कोविड महामारी के चलते ज्यादातर लोग पार्लर जाने से कतरा रहे हैं। सेफ्टी प्वाइंट ऑफ व्यूज से बहुत से लोग घर पर ही DIY उपाय और तरीकों से अपनी ब्यूटी को इंहेंस कर रहे हैं। क्लीन अप, फेशियल, वैक्स तक तो ठीक है लेकिन जब बात हेयर कट की आती है तो हम में से ज्यादातर लोग रिस्क नहीं लेते हैं। क्योंकि कुछ भी 19-20 हुआ था हेयरकट तो खराब होगा कि साथ लुक भी बिगड़ जायेगा। ऐसे में फेमस सिंगर और क्यूट सी मुस्कान वाली सेल्फी क्वीन नेहा कक्कड़ ने घर बैठे हेयर कट (haircut at home) करने का सबसे आसान तरीका शेयर कर लोगों की बहुत हेल्प की है।
नेहा कक्कड़ से सीखें घर पर हेयर करने का सिंपल तरीका Hair Cut at Home Video in Hindi
नेहा का नया हेयर कट देख कर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि उन्होंने बिना किसी प्रोफेशनल एक्सपर्ट की मदद लिए बाल चॉप किये हैं। उन्होंने हेयर कट को बहुत आसान बनाने के लिए कुछ सुपर ईजी टिप्स और ट्रिक्स शेयर किये हैं। ऐसा नहीं है कि नेहा ने हेयर कटिंग का कोई कोर्स किया हुआ है। बल्कि वो खुद YouTube वीडियो की मदद लेकर सही टिप्स और ट्रिक्स मदद से हेयर कट करती नजर आ रही हैं।
बता दें हाल ही में नेहा कक्कड़ दुनियाभर में यूट्यूब पर सबसे अधिक सर्च की जाने वाली फीमेल आर्टिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गईं। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने पिछले साल 24 अक्टूबर को शादी की थी। नेहा इन दिनों सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में बतौर जज नजर आ रही हैं। हालांकि कुछ एपिसोड में शूटिंग की वजह से व्यस्त होने के कारण वो नजर नहीं आईं। सेट पर उनकी मस्ती और कंटेस्टेंट के साथ कनेक्शन दर्शकों को बहुत पसंद आता है। नेहा हाल के दिनों में बॉलीवुड के हिट गानों की एक सीरीज का हिस्सा रही हैं, जिसमें आंखें मारे, दिलबर, ओ साकी साकी और गर्मी शामिल हैं।
POPxo की सलाह: MyGlamm के समर डेज ब्यूटी बॉक्स के साथ करें मेकअप और रखें अपनी त्वचा का ख्याल।
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi