प्राकृतिक समुद्री नमक (Sea Salt) में कुछ बहुत ही जरूरी स्किन मिनरल जैसे कि मैग्नीशियम, पोटेशियम और कैल्शियम होता है। साथ ही इसका टेक्स्चर भी काफी अब्रेसिव होता है, जिसका इस्तेमाल एक्सफोलिएटर के तौर पर किया जा सकता है। माना जाता है कि समुद्री नमक (Sea Salt Beauty Hacks) त्वचा को क्लींज करता है और त्वचा की सारी अशुद्धियों को दूर करने में मदद करता है। आपकी किचन में ये जरूर होगा और रोज खाने में इसका इस्तेमाल करती होंगी। तो चलिए आपको बताते हैं समुद्री नमक के कुछ कमाल के ब्यूटी हैक्स, जिन्हें आप भी जरूर ट्राई करना चाहेंगी।
त्वचा और बालों के लिए समुद्री नमक के फायदे- Sea Salt Benefits for Skin and Hair in Hindi
नरिशिंग स्क्रब
समुद्री नमक (Sea Salt Beauty Benefits) में एंटी-इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं और इसे केवल एक मॉइश्चराइजिंग एजेंट की जरूरत होती है। इस वजह से शहद इसके साथ कंबाइन करके इस्तेमाल करने के लिए एकदम परफेक्ट है। दोनों को अच्छे से मिला लें और बस आपका नरिशिंग एक्सफोलिएटिंग स्क्रब तैयार है। इसके लिए आप 2 टीस्पून समुद्री नमक और 3 टीस्पून शहद लें और चेहरे की अशुद्धियों को दूर करने के लिए गीली त्वचा पर लगाएं।
खराब स्कैल्प के लिए भी है फायदेमंद
दांतों को व्हाइट करने के लिए
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi