एकतरफ जहां किसी लड़की के चेहरे पर अगर जरा भी दाग- धब्बा हो जाए या फिर अनचाहे बाल उगने लगें तो वो परेशान हो उठती है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी लड़की भी है जो दाढ़ी- मूंछ होने के बावजूद बिंदास घूमती है। उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वो कैसी दिख रही है या फिर लोग उसके बारे में क्या सोचते हैं ? वो अपनी दाढ़ी- मूंछों को आफत नहीं बल्कि शान समझती है। ये हैं पंजाब की हरनाम कौर जो अपने अलग रूप के लिए दुनियाभर में चर्चा का विषय बनीं। इतना ही नहीं हरनाम का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया है।
हरनाम के सिर्फ चेहरे पर ही नहीं बल्कि शरीर पर भी एक लड़के की तरह बाल आते हैं। लेकिन इस वजह से उन्होंने कभी भी अपना आत्मविश्वास कमजोर नहीं होने दिया। बल्कि अपनी इसी कमजोरी को ताकत बनाकर दुनिया को एक नया नजरिया दिया। अब हरनाम पूरी दुनिया में दाढ़ी- मूंछ वाली लड़की के नाम से जानी जाती हैं। यही नहीं उन्होंने अब मॉडलिंग की दुनिया में भी कदम रख कर सबको हैरान कर दिया है। हरनाम कौर की मॉडलिंग की तस्वीरें देखकर आप भी उनके जज़्बे को सलाम करेंगे।
हरनाम की दाढ़ी- मूंछ और पगड़ी ही अब उनकी पहचान है। उनका नाम सबसे कम उम्र की दाढ़ी मूंछों वाली महिला के तौर पर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है।
एक इंटरव्यू के दौरान हरनाम ने बताया था कि उन्हें पी.सी.ओ.डी (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) की बीमारी है, जिसकी वजह से उनके शरीर सहित चेहरे पर भी ज्यादा बाल उगते हैं।
एक समय था जब हरनाम अपने इन अनचाहे बालों से परेशान आ चुकी थीं। उन्होंने वो हर कोशिश की जिससे उन्हें इन अनचाहे बालों से छुटकारा मिल जाये लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। फिर उन्होंने ये तय कर लिया कि वो इसी तरह अपने लुक को स्वीकार करेंगी। सिख धर्म की मान्यता के अनुसार उन्होंने अपने अनचाहे बाल न कटवाने का फैसला किया।
हालांकि हरनाम अब एक प्रोफेशनल मॉडल हैं और पूरी तरह से सामान्य जीवन बिता रही हैं। हरनाम जब 11 साल की थीं, तब से उनके काफी मात्रा में अनचाहे बाल उगने शुरू हो गये थे। जब ये बाल उनकी छाती और चेहरे पर भी काफी ज्यादा आने लगे तो उनके घरवाले परेशान हो गये थे। स्कूल में भी हरनाम को सभी मूंछों वाली लड़की कहकर चिढ़ाते थे। कोई उनसे बात करना पसंद नहीं करता था।
लेकिन एक दिन उन्होंने ये तय कर लिया कि जिस वजह से लोग उनसे दूर जा रहे हैं, एक दिन उसी वजह से वही लोग उनका नाम बताने में गर्व महसूस करेंगे। हरनाम आज 24 साल की हैं और बड़ी संख्या में लोग उन्हें उनकी इसी खासियत की वजह से पहचानते हैं और उनके इस जज़्बे को सलाम भी करते हैं।
ये भी पढ़ें –
#StrengthOfAWoman ये हैं इंडिया की वो बेमिसाल सुपरवुमन, जिन्होंने तोड़ीं समाज की बेड़ियां
हर लड़की को जरूर जानने चाहिए बॉलीवुड के ये 70 बेहतरीन फीमेल डायलॉग
तो इस वजह से महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा नींद की है जरूरत
लड़कियों को पता होने चाहिए उनसे जुड़े ये 7 स्पेशल राइट्स
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कोट्स
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag