एंटरटेनमेंट

मुंबई में गिरा ओवरब्रिज, बॉलीवुड सितारों ने जताया दुख, कहा – टाला जा सकता था यह हादसा

Archana Chaturvedi  |  Mar 15, 2019
मुंबई में गिरा ओवरब्रिज, बॉलीवुड सितारों ने जताया दुख, कहा – टाला जा सकता था यह हादसा

मुंबई में 14 मार्च को एक बहुत बड़ा हादसा हो गया। शाम को साढ़े 7 बजे के करीब सीएसटी स्टेशन पर बना फुटओवर ब्रिज अचानक भर-भराकर गिर गया। उस समय पुल के नीचे करीब 100 से भी ज्यादा लोग थे। लेकिन जब ये हादसा हुआ तो उसमें से ज्यादातर लोग अपना बचाव करते हुए किनारे हो गये। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग इस हादसे की चपेट में आ गये। इस हादसे में 6 लोगों की मरने की खबर है और तीन दर्जन से भी ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। अचानक हुए इस हादसे से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ गमगीन भी हैं और आक्रोशित भी। वैसे ये तो देखा गया है कि मुंबई में जब भी कोई मुसीबत आती है सारे बॉलीवुड सितारों का सुर एक हो जाता है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने शोक जताते हुए सरकारी व्यवस्था के प्रति रोष भी जाहिर किया है।

इस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा – ‘शोक में हूं और मौन प्रार्थना कर रहा हूं, मुंबई शहर के लिए।’

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने लिखा है, ” मुंबई में हुए इस हादसे में मारे गये लोगों और उनके परिवारों के साथ ही जख्मी हुए लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं।”

पीएम मोदी की बायोपिक में काम कर रहे एक्टर विवेक ओबरॉय ने मुंबई ब्रिज हादसे पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि वो इस हादसे की तस्वीरें और वीडियो देखकर काफी बेचैन हैं।

क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर ने भी हादसे के प्रति शोक जताया है।

वहीं एक्टर रितेश देशमुख ने हादसे पर अफसोस जाहिर करते हुए लिखा कि इस हादसे को टाला जा सकता था, ये सरासर सरकार की लापरवाही का नतीजा है।

अनुपम खेर ने भी इस हादसे के प्रति शोक प्रकट किया और ईश्वर से प्रार्थना की है कि पीड़ितों के परिवार वालों को इस हादसे से निपटने की शक्ति प्रदान करें।

वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने लिखा कि इस हादसे ने उन्हें चोट पहुंचाई है।

बताया जा रहा है कि ये फुटओवर ब्रिज 40 साल पुराना था जिसे मुंबई महानगरपालिका ने बनाया था और जब इसकी हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही थी तब किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। खबरों की मानें तो जब ये हादसा हुआ तब वहां काफी भीड़ थी, क्योंकि ऑफिस छूटने का समय था।

ये भी पढ़ें –

पुलवामा आतंकी हमले पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा, बताया इसे कायरों वाली हरकत
पाकिस्तान से भारत सकुशल लौटे विंग कमांडर, सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे किया उनका अभिनंदन
प्रेगनेंसी में बढ़े वजन को लेकर ट्रोल हुई एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बिंदास होकर कहा- मैं करीना नहीं हूं
क्या सच में एक IAS भी ज्यादा फीस लेती हैं तैमूर की आया आंटी , करीना ने खुद बताई सच्चाई

Read More From एंटरटेनमेंट