DIY ब्यूटी

गर्मियों में त्वचा को ग्लोइंग व हाइड्रेट बनाता है अनार के रस का फेस पैक

Supriya Srivastava  |  May 13, 2021
pomegranate face pack
गर्मियां आते ही त्वचा की समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं। खुजली, रैशेस, रेडनेस और मुंहासे जैसे त्वचा पर अपना घर बना लेते हैं। गर्मियों में इन सभी का एक ही इलाज है अनार का फेस पैक। अनार (pomegranate) के रस में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को हर तरह की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं। यह न सिर्फ त्वचा को हाइड्रेट रखता है बल्कि त्वचा की गहराई में समा कर उसे कोमलता भी प्रदान करता है। अनार के रस में पोनिक एसिड और ओमेगा 3 फैटी एसिड पाए जाने वाले, जो त्वचा की नमी बरकरार रखने में मदद करते हैं। इसके लिए सिर्फ अनार के रस का फेस पैक ही काफी है। जानिए अनार के रस का फेस पैक बनाने का तरीका। 
https://hindi.popxo.com/article/watermelon-face-pack-for-fresh-and-glowing-skin-in-summer-in-hindi

अनार और शहद का फेस पैक

त्वचा सम्बंधित समस्याओं के लिए अनार के रस के अलावा शहद भी बेहद फायदेमंद होता है। शहद में एंटीबैक्टीरीयल गुण होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ व चमकदार बनाते हैं। शहद और अनार के रस का फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए- 1 चम्मच शहद और 2 बड़ा चम्मच अनार का रस। अब इन दोनों को एक बाउल में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर आधा घंटे के लिए छोड़ दें। बाद में पानी से मुंह धो लें।  

अनार और दही का फेस पैक

गर्मियों में दही त्वचा पर जादुई तरीके से काम करता है। दही और अनार का फेस पैक त्वचा को ग्लो प्रदान करने के साथ उसे हाइड्रेट भी करता है। इसका फेस बनाने के लिए 3 चम्मच दही में आधा कप अनार डालकर मिक्सी में अच्छी तरह पीस लें और गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर तकरीबन 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। बेहतर परिणामों के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं। इससे आपका चेहरा दमक उठेगा। 

अनार और नींबू का फेस पैक

नींबू में सिट्रिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा से दाग-धब्बे दूर करने में मदद करता है। साथ ही इसमें विटामिन सी भी पाया जाता है, जो त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है। नींबू और अनार के रस का फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए 1 बड़ा चम्मच अनार के दाने और एक चम्मच नींबू का रस। सबसे पहले पहले अनार के दानों को पीसकर पेस्ट बना लें और फिर उसमें नींबू का रस मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर आधा घंटा के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। बेहतर परिणामों के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।  
https://hindi.popxo.com/article/how-to-protect-your-child-from-corona-virus-in-hindi

MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From DIY ब्यूटी