आज के आधुनिक युग में हम सभी को स्टाइलिश पोशाक पहनना पसंद है लेकिन घुटनों और कोहनिओ काले होने के कारण हम अपने मनपसंद पोशाक नहीं पहन पाते हैं | हमें ऐसे पोशाक चुनने पढ़ते हैं जिससे घुटने और कोहनी ढकी होनी चाहिए अब आपको अपने घुटने या कोहनी को छिपाने के लिए पोशाक नहीं पहन्ने पड़ेगी | अपने मनपसंद की कोई भी पोशाक पहन सकते हैं घुटनों और कोहनी का कालापन दूर करने के एक आसान तरीका बता रहे हैं जिससे आप अपने घुटनों और कोहनी का कालापन आसानी से दूर कर सकते हैं |
गुलाब जल तो स्किन को सॉफ्ट बनाता ही है लेकिन जब इसे glycerin और नींबू के रस के साथ मिलाया जाता है तो इसका जादू और बढ़ जाता है। ये स्किन को चमकदार बनाने के साथ ही उसे नरम और मुलायम भी बनता है।
– एक bottle में गुलाब जल, glycerin और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाएं और अच्छे से mix कर लें।
– रात को सोने से पहले इसे कोहनी और knees पर बढ़िया से लगा लें और सो जाएं।
– सुबह उठते ही सबसे पहले गुनगुने या हल्के गर्म पानी से इसे धो लें और moisturize कर लें।
*आप इसे ज़्यादा मात्रा में बना के bottle में store कर के रख सकती हैं,ये ख़राब नहीं होगा। सर्दियों में तो ये स्किन के लिए बहुत अच्छा है।
Images: Shutterstock
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi