xSEO

15+ Pimple ke Liye Best Face Wash | जानिए पिंपल के लिए सबसे अच्छा फेस वाश

Megha Sharma  |  Dec 24, 2022
15+ Pimple ke Liye Best Face Wash

चेहरे पर पिंपल होने के कई कारण होते हैं। इन्ही में से एक है स्किन का ऑयली होना। यदि आपकी स्किन ऑयली होती है तो आपके चेहरे पर पिंपल होने के चांस काफी बढ़ जाते हैं। दरअसल, ऑयली स्किन होने की वजह से जब चेहरे पर अधिक ऑयल एकत्रित होता है तो उससे चेहरे के पोर्स बंद हो जाते हैं और इस वजह से पिंपल हो जाते हैं। हालांकि, कई बार पीरियड्स आने से पहले या फिर पीरियड्स के दौरान भी महिलाओं के चेहरे पर पिंपल हो जाते हैं। इस वजह से हम यहां आपके लिए pimple ke liye best face wash लेकर आए हैं।

Pimple kyu Hote Hai | पिंपल क्या है

मुंहासे या फिर पिंपल एक बेहद ही सामान्य स्किन प्रोब्लम है और यह किसी भी उम्र के व्यक्ति में हो सकती है लेकिन मुख्यरूप से यह परेशानी अधिकतर किशोरो में देखी जाती है। दरअसल, पिपंल हमारी त्वचा की तेल बनाने वाली ग्रंथी और बाल के रोम के सूजने के कारण होता है। बता दें कि बालों के रोम हमारी त्वचा के अंदर होते हैं और यह रोम हमारी स्किन के टिशू से बने होते हैं, जो बालों के विकास में सहायक होते हैं। ऐसे में तेल बनाने वाली ग्रंथियां जब तेल का उत्पादन करती हैं तो यह स्किन के साथ-साथ इन रोम को भी मॉइश्चराइज करती हैं। हालांकि, जब तेल का उत्पादन बढ़ जाता है और स्किन सेल्स के फैलाव में कमी आ जाती है तो इसकी वजह से चेहरे पर पिंपल (pimple aane ke karan) आ जाता है। आप यहां Pimple Kyu Hote Hai के बारे में भी जान सकते हैं। साथ ही हमारे इस लेख में आपको पिंपल के कुछ बेहद की अच्छे फेस वॉश (pimple ke liye face wash) भी मिल जाएंगे।

Kya Khane se Pimple Hote Hain | क्या खाने से पिंपल्स होते हैं

वैसे तो पिंपल किसी भी कारण से हो सकते हैं लेकिन यदि आपको बहुत अधिक पिंपल्स होते हैं तो ऐसे में अपने खानपान का ध्यान रखना भी बेहद ही जरूरी है। इस वजह से हम यहां आपको ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिनके सेवन के कारण आपके चेहरे पर पिपंल्स हो सकते (kya khane se pimple hote hain) हैं। 

मैदा और चीनी

अगर आपकी स्किन ऑयली है और आपको मैदा या फिर चीनी आदि से बनी चीजें खाना पसंद है तो हो सकता है कि आपके चेहरे पर जरूरत से अधिक पिंपल होने लग जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि मैदा रिफाइंड होता है और चीनी भी और इनके सेवन से शरीर में इंसुलिन की मात्रा भी बढ़ती है। साथ ही इनमें ग्लाइसेमिक कार्बोहाइड्रेट भी होता है, जिसकी वजह से चेहरे पर पिंपल आने लगते हैं।

डेयरी प्रोडक्ट

कुछ डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे कि पनीर, फैट मिल्क, दही और आइसक्रीम आदि के अधिक सेवन की वजह से भी मुहांसे होने लगते हैं। दरअसल, डेयरी प्रोडक्ट्स में कैसिइन होता है जो इस तरह के हार्मोन के स्तर को बढ़ाने का काम करता है। इसकी वजह से हमारी स्किन में ऑयल ग्लैंड अधिक सक्रीय हो जाता है और इसकी वजह से सीबम बढ़ने लगता है और पिंपल होने लगते हैं।

चॉकलेट

अगर आप शुगर फ्री या फिर डार्क चॉकलेट खाते हैं तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन अगर आप नॉर्मल मीठी चॉकलेट का सेवन करते हैं तो इससे भी आपके चेहरे पर पिंपल हो सकते हैं। 

ओमेगा 6 फैटी एसिड

वैसे तो त्वचा के लिए फैटी एसिड अच्छे होते हैं लेकिन यदि आप जरूरत से अधिक इसका सेवन करते हैं तो इससे भी आपके चेहरे पर मुहांसे हो सकते हैं। 

Pimple ke Liye Best Face Wash | पिंपल के लिए सबसे अच्छा फेस वाश

अगर आपकी स्किन ऑयली है और आपके चेहरे पर काफी पिपंल आते हैं तो हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे फेसवॉश ऑप्शन लेकर आए हैं, जो पिपंल के लिए वाकई काफी अच्छे होते हैं। आप चाहें तो यहां पर चेहरे से मुँहासे हटाने के लिए सबसे अच्छी क्रीम भी देख सकते हैं। 

Daily Glow Cleanser By SkinQ | डेली ग्लो क्लींजर बाय स्किनक्यू

यह एक ऐसा क्लीन्ज़र है जो स्किन को साफ़ करने के अलावा और भी बहुत कुछ करता है। डेली ग्लो क्लीन्ज़र चिकित्सकीय रूप से त्वचा की गहराई से सफाई करने, सतह के तेल, गंदगी और जमी हुई मैल को हटाने के लिए मशहूर है। विशेष रूप से पिंपल्स के इलाज के लिए तैयार किया गया, यह आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाता है। इतना ही नहीं, डेली ग्लो क्लींजर भारत का पहला साबुन-मुक्त, पीएच-संतुलित क्लींजर है जिसमें बिल्ट-इन नियासिनमाइड और ईवनिंग प्रिमरोज़ है जो आपको हर दिन साफ, स्वस्थ दिखने वाली चमकदार त्वचा देगा।

Pore Cleansing Face Wash By Nua Woman | नुआ वुमन का पोर क्लींजिंग फेस वॉश

पीएच-संतुलित फोमिंग फेस वाश मुंहासों (pimple ke liye konsa face wash use kare) को नियंत्रित करता है और त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ाता है। सैलिसिलिक एसिड अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है, ग्लाइकोलिक एसिड डेड स्किन सेल्स को एक्सफोलिएट करता है, हयालूरोनिक एसिड हाइड्रेशन बनाए रखता है और प्रीबायोटिक्स त्वचा के माइक्रोबायोम को संतुलित करते हैं। यह साबुन मुक्त सामग्री के साथ तैयार किया गया है और त्वचा को अच्छी तरह से साफ करता है। यह त्वचा विशेषज्ञों के साथ बनाया गया है और यह मुंहासों के लिए सबसे अच्छे फेस वाश में से एक है।

Green Tea Tatva Face Wash For Pimples By Nourish Mantra | नरिश मंत्र का पिंपल के लिए ग्रीन टी तत्व फेस वॉश

ग्रीन टी के अर्क, एलोवेरा की पत्ती के अर्क और नियासिनमाइड से समृद्ध यह 2-इन-1 फॉर्मूलेशन मृत त्वचा कोशिकाओं को धीरे से एक्सफोलिएट करते हुए मेकअप, गंदगी और अन्य अशुद्धियों से चेहरे को साफ करता है। शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट और जीवाणुरोधी गुणों से भरपूर यह फेस वॉश आपके चेहरे को स्वस्थ रूप और एक युवा चमक प्रदान करता है और पिंपल्स के साथ मदद करता है।

Tea Tree & Neem Anti Acne Face Wash By Body Cupid | बॉडी क्युपिड का टी ट्री और नीम एंटी एक्ने फेस वॉश

बॉडी क्यूपिड टी ट्री एंड नीम एंटी एक्ने फेस वॉश मुंहासों को साफ करने और ब्रेकआउट को कम करने में मदद करता है। इस फेसवॉश में चाय के पेड़ का तेल और नीम की पत्तियों का अर्क है, जो नेचर के सुरक्षित एंटीमाइक्रोबायल हैं। यह फेस वॉश आपकी त्वचा की सतह के अंदर जाकर छिद्रों को अच्छे से साफ करता है और अतिरिक्त गंदगी को निकालता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से आपको साफ और ग्लोइंग स्किन मिलती है। 

Cucumber Mint Upvan By Nourish Mantra | नरिश मंत्र का कुकुंबर मिंट उपवन 

कूलिंग खीरे के फलों के अर्क, एलोवेरा पत्ती के अर्क, और पोषक नियासिनामाइड के साथ तैयार किया गया, यह फेस वाश मेकअप को हटाता है और अशुद्धियों को दूर करता है और आपको ग्लोइंग स्किन देता है। यह आपकी त्वचा को भी तरोताजा महसूस कराता है।

Tea Tree, Neem & Basil Foaming Face Wash By The Ayurveda Co | आयुर्वेदा को का टी ट्री, नीम और बासिल फोमिंग फेस वॉश

टीएसी के इस बिल्कुल नए टी ट्री फोमिंग फेस वाश में जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो त्वचा से गंदगी और तेल को हटाने में मदद करते हैं, जिससे त्वचा चमकदार और बेहतर बनती है। यह न केवल बंद रोमछिद्रों को सक्रिय करने और अत्यधिक गंदगी और तेल को साफ करने में मदद करता है, बल्कि आपको ताजा और साफ त्वचा भी देता है। यह आपकी त्वचा के लिए आवश्यक आयुर्वेदिक तत्वों और खनिजों की अच्छाई के साथ आता है, इस फेसवॉश (pimples ke liye best soap) का उद्देश्य आपकी त्वचा को नुकसान से बचाना है।

Oil Control & Anti-Acne Face Wash By Re’equil | | रे’इक्विल ऑयल कंट्रोल और एंटी-एक्ने फेस वाश

मुँहासे के लिए सबसे अच्छा फेस वाश खोज रहे हैं? तो बता दें कि हमें यह मिल गया है! रे’इक्विल का यह ऑयल कंट्रोल और ऐंटी-एक्ने फ़ेसवॉश (acne ke liye best face wash) बस आपको अपनी त्वचा की देखभाल के लिए बहुत ही अच्छा है। हम सभी जानते हैं कि तैलीय चेहरे को कठोर क्लींजर से धोने से रूखापन आ सकता है और त्वचा अतिरिक्त सीबम का उत्पादन करने के लिए मजबूर हो सकती है। यही बैक्टीरिया और मृत त्वचा कोशिकाओं के साथ मिलकर मुँहासे का कारण बनता है। यह मुंहासों के लिए सबसे अच्छा फेस वाश है जो त्वचा को सेबोस्टेटिक (तेल नियंत्रण) और मॉइस्चराइजिंग प्रभाव देता है।

2% Salicylic Acid Face Cleanser By Minimalist | मिनिमलिस्ट का 2% सैलिसिलिक एसिड फेस क्लींजर

यहाँ मुँहासे (पिंपल के लिए बेस्ट फेस वाश) के लिए एक और फेस वाश है जो हमें पसंद है। तैलीय, मुहांसे (पिंपल के लिए सबसे अच्छा फेस वाश) वाली त्वचा के लिए मिनिमलिस्ट सैलिसिलिक एसिड + एलएचए 2% फेसवॉश एक लिपोहाइड्रॉक्सी (एलएचए) और सैलिसिलिक एसिड आधारित क्लींजर है जो त्वचा की सतह से अतिरिक्त तेल, गंदगी, सीबम/तेल, प्रदूषण और अन्य दूषित पदार्थों को हटाता है और साथ ही त्वचा को गहराई से साफ करता है। यह Capryloyl सैलिसिलिक एसिड (LHA) के साथ तैयार किया गया है, जो त्वचा की बाहरी परत पर रहता है और सौम्य एक्सफोलिएशन प्रदान करता है, और सैलिसिलिक एसिड, जो छिद्रों में गहराई तक प्रवेश करता है और सीबम और तेल उत्पादन को कम करता है।

Gentle Skin Cleanser By Cetaphil | सेटाफिल का जेंटल स्किन क्लींजर

सेटाफिल का सौम्य स्किन क्लींजर त्वचा के लिपिड की भरपाई करता है और त्वचा को नमी प्रदान करता है। यह पीएच संतुलित है और त्वचा को शुष्क किए बिना गहरी सफाई प्रदान (pimple ke liye best face wash for oily skin) करता है। यह तीव्रता से शुद्ध करता है और प्राकृतिक नमी की त्वचा को अलग किए बिना छिद्रों को कम करने में मदद करता है।

2% Salicylic Acid Face Wash By Bodywise | बॉडीवाइज का 2% सैलिसिलिक एसिड फेस वॉश

मुंहासे वाली त्वचा के लिए यह फेस वाश 2% सैलिसिलिक एसिड- एक शक्तिशाली BHA के साथ तैयार किया गया है और मृत त्वचा कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। यह अतिरिक्त तेल, गंदगी और अन्य अशुद्धियों को दूर करने में भी मदद करता है।

Tips for Pimple in Hindi | पिंपल के लिए टिप्स 

अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन पर पिंपल (ek din me pimple kaise thik kare) ना हो तो आपको नीचे दी गई टिप्स को फॉलो करना चाहिए। 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे इस लेख में पिपंल के लिए बेस्ट फेसवाश मिल गया होगा। साथ ही पिपंल से जुड़ी अन्य कई चीजों के बारे में आपको जानकारी प्राप्त हुई होगी।

यह भी पढ़ें:
ब्लाइंड पिंपल के लिए घरेलू उपाय – ब्लाइंड पिपंल है तो यहां जानें इसके घरेलू उपाय।
बार-बार हो जाते हैं पिंपल्स, तो तुरंत छोड़ दें ये आदतें – अगर आपको बार-बार पिंपल आ जाते हैं तो आपको इन आदतों को छोड़ देना चाहिए।

Read More From xSEO