एंटरटेनमेंट

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने अपने अफेयर को लेकर किया खुलासा, इस शख्स को कर रही हैं डेट!

Supriya Srivastava  |  Apr 16, 2019
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने अपने अफेयर को लेकर किया खुलासा, इस शख्स को कर रही हैं डेट!

बॉलीवुड स्टार किड होना कोई आसान बात नहीं है। हर किसी की निगाहें सिर्फ उन्हीं पर टिकी होती हैं। फिर चाहे वो नन्हे तैमूर हों या फिर कोई और। कुछ ऐसा ही होता है संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त के साथ भी। त्रिशाला दत्त के सोशल मीडिया अकाउंट पर सभी की नज़रें रहती हैं। खुद त्रिशाला भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और समय- समय पर अपने अपडेट्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

पोस्ट कर बताया अफेयर के बारे में

संजय दत्त की 30 वर्षीय बेटी त्रिशाला दत्त अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादा छुपा कर नहीं रखतीं। जो उनके दिल में होता है, उसकी झलक वो अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दिखा ही देती हैं। हाल ही में त्रिशाला ने अपनी एक पोस्ट के ज़रिए अपने अफेयर का खुलासा कर दिया है। त्रिशाला ने बताया कि इन दिनों वो एक इटैलियन शख्स को डेट कर रही हैं। दरअसल त्रिशाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में त्रिशाला रेस्टोरेंट में बैठकर पास्ता खा रही हैं। फोटो के कैप्शन में त्रिशाला ने लिखा है, “‘एक इटैलियन को डेट करने का मतलब है ढेर सारा पास्ता और बहुत सारी वाइन।”

काजोल की बेटी न्यासा कपड़ों को लेकर हुईं ट्रोल, भड़के अजय देवगन ने कहा- उसे बख्श दो

इससे पहले भी त्रिशाला रेड ड्रेस में फोटो शेयर कर अपनी रिलेशनशिप को बयां कर चुकी हैं। कुछ दिनों पहले रेड ड्रेस में एक फोटो शेयर करते हुए त्रिशाला ने लिखा था, “मैंने वो मुस्कान ओढ़ रखी है, जो तुमने मुझे दी है।” इस कैप्शन को देखकर तो यही लग रहा है कि त्रिशाला ने जिस ड्रेस को पहन रखा है, वो उन्हें उनके इटैलियन बॉयफ्रेंड ने ही गिफ्ट की है।

मुमताज़ जैसी ही ग्लैमरस और खूबसूरत हैं उनकी बेटी, बिकिनी में शेयर कीं तस्वीरें

इसके अलावा भी त्रिशाला अपना रिलेशनशिप स्टेटस इंस्टाग्राम पर साझा कर चुकी हैं। एक फोटो शेयर करते हुए त्रिशाला ने लिखा था, “उसने मेरा गला पकड़ा और एक गहरा चुंबन किया। मैं भूल गई कि मैं किसकी सांसें ले रही हूं।” मगर बाद में त्रिशाला ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिया।

नेहा कक्कड़ नशे में धुत्त होकर गिरीं ज़मीन पर, वायरल वीडियो में झलका ब्रेकअप का दर्द

क्या मान गए हैं संजय दत्त?

त्रिशाला की इसी फोटो के बाद उनके इटैलियन शख्स को डेट करने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। मगर अब सवाल ये उठता है कि क्या त्रिशाला के पापा संजय दत्त ने अपनी बेटी के इस रिश्ते के लिए हामी भर दी है? त्रिशाला जिस तरह खुले आम अपने रिलेशनशिप के बारे में बातें कर रही हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि संजय दत्त को त्रिशाला के इस इटैलियन शख्स को डेट करने में कोई दिक्कत नहीं है।  

 

इमेज सोर्सः Instagram

ये भी पढ़ें- 

FIR की चंद्रमुखी चौटाला ने बिकिनी पहनकर समुद्र किनारे किया पति के साथ हाॅट योगा, वीडियो वायरल

बोनी कपूर के गलत तरीके से छूने की खबरों पर भड़कीं उर्वशी रौतेला, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Read More From एंटरटेनमेंट