DIY ब्यूटी

DIY : संतरे के छिलके के इन 10 बेहतरीन घरेलू तरीकों से चेहरे को बनाएं चमकदार

Archana Chaturvedi  |  Dec 28, 2020
Orange Peel Home Remedies For Skin,  Orange Peel Home Remedies,  Orange Peel For Skin, santre ke chilke

अधिकतर लोग संतरे की फांकें खाते समय उसके छिलके की ओर ध्यान तक नहीं देते और कूड़ेदान में फेंकते जाते हैं। लेकिन क्या आप त्वचा की बेशुमार खूबसूरती को बढ़ाने के लिए संतरे के छिलके के गुणों और संतरे के छिलके के फायदे (santre ke chilke) के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में संतरे के छिलके का इस्तेमाल किया जाता है। जी हां, क्योंकि संतरे में काफी अधिक मात्रा में विटामिन सी होता है और इस वजह से ये एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो त्वचा को रैडिकल फ्री करता है और हेल्दी ग्लो देता है। संतरे के छिलकों में सिट्रिक एसिड भी होता है, जो पिंपल्स को दूर करता है और मुहांसों को भी रोकता है। साथ ही इनमें मौचूद ब्लीचिंग एजेंट आपकी स्किन टोन को लाइट करते हैं। 

स्किन के लिए संतरे के छिलकों को इस्तेमाल करने के घरेलू तरीके Orange Peel Home Remedies For Skin

संतरे के छिलके में कई तरह के पोषक तत्व, फाइटोन्यूट्रिएंट्स, एंटी बैक्टीरियल और एंटी- माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा संबंधी कई परेशानियों को दूर रखने में कारगर हैं। इसीलिए यहां हम आपको बता रहे हैं संतरे के छिलकों को इस्तेमाल (How to Use Orange Peel for Skin) करने के 10 ऐसे बेहतरीन घरेलू तरीकों के बारे में, जिनकी मदद से आप बेदाग, हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। तो आइए जानते हैं स्किन के लिए संतरे के छिलकों को इस्तेमाल करने के घरेलू तरीके –

https://hindi.popxo.com/article/improve-skin-health-and-texture-naturally-beauty-tips-in-hindi

https://hindi.popxo.com/article/juices-for-glowing-skin-recipe-in-hindi

POPxo की सलाह : सेलेब्स जैसा परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –

Read More From DIY ब्यूटी