Wedding Accessories

10+ अंगूठी की डिजाइन – Ring Design for Women

Megha Sharma  |  Dec 28, 2022
Ring Design

किसी भी महिला के लिए अंगूठी उसके स्टाइलिंग का एक बहुत ही अहम हिस्सा होता है। इस वजह से हर महिला अपनी अंगूठियों (Ring Design for Women) का चुनाव बहुत ही सोच समझ कर करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके आउटफिट के साथ भी उनकी अंगूठी मैच करनी चाहिए। साथ ही अंगूठी का डिजाइन भी एकदम अलग और यूनिक होना चाहिए, तभी तो आप अपने दोस्तों को अपनी अंगूठी का डिजाइन और भी खुश हो कर दिखा पाएंगी। इस वजह से आज हम आपके लिए गोल्ड से लेकर डायमंड और चांदी तक की अलग-अलग डिजाइन की कुछ बहुत ही शानदार अंगूठियां लेकर आए हैं। हम उम्मीद करते हैं कि अंगूठियों के डिजाइन आपको पसंद आएं।

Gold Ring Design for Female | महिलाओं के लिए गोल्ड रिंग डिजाइन

 

महिलाओं या फिर लड़कियों को गोल्ड की रिंग या फिर अंगूठी (gold ring design for female) काफी पसंद होती है। इस वजह से आपको मार्केट में बहुत ही अलग-अलग डिजाइन्स की गोल्ड रिंग आसानी से मिल जाएंगी। यदि आप भी अपने लिए एकदम अलग और अच्छे से डिजाइन की गोल्ड रिंग ढूंढ रही हैं तो शायद यहां दिए गए डिजाइन्स आपकी मदद कर दें। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको गोल्ड रिंग डिजाइन (अंगूठी डिजाइन) दिखाते हैं।

 

ये गोल्ड रिंग डिजाइन (लेडीज अंगूठी डिजाइन) भी बहुत ही यूनिक है। इसको बहुत ही अच्छी फिनिशिंग दी गई है और साथ ही इसमें मेटल और व्हाइट पर्ल का इस्तेमाल किया गया है। अगर आपको फूल आदि पसंद हैं तो इस तरह के डिजाइन आपका दिल जीत सकते हैं। आप इस रिंग को किसी भी तरह के मौके पर कैरी कर सकती हैं और अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।

 

अगर आप कुछ बहुत ही हटके या फिर ट्रेंडिंग ट्राई करना चाहती हैं तो ये रिंग डिजाइन (लेडीस सोने की अंगूठी की डिजाइन) आपको बहुत ही पसंद आएगा। दरअसल, ये आपकी उंगली पर बहुत अच्छा लुक भी देगा और आपके हाथों को और भी खूबसूरत बनाएगा। इस रिंग पर छोटे-छोटे डायमंड लगे हुए हैं, जो इसके लुक को और भी एलिगेंट और अच्छा बना रहे हैं। आप इस तरह की रिंग वेस्टर्न ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। 

 

ये गोल्ड रिंग डिजाइन (लेडीज अंगूठी डिजाइन) भी बहुत ही यूनिक है। इसको बहुत ही अच्छी फिनिशिंग दी गई है और साथ ही इसमें मेटल और व्हाइट पर्ल का इस्तेमाल किया गया है। अगर आपको फूल आदि पसंद हैं तो इस तरह के डिजाइन आपका दिल जीत सकते हैं। आप इस रिंग को किसी भी तरह के मौके पर कैरी कर सकती हैं और अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। 

Diamond Rings Designs | डायमंड रिंग डिजाइन

केवल गोल्ड ही नहीं बल्कि महिलाओं और लड़कियों को डायमंड की अंगूठी (हीरे की अंगूठी की डिजाइन) भी बहुत पसंद होती है और फिर अलग-अलग मौकों के लिए अलग-अलग तरह की अंगूठी तो होनी ही चाहिए। साथ ही अगर आपको गोल्ड की जगह डायमंड की अंगूठियां अधिक पसंद है तो भी आप ये डिजाइन्स देख सकते हैं। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको डायमंड रिंग डिजाइन्स दिखाते हैं।

यह डायमंड और गोल्ड रिंग है। इस पर गियोमेट्रिकल डिजाइन बना हुआ है, जिस पर डायमंड लगे हुए हैं। इस वजह से यह रिंग और भी खूबसूरत लग रही है। इस तरह की रिंग आप किसी भी पार्टी या फिर फंक्शन में पहन सकती है और ये साड़ी से लेकर ड्रेस तक हर तरह के लुक पर बहुत ही अच्छी लगेगी।

यह बहुत ही सिंपल और एलिगेंट गोल्ड और डायमंड रिंग (गोल्ड रिंग डिजाइन) है। इस तरह की रिंग को आप ड्रेस या फिर जीन्स टॉप के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। यदि आप अपने लिए कोई सिंपल और खूबसूरत अंगूठी खोज रही हैं, तो यह अंगूठी आपको जरूर पसंद आने वाली है। आखिरकार इसका डिजाइन है ही इतना सिंपल और मनमोहक।

गोल्ड और डायमंड की इस रिंग (गोल्ड डायमंड रिंग) पर बहुत ही खूबसूरत फूल का डिजाइन बना हुआ है। यह बहुत ही एलिगेंट और खूबसूरत लग रही है। साथ ही इसे आप किसी फंक्शन, शादी या फिर पार्टी में तो आसानी से कैरी कर सकती हैं और सच कहूं तो सबकी निगाहें आपकी अंगूठी पर ही टिक जाएंगी। यह अंगूठी आपके हाथ में भी काफी अच्छी लगेगी।

Gold Ring Designs | गोल्ड रिंग डिजाइन

भारत जैसे देश में गोल्ड (सोने की अंगूठी की डिजाइन लेडीज) हमेशा से ही इंवेस्टमेंट का एक बहुत ही अच्छा जरिया माना गया है। साथ ही यहां महिलाओं को गोल्ड की ज्वेलरी बहुत ही पसंद है। इस वजह से आपको भी गोल्ड ज्वेलरी पसंद है और साथ ही आप इंवेस्टमेंट भी करना चाहती हैं तो आप इन गोल्ड रिंग्स में इंवेस्ट कर सकती हैं। ये गोल्ड रिंग्स आपको अच्छा लुक भी देंगी और बहुत ही खूबसूरत भी लगेंगी। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको गोल्ड की रिंग्स (लेडीज गोल्ड रिंग डिजाइन) के डिजाइन्स दिखाते हैं।

इस तरह के गोल्ड की रिंग के डिजाइन आज के वक्त में महिलाओं और लड़कियों द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये डिजाइन्स काफी अलग हैं और आपके लुक को भी बाकियों से अलग बनाते हैं। इसके अलावा ये बहुत हेवी लुक भी नहीं दे रहे हैं। इस वजह से इस तरह की अंगूठियों को किसी भी तरह के अवसर पर आसानी से कैरी किया जा सकता है।

अंगूठी का यह डिजाइन (राजपूती अंगूठी की डिजाइन) भी काफी अलग है और अगर आप इसे अपनी उंगली में पहने हुए इमेजिन कर सकती हैं, तो आप समझ गई होंगी के ये डिजाइन आपके हाथ पर कितना खूबसूरत लगेगा। इस वजह से इस तरह के डिजाइन वाली गोल्ड अंगूठी को आपको जरूर खरीदना चाहिए।

और अब इस अंगूठी के लिए हम आपको क्या ही कहें। इस तरह की अंगूठी को आप अपनी ऑफिशियल पार्टी या फिर रेगुलर ऑफिस में आसानी से कैरी कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका डिजाइन ही इस प्रकार का है। ये बहुत ही एलिगेंट और सिंपल है और बहुत ही क्लासी भी है। ऐसे में अगर आपको क्लासी टाइप चीजें पसंद है तो इस तरह का रिंग डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। 

Silver Ring Designs | चांदी अंगूठी डिजाइन

गोल्ड और डायमंड अंगूठियों की बात तो हम कर चुके हैं लेकिन इसका मतलब ये थोड़ी है कि सिल्वर यानी कि चांदी की अंगूठियों को भूल जाएं। इस वजह से हम आपके लिए चांदी की अंगूठियों के भी कुछ बहुत ही पॉपुलर और पसंद किए जाने वाले डिजाइन लाए हैं। इस तरह के डिजाइन की अंगूठी आप कैजुअली कैरी कर सकती हैं या फिर चाहें तो किसी पार्टी और फंक्शन में भी पहन सकती हैं।

अगर आप गोल्ड रिंग्स के बहुत बड़े फैन नहीं हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि आप चाहें तो सिल्वर रिंग भी खरीद सकते हैं। यहां तक कि आप इसमें भी अपने पसंद की रिंग का चयन कर सकते हैं। आप इस रिंग को अलग-अलग मौकों पर आसानी से कैरी कर सकते हैं।

ये सिल्वर रिंग डिजाइन भी बहुत ही सिंपल है। इस तरह की रिंग आप ऑफिस, ऑफिशियल मीटिंग या फिर किसी भी अन्य मौके पर पहन सकती हैं। ये रिंग आपके हाथों पर बहुत ही खूबसूरत और अच्छी लगेगी।

ये रिंग डिजाइन भी बहुत ही खूबसूरत है। इस पर आगे स्क्वायर शेप बनी हुई है, जिसमें एक बड़ा स्टोन और चारों ओर छोटे-छोटे स्टोन लगे हुए हैं। वहीं रिंग पर भी छोटे छोटे स्टोन बने हुए हैं, जो इसे बहुत ही शानदार और अलग लुक दे रहे हैं। आप इस रिंग को किसी भी तरह के मौके पर आसानी से कैरी कर सकती हैं और साड़ी से लेकर ड्रेस तक के साथ पहन सकती हैं।

 

 Rings for Couples | कपल रिंग डिजाइन 

 

अब हम गोल्ड, डायमंड और सिल्वर रिंग्स की तो बात कर ही चुके हैं लेकिन ऐसे में हम कपल रिंग डिजाइन्स को कैसे भूल सकते हैं। वैसे भी आज के वक्त में कपल रिंग डिजाइन किसी ट्रेंड से कम थोड़ी हैं और आपको भी अच्छा लगेगा यदि आपका पार्टनर आपको कुछ इस तरह का गिफ्ट दे। वैसे भी आजकल का जमाना ट्विनिंग का है और ऐसे में इस मौके को तो आपको बिल्कुल नहीं छोड़ना चाहिए। तो चलिए आपको दिखाते हैं कुछ बहुत ही प्यारे कपल रिंग डिजाइन्स।

 

आप अपने पार्टनर के लिए गोल्ड की ये रिंग खरीद सकते हैं। यह रिंग डिजाइन बहुत ही सिंपल है और इस वजह से इतना खूबसूरत भी लग रहा है। यदि आप अपने पार्टनर को प्रपोज करने का सोच रही हैं तो आज ही उनके लिए इस रिंग को खरीदें और उन्हें सरप्राइज करें।

 

आप अपने लिए इस तरह रिंग भी खरीद सकती हैं। यह रिंग बैंड आपके पार्टनर की रिंग के साथ बिल्कुल मैच होगा और इस तरह से आप कपल गोल भी दे सकते हैं। साथ ही ये रिंग डिजाइन बहुत ही एलिगेंट है तो आपके हाथों में ये बहुत खूबसूरत भी लगेगा। 

 

यह रिंग डिजाइन भी बहुत ही सिंपल और खूबसूरत है। यह रिंग बैंड आप अपने लिए खरीद सकती हैं। इस रिंग बैंड में छोटे-छोटे डायमंड लगे हुए हैं, जो इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहे हैं। इस वजह से रिंग बहुत ही सिंपल और एलिगेंट लग रही है। आप इस रिंग को किसी भी तरह के मौके पर आसानी से कैरी कर सकती हैं। 
 

अभी आपने जाना कि कि रिंग के डिजाइन के कितने विकल्प हैं जिन्हें आप इस वेडिंग सीजन में अपना सकते हैं और अपने कलेक्शन में चार चाँद लगा सकते हैं। फैशन और स्टाइल ट्रेंड्स को लेकर अपडेट रहने के लिए आप हमारी साइट पर विजिट करते रहें। 

ये भी पढ़ें –

रोजा खोलने की दुआ : रमजान के पवित्र महीने में आपको ज्यादा से ज्यादा दुआओं को दोहराने का मन करता है, इसलिए यहाँ पढ़ें कुछ महत्वपूर्ण दुआएं। 
Dua e Taraweeh in Hindi : तरवीह की दुआ के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने की जरूरत है
 आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे ये ब्राइडल माथा पट्टी डिजाइन : माथा पट्टी के ये नए डिजाइन आपको काफी पसंद आने वाले हैं,देखिए एक नजर ये ब्राइडल माथा पट्टी के डिजाइन। 
शादी और पार्टीज के लिए ट्रेंडिंग ब्रेसलेट डिजाइन्स : शादी और पार्टीज़ में आपको कई तरह की ज्वेलरी दिखाने का मौका मिलता है इसलिए आप कुछ ट्रेडिंग ब्रेसलेट डिजाइंस। 
 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From Wedding Accessories