फैशन

500 रुपये से भी कम में नाइट ड्रेसेस, अब हर रात पहनें कुछ नया

Renu ChouhanRenu Chouhan  |  May 5, 2016
500 रुपये से भी कम में नाइट ड्रेसेस, अब हर रात पहनें कुछ नया

ज्यादातर महिलाएं अक्सर दिन-भर पहनी हुई ड्रेस को ही रात में भी पहनकर सो जाती हैं। जब तक आप अपनी केयर खुद नहीं करेंगी, तब तक दूसरे भी आपकी ज्यादा परवाह नहीं करेंगे। अब ज़रा सोचिए, डॉक्टर्स रात की नींद को बॉडी के लिए अच्छा क्यों बताते है? दरअसल, रात की नींद ही एक ऐसा टाइम है, जब आपकी बॉडी पूरी तरह से रिलैक्स करती है। दिन-भर की भागदौड़ से थकी मसल्स को नींद आराम पहुंचाती है। अब आप बॉडी को और आराम देने के लिए खुद से थोड़ी कोशिश करें तो इसमें क्या बुरा है। आप जो भी कपड़े बाहर जाने के लिए पहनती हैं या दिन-भर जो टाइट या फिर स्किन टाइट फैब्रिक पहनती हैं, उन्हें रात में भी रिपीट मत कीजिए। रात में अगर आप नाइट ड्रेस पहनकर सोएंगी तो इससे बॉडी को रिलैक्स महसूस होगा, जिससे आपको और अच्छी नींद आएगी। जिस तरह आप रात को सोने से पहले चेहरे को धोकर ताज़गी महसूस करती हैं, ठीक उसी तरह नाइट सूट आपके शरीर की हर एक मसल को खुल के सांस लेने देते हैं, जिससे आपको आती है, बेहतर नींद। हम आपको यहां ऐसे नाइट सूट्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके बजट में हैं और शानदार भी। जी हां, आपको रात में पहनने वाले इन लेडीज नाईट ड्रेस के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। ये सभी आपको 500 रुपये के अंदर आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे।        

नाइट ड्रेस के 25 ऑप्शंस Night Suit Under 500

हम आपके लिए लेकर आए हैं, 500 रुपये के अंदर मिलने वाले 25 नाईट ड्रेस ऑप्शंस। इनमें से कुछ डिस्काउंट के बाद 500 से भी कम दाम में मिल जाएंगे तो कुछ सेल के दौरान आपको और सस्ते मिल सकते हैं। देखिए ये लिस्ट:- 

1. सैटिन फैब्रिक वाली पर्पल मैक्सी नाइट ड्रेस

Klamotten Women Nightdress

इसका स्क्वायर नेक, स्लीवलेस लेस पैनल और फ्रंट इलास्टिक डिटेल नाईट ड्रेस को और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक दे रही है। इसी डिज़ाइन और रेंज के और भी कलर्स आपको वेबसाइट पर मिल जाएंगे। यहां से खरीदें (Rs. 335)

2. सेक्सी सैटिन फैब्रिक नाइट ड्रेस

सैटिन फैब्रिक वाली एक और नाइट ड्रेस, लेकिन थोड़ी सेक्सी। इस लेडीज नाईट ड्रेस को हॉट लुक दे रहा है, इसका शोल्डर स्ट्रैप और वी-नेक डिज़ाइन। इसका रेड कलर नाईट ड्रेस को और भी नॉटी बना रहा है। यहां से खरीदें (Rs. 319)

3. रोब स्टाइल नाइट ड्रेस

ये काफी सोफेस्टिकेटिड और हॉट लुक देती है। जैसे कि ये ओपन फ्रंट, शॉर्ट स्लीव और कमर पर टाई-अप डिटेल वाली रोब स्टाइल नाईट ड्रेस। यहां से खरीदें (Rs. 319)

4. काफ्तान स्टाइल फुल लेंथ नाइट गाउन

इस नाइट गाउन को कूल लुक दे रहा है, इसका ब्लू एंड पिंक कलर कॉम्बिनेशन। ये नाइट गाउन पहनने पर काफी आरामदायक रहेगा। यहां से खरीदें (Rs. 479)

5. सैटिन फैब्रिक वाली शॉर्ट नाइट ड्रेस

सैटिन फैब्रिक और फ्रंट पर लेस डिटेलिंग वाली ये शॉर्ट लेडीज नाईट ड्रेस गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है। इसकी खास बात है, इसके एडजस्ट करने वाले शोल्डर स्ट्रैप्स। यहां से खरीदें (Rs. 277)

ये भी पढ़ें – जानिए कैसे करें अपने लिए सही साइज की ब्रा का चुनाव

6. पोल्का डॉट्स नाइट ड्रेस

लेस डिटेल्स और पोल्का डॉट्स का परफेक्ट कॉम्बिनेशन। इसके स्ट्रैप्स भी एडजस्टेबल हैं और कमर पर लगी लेस नाइट ड्रेस को हॉट लुक दे रही है। यहां से खरीदें (Rs. 299)

7. बेबी डॉल नाइट ड्रेस

अगर आपको बिना शोल्डर स्ट्रैप वाली नाइट ड्रेस चाहिए तो ये ऑप्शन देखिए। इसमें है हॉल्टर नेक और लेस डिटेल के साथ रफल्ड डिज़ाइन। एक रोमांटिक नाइट के लिए परफेक्ट नाइट ड्रेस। यहां से खरीदें (Rs. 279)

8. सिंपल सोवर नाइट ड्रेस

बेसिक राउंड नेक कट और नी लेंथ नाइट ड्रेस। ये हर लड़की को पसंद आएगी, क्योंकि इससे कंफर्टेबल नाइट ड्रेस और हो ही नहीं सकती। खास बात ये है कि इसका फैब्रिक भी कॉटन है। यहां से खरीदें (Rs. 398)

9. टी-शर्ट स्टाइल नाइट ड्रेस

लॉन्ग टी-शर्ट स्टाइल नाइट ड्रेस भी रात के वक्त काफी कंफर्टेबल रहती है। इसका फैब्रिक भी कॉटन है और कलर भी काफी सूदिंग है। यहां से खरीदें (Rs. 398)

10. पैजामा टॉप नाइट ड्रेस 

ये लुक मेरा भी फेवरेट है, शायद आपका भी होगा, अगर आपको कोज़ी एंड फंकी लुक पसंद है तो। कूल लूज़ टी-शर्ट और कॉटन शॉर्ट्स। बस हो गया, रात में पहनने के लिए सबसे बेस्ट और आरामदायक लुक। यहां से खरीदें (Rs. 402)

ये भी पढ़ें – हर मौके पर अलग दिखने के लिए पहनें ये 60 ग्लैमरस डिजाइनर पंजाबी सूट

11. नाइट काफ्तान मैक्सी

अगर आप रात में घर पर ही एक रोमांटिक कैंडल लाइट डेट प्लान कर रही हैं तो ये नाइट काफ्तान मैक्सी एकदम परफेक्ट है। डार्क ग्रीन कलर और दिखने में भी क्लासी ये नाइट ड्रेस आपको मिल रही है, सिर्फ 329 रुपये में। यहां से खरीदें

12. डिसेंट नाइट ड्रेस

अगर आपका रात में ही हैंग आउट करने का मूड बन जाए तो इस नाइट ड्रेस को पहनकर सोएं, क्योंकि ये कॉटन नाइटड्रेस दिखने में भी कैज़ुअल ड्रेस लुक दे रही है। इसकी नी लेंथ ड्रेस भी परफेक्ट है। यहां से खरीदें (Rs. 445)

13. हेन पार्टी प्रिंट नाइड ड्रेस

मिड लेंथ येल्लो प्रिंट नाइट ड्रेस काफी कोज़ी है। इसे खासकर समर्स में पहनें, ये बहुत अच्छी लगेगी। इसके अलावा दोस्तों के साथ पाजामा पार्टी की जगह नाइट ड्रेस पार्टी करें तो इसे ही पहनें। यहां से खरीदें (Rs. 445)

14. कलरफुल नाइट ड्रेस

कॉटन मिड लेंथ नाइट ड्रेस, इसका कलर इस नाइट ड्रेस को और भी स्पेशल फील दे रहा है। फैब्रिक कॉटन है, इसलिए ये काफी आरामदायक भी होगी। यहां से खरीदें (Rs. 498)

15. मिड लेंथ नाइट ड्रेस

अगर ब्लू कलर फेवरेट है तो ये कॉटन मिड लेंथ नाइट ड्रेस आपको काफी पसंद आने वाली है। एक्सेसराइज़ करके आप इसे पार्टी ड्रेस भी बना सकती हैं। यहां से खरीदें (Rs. 445)

ये भी पढ़ें – अगर बिना कपड़े पहने सोना पसंद है तो जरूर पता होनी चाहिए आपको ये 7 बातें

16. स्कूटर प्रिंट वाली नाइट ड्रेस

सी ब्लू समर्स में बहुत कूल लुक देता है, जैसे कि ये मिड लेंथ नाइट ड्रेस। शॉर्ट स्लीव्स और साइड कट इसे और भी कोज़ी लुक दे रहे हैं। यहां से खरीदें (Rs. 498)

17. विची प्रिंट वाली नाइट टी-शर्ट ड्रेस

विची एफ प्रिंट वाली ये टी-शर्ट स्टाइल नाइट ड्रेस। अगर आपको रात में टी-शर्ट पहनना पसंद है तो ये नाइट ड्रेस आपको खूब पसंद आने वाली है। यहां से खरीदें (Rs. 499)

18. ग्राफिक प्रिंट फुल स्लीव्स नाइट ड्रेस

ऊपर दी गई नाइट ड्रेस का ही एक और ऑप्शन। बस इसमें ग्राफिक प्रिंट है और कलर ब्लैक है। यहां से खरीदें (Rs. 499)

19. धोती सलवार-कुर्ती लुक वाला नाइट सूट

जिन्हें भी नाइट ड्रेस, पाजामा या फिर गाउन पहनना पसंद नहीं है, उन्हें इस तरह का धोती सलवार-कुर्ती लुक वाला नाइट सूट अच्छा लगेगा। ये कुछ ऐसा ही है, जैस लूज़ और स्मूद फैब्रिक में कुर्ती-सलवार पहनना। इसका स्ट्राइप लुक लगेगा भी काफी स्मार्ट। यहां से खरीदें (Rs. 449)

20. रोब सैटिन नाइट ड्रेस

इस पूरे बजट नाइट ड्रेस का सबसे हॉट एंड सेक्सी पीस है ये रोब सैटिन नाइट ड्रेस। ब्लैक ब्रा और पैंटी के साथ लेस डिटेल वाला ये रोब आपको बहुत ही हॉट लुक देने वाला है। ऐसा पीस रोमांटिक नाइट के लिए बनता ही है और इसका प्राइस भी काफी कम है। यहां से खरीदें (Rs. 449)

ये भी पढ़ें – पार्टी हो या ऑफिस, अपनी व्हाइट शर्ट को इन तरीकों से करें स्टाइल

21. प्रिटेंट काफ्तान लुक नाइट ड्रेस

काफ्तान नाइट ड्रेस का एक और स्टाइलिश ऑप्शन। इसका प्रिंट काफ्तान को काफी कूल लुक दे रहा है। साथ ही इसकी लेंथ भी परफेक्ट है, क्योंकि ज्यादातर काफ्तान की लेंथ काफी लंबी होती है, जो कि बॉडी को हैवी दिखाते हैं। यहां से खरीदें (Rs. 399)

22. कंफर्टेबल, कॉमन नाइट सूट

बहुत ही कॉमन, लेकिन बेहद आरामदायक नाइट सूट। कंफर्टेबल होने की वजह से ही ज्यादातर लड़कियां इसे ही पहननी हैं। अगर आप नए पाजामा और टी-शर्ट की तलाश में हैं तो ये देखिए बजट ऑप्शन। यहां से खरीदें (Rs. 449)

23. डीप नेक नेट वाली लॉन्ग नाइट ड्रेस

किसी डीप नेक और नेट वाली लॉन्ग नाइट ड्रेस की तलाश में हैं तो ये ऑप्शन देखिए। इस नाइट ड्रेस की फ्रंट नेट डीटेल इसे काफी सेक्सी लुक दे रही है। यहां से खरीदें (Rs. 439)

24. स्ट्रैपलेस शीयर रेड नेट ट्यूब वाली नाइट ड्रेस

सेक्सी नाइट ड्रेस का एक और ऑप्शन। इसका स्ट्रैपलेस शीयर रेड नेट ट्यूब, ड्रेस को हॉट लुक दे रहा है। प्लस इसका कलर भी काफी अपिलिंग है। यहां से खरीदें (Rs. 450)

25. शीयर पिकं नाइट ड्रेस

जी-स्ट्रिंग के साथ शीयर पिकं नाइट ड्रेस। रोमांटिक नाइट के लिए ये कलर और इस नाइटी का डिजाइन दोनों ही परफेक्ट हैं। सिर्फ फ्रंट ही नहीं, बैक से भी ये शॉर्ट नाइट ड्रेस काफी सेक्सी है। यहां से खरीदें (Rs. 444)

नाइट ड्रेस और रात में पहने जाने वाले कपड़ों से जुड़ी कुछ खास बातें जानिए यहां:-

1. रात में हो सके तो ब्रा पहनना अवॉइड करें, क्योंकि ब्रा में लगे वायर, हुक्स और पैड भी नींद खराब करते हैं और लंबे समय के इस्तेमाल के बाद खराब हेल्थ का कारण बन सकते हैं।
2. जो भी नाइट सूट पहनें, वह लूज़ होना चाहिए। ऐसा न हो कि आप दिन के कपड़ों की ही तरह इसे भी टाइट पहनें। हमेशा अपने साइज़ से बड़ा वाला नाइट सूट ही खरीदें।
3. बिना ब्रा ही नहीं, बल्कि आप अंडरवेयर भी न पहनें तो बेहतर है। ये आपकी वेजाइनल हेल्थ के लिए अच्छा है।
4. नाइट सूट के लिए सबसे बढ़िया फैब्रिक है कॉटन। सर्दी हो या गर्मी, अगर आप कॉटन फैब्रिक से बनी नाइट ड्रेस पहनेंगी तो स्किन प्रॉब्लम कभी नहीं आएंगी और नींद भी अच्छी आएगी।
5. नाइट सूट या नाइट ड्रेस हमेशा साफ ही पहनें। दो या तीन दिन से ज्यादा इसे रिपीट न करें। ये आपकी स्किन और नींद दोनों के लिए खराब है।   

ये भी पढ़ें – क्रिएटिविटी और डिजाइनिंग का अनोखा मेल हैं पुरानी साड़ियों से बनी ये ड्रेसेज़

आपके लिए खुशखबरी! नए साल के आने की खुशी में POPxo भी अपने चाहने वालों के लिए लाया है #POPxoLucky2020 की सौगात। POPxo Zodiac कलेक्शन से आप अपनी राशि के अनुसार खरीद सकते हैं कॉफी/चाय मैजिक मग, नोटबुक्स, मोबाइल कवर्स और भी बहुत कुछ … और वो भी 20% की आकर्षक छूट के साथ। तो फिर देर किस बात की, popxo.com/shop/zodiac-collection पर जाकर शुरू कीजिए शॉपिंग!

Read More From फैशन