बालों को कलर करने का ट्रेंड इन दिनों काफी चलन में है। हम में से ज्यादातर लोग अपने बालों को डाई करना पसंद करते हैं। ऐसे में लोग बालों को कलर करने के लिए अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल करते हैं। बालों में जिन रेडीमेड हेयर कलर का इस्तेमाल किया उनमें तमाम कैमिकल मौजूद होते हैं जो बालों के लिए बेहद नुकसानदायक होते हैं। इनकी वजह से बालों का झड़ना, रूसी और स्किन संबंधी समस्याएं होने की भी आशंका रहती है। अगर आप अपने बालों को कलर करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप फूलों से बनी हर्बल हेयर डाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये पूरी तरह से आपके बालों के लिए सेफ भी हो और साथ ही फायदेमंद भी। बेस्ट हेयर कलर
गुड़हल और गेंदे के फूल के उपयोग से हेयर डाई कैसे बनाएं Natural Hair dye using hibiscus & Marigold flower DIY Method in Hindi
- 1 कप भर के गेंदे के फूल की पंखुड़ियां
- 2 गुड़हल के फूल की पंखुड़ियां
- 2 कप पानी
- 1 स्प्रे बोतल
फूलों से हेयर डाई बनाने की विधि –
इस्तेमाल करने का तरीका –
जब भी आपको हेयर कलर करना हो तो सबसे पहले बालों को अच्छे से शैंपू करके धो लें। फिर हल्के गीले बालों पर पानी को स्प्रे करके कंघी की मदद से बालों में फैलाएं। आप चाहें तो इसे हाईलाइटर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। स्प्रे करने के बाद इसे 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर बालों को पानी से धो लें। ध्यान रहे इसके बाद बालों को नॉर्मल ही सुखने दें ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल न करें। सुखने के बाद आपके बालों में हल्का बरगंडी और कॉपर शेड नजर आयेगा।
ये भी पढ़ें
प्रोबायोटिक्स और इसके फायदे
POPxo की सलाह: त्वचा की देखभाल के लिए आज ही MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर एव्रीडे एसेंशियल किट को बनाए अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा।
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi