhan ke liye Lehenga | दुल्हन के लिए लहंगे की डिज़ाइन
शादी का दिन दुल्हन के लिए बहुत ही अहम होता है। इस दिन वह एक उम्रभर के नए बंधन में बंध जाती है। कहा जाता है कि शादी के साथ ही एक लड़की की नई जिंदगी शुरू होती है और इस वजह से शादी के लिए हर लड़की सबसे अलग और खूबसूरत ब्राइडल लहंगा (lehenga dulhan ke liye) खोजती है। एक ऐसा लहंगा जो केवल उसी के लिए बना हो। आज हम आपके लिए कुछ लहंगा डिजाइन लाए हैं, इनकी मदद से आप आसानी से अपने स्पेशल डे के लिए बेस्ट लहंगा चोली (lehenga choli dulhan ke liye) ढूंढ पाएंगी।
नेट का लहंगा
पार्टी वियर लहंगा
आप चाहें तो अपने खास दिन के लिए कोई हैवी ब्राइट कलर का लहंगा (पार्टी वियर लहंगा) भी कैरी कर सकती हैं। जरूरी नहीं कि आप लाल या फिर गुलाबी रंग का ही लहंगा खरीदें। आप चाहें तो इसकी जगह ट्रेंडी लहंगा भी चुन सकती हैं। इसके लिए आप आलिया भट्ट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
इंडो वेस्टर्न लहंगा
वक्त बदल रहा है और वक्त के साथ चलते रहने के लिए बदलाव जरूरी हो जाता है। इस वजह से आप चाहें तो अपनी शादी के लिए ड्रेस में इंडो वेस्टर्न लुक भी ट्राई कर सकती हैं। इंडो वेस्टर्न बहुत ही ट्रेंडी और स्टाइलिश है और ये आपको लहंगे का लुक भी देगा।
वेलवेट लहंगा
वेलवेट लहंगे शायद इस प्रकार के लहंगे हैं जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। आप पहले भी वेलवेट लहंगे देखते होंगे और आज भी आपको मार्केट में एक से एक खूबसूरत और शानदार वेलवेट का लहंगा मिल जाएगा।
अंब्रेला कट लहंगा
अंब्रेला कट लहंगे (lehenga dulhan ke liye) की सबसे खास बात ये है कि इनमें घेर काफी अधिक होता है और इस वजह से बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। क्योंकि हर लड़की को घेर वाले लहंगे पसंद होता है और अंब्रेला कट लहंगों का घेरा तो बहुत ही ज्यादा होता है।
Haldi Rasam ke liye Dress | हल्दी रस्म के लिए बेस्ट हैं ये डिजाइन
हल्दी की रस्म (shadi ke liye dress for girl) भारतीय धर्म की शादी में काफी अहम होती है। यह रस्म (हल्दी रसम) दूल्हा और दुल्हन दोनों के लिए होती है। इस मौके पर मुख्य रूप से पीले रंग के कपड़े (shadi me pahanne ke liye dress) पहने जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी हल्दी की रस्म (Haldi Rasam ke liye Dress) को ट्रेंडी बनाना चाहती हैं तो नीचे दी गई येलो कलर की ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।
अनारकली फ्रॉक सूट
अनारकली फ्रॉक सूट सबसे पहले तो बहुत ही आरामदायक होते हैं। दूसरा हल्दी जैसी रस्म के लिए इस तरह के सूट एक दम परफेक्ट हैं। आप येलो कलर का अनारकली सूट अपनी पसंद अनुसार हैवी या फिर लाइट एंब्रॉयडरी वर्क वाला खरीद सकती हैं।
डिजाइन वाले ब्लाउज वाली ड्रेस
अगर आप सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह के मौकों पर आप हैवी ब्लाउज और लाइट लहंगा या फिर साड़ी भी पहन सकती हैं। इस दौरान ध्यान रखें कि आपका ब्लाउज डिजाइनर (Tips to Wear Dress without Bra) और हैवी वर्क वाला है और उसके साथ लाइट वेट लहंगा या फिर साड़ी हो।
स्टाइलिश गाउन
आप चाहें तो खुद के लिए स्टाइलिश खूबसूरत गाउन (shadi ke liye kapde) भी खरीद सकती हैं। दरअसल, वक्त बदल रहा है और ऐसे में अगर आपको अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो आपको गाउन ट्राई करना चाहिए।
Mehendi Rasam Tips in Hindi | मेहंदी के दिन ऐसे दिखें खास
मेहंदी का फंक्शन शादी (shadi me pahanne ke liye dress) से एक या दो दिन पहले किया जाता है। मेहंदी के दिन वैसे तो घर के अहम लोग ही होते हैं लेकिन अगर आपको अपनी मेहंदी के दिन कुछ ट्रेंडी और हट कर पहनना है तो शायद नीचे दिए गए लुक्स से आपकी थोड़ी मदद हो जाएगी।
मल्टीकलर साड़ी
आप मेहंदी के दिन हल्की फुल्की लेकिन स्टाइलिश साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप टीवी की दुनिया कि मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
डिजाइनर लहंगा
आप चाहें तो टीवी एक्ट्रेस शिवांगी की तरह इस तरह का लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। इस लहंगे की खास बात ये है कि ये बहुत ज्यादा हैवी नहीं है और स्टाइलिश भी है। इस वजह से आपकी मेहंदी के लिए इस तरह का डिजाइनर लहंगा एक दम परफेक्ट है।
Sangeet Dress for Bride in Hindi | संगीत की शाम के लिए ड्रेस डिजाइन
संगीत की शाम (sangeet dress for bride) तो बहुत ही खास होती है क्योंकि इस दिन नाच गाना होता है। ऐसे में आपको कुछ ऐसा ही पहनना चाहिए जो खूबसूरत तो हो ही लेकिन आरामदायक भी हो ताकि आप भी अपने संगीत (सगाई के कपड़े डिजाइन) में मस्ती कर पाएं और आराम से खुलकर नाच पाएं।
पिंक फ्रिल साड़ी
संगीत पर सिंपल सोबर और खूबसूरत लगने के लिए पिंक कलर की ये साड़ी एक दम परफेक्ट है। आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं और इसमें डांस भी कर सकती हैं।
ट्रेडिशनल नहीं स्टाइलिश हो लहंगा
आप अपने लहंगे को स्टाइलिश लुक भी दे सकती हैं। इसके लिए आप अपने लहंगे के ऊपर जैकेट पहन सकती हैं और आप अपने लहंगे को मिस मैच भी कर सकती हैं।
Reception Dress for Bride in Hindi | रिसेप्शन में दें लुक को ट्विस्ट
अगर आपने शादी में लहंगा पहना था तो रिसेप्शन (shadi me pahanne ke liye dress) में आप साड़ी भी पहन सकती हैं। या आप चाहें तो गाउन या इंडो वेस्टर्न आदि कुछ भी ट्राई कर सकती हैं क्योंकि शादी और रिसेप्शन दोनों में ही लहंगा पहनने का कोई प्वॉइंट नहीं है। वो भी तब जब आपके पास इतने सारे अलग-अलग ऑप्शन (shadi ke liye kapde) मौजूद हों।
शिमरी गाउन है बेस्ट
आप अगर अपने रिसेप्शन में अलग दिखना चाहती हैं तो शिमरी गोल्डन कलर का गाउन कैरी कर सकती हैं। बिल्कुल वैसा जैसा दिव्यांका त्रिपाठी का है। यह गाउन काफी खूबसूरत है और रिसेप्शन के लिए भी अच्छा है।
ड्रेस जो दे अलग लुक
अगर आपको शिमरी टाइप की ड्रेस बहुत अधिक पसंद नहीं है तो आप कुछ अलग ट्राई कर सकती हैं। आप एंब्रॉयडर्ड गाउन भी ट्राई कर सकती हैं और आप चाहें तो अपनी पसंद के अनुसार गाउन बनवा भी सकती हैं।
बहना का फैशन हो खास – Wedding Dresses For Bride’s Sister
ब्राइड व ग्रूम के करीबियों की कोशिश रहती है कि वे हर रस्म के लिए ऐसे आउटफिट पहनें, जो ट्रेंडी होने के साथ ही कंफर्टेबल भी हों। आजकल लॉन्ग स्कर्ट और ब्लाउज़ के साथ कोटी पहनने का ट्रेंड है। इसमें सेम कलर के स्कर्ट व ब्लाउज़ को कंट्रास्ट कलर की कोटी के साथ पेयर किया जाता है।
ट्राई करें ये फैशनेबल ड्रेस
अगर शादी या किसी दूसरे फंक्शन में आप पारंपरिक आउटफिट पहनने के बजाय कुछ इंडो वेस्टर्न ट्राई करना चाहती हैं तो ये ड्रेस आपके लिए बेस्ट रहेगी। त्योहारों के सीज़न में इस ड्रेस को दूसरे मौकों पर भी पहना जा सकता है।
गुलाबी हो समां
बात जब इंडियन फैशन ट्रेंड की हो तो कुछ कलर्स कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। भारतीय पारंपरिक त्योहार व रस्मों में जितना महत्व लाल रंग का होता है, उतनी ही चमक गुलाबी (पिंक) रंग की भी होती है। अनीता डोंगरे की मानें तो इस खूबसूरत लाइट पिंक कलर के आउटफिट में आप अपना जलवा बिखेर सकती हैं।
ट्राई करें कुछ कलरफुल
आजकल मोनोक्रोम का फैशन इन है मगर इसका यह मतलब नहीं है कि आप रंगों से परहेज कर लें। आपके कलेक्शन में मल्टीकलर ड्रेस ज़रूर होनी चाहिए। अनीता हसनंदानी की तरह यह मल्टीकलर ड्रेस पहनकर आप लेडीज़ संगीत को अधिक रॉकिंग बना सकती हैं।
ग्लैमर का लगाएं तड़का
इंडियन कल्चर में शादी व त्योहार जैसे खास अवसरों पर एथनिक कपड़े पहनने पर जोर दिया जाता है मगर कुछ लोग साड़ी, लहंगा या सूट जैसे परिधानों में सहज महसूस नहीं करते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आप लेडीज़ संगीत, कॉकटेल या रिसेप्शन पार्टी में दिव्यांका त्रिपाठी जैसी ब्लू शीयर लॉन्ग ड्रेस पहन सकती हैं।
सिंपल एंड सोबर भी ज़रूरी
अगर आप शादी की हर रस्म में तड़कते- भड़कते आउटफिट नहीं पहनना चाहती हैं तो यह ब्राउन कलर का सेमी शरारा आउटफिट आपके लिए बेस्ट रहेगा। यह सिंपल होने के साथ ही बेहद सोबर भी है। शॉर्ट कुर्ती के साथ टीम किए गए इस शरारा के साथ दुपट्टा लेना भी ज़रूरी नहीं है।
ये भी पढ़ें –
Wedding Wishes in Hindi – नए जोड़े के लिए शादी की हार्दिक शुभकामनाएं और शादी के बधाई संदेश। इन शादी की हार्दिक शुभकामनाओं (Marriage wishes in hindi) के साथ आप अपनों के चेहरे पर खुशी ला सकते हैं।
Shaadi ke Geet – संगीत सेरेमनी को मस्त बनाने के लिए कुछ आइडियाज़ और एक से बढ़कर एक बेहतरीन शादी विवाह गीत यानि कि शादी के गाने हिंदी में की लिस्ट लेकर आए हैं …
शादी गिफ्ट आइडियाज – लेटेस्ट 2021 शादी गिफ्ट आइडियाज,जाने दुल्हन को गिफ्ट में क्या देना चाहिए? – Dulhan ko Kya Gift Dena Chahiye
Read More From Uncategorized
Celebs के ये 5 मेकअप लुक्स विंटर वेडिंग में ट्राई करेंगी तो लोग कहेंगे ‘Just Looking Like A Wow!’
Garima Anurag
अर्जुन कपूर के ये 5 पोस्ट साबित करते हैं कि मलाइका अरोड़ा हैं एक्टर के लिए हर हाल में सबसे खास
Garima Anurag
जानिए आखिर किस वजह से एक साल में ही टूट गई थी सुनिधि चौहान की शादी, सालों बाद छलका सिंगर का दर्द
Archana Chaturvedi
India to Bharat : इन देशों के भी पहले बदले जा चुके हैं नाम, तो इंडिया को भारत कहने पर इतनी कंट्रोवर्सी क्यों?
Archana Chaturvedi