DIY ब्यूटी

DIY: बारिश के इस सुहाने मौसम में घर पर ट्राई करें ये स्टनिंग मानसून Nail Art डिजाइंस

Archana Chaturvedi  |  Jun 30, 2021
मानसून नेल आर्ट डिजाइंस आइडिया, Monsoon Nail Art Designs Ideas in Hindi

आजकल आपके नाखून आपके एक्सेसरीज की तरह ही जरूरी हैं। नेल आर्ट आपके नाखूनों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बेहद उपयोगी है। नेल आर्ट इन दिनों काफी चलन में है। नेल आर्ट में आपको सिंपल से लेकर महंगे तक कई तरह के नेल आर्ट मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप स्पेशल नेल आर्ट के लिए पार्लर नहीं जा सकतीं, तो कोई बात नहीं। पहले नेल आर्ट के पैटर्न को देखें और फिर उसे घर पर अपने नाखूनों पर खुद से ट्राई कर सकती हैं। वैसे भी मानसून का मौसम चल रहा है, बारिश की फुहार और नेचर के अद्भुत रंगों से इंस्पायर्ड होकर आप नेल आर्ट (Monsoon Nail Art Designs) कर सकती हैं।

मानसून नेल आर्ट डिजाइंस आइडिया Monsoon Nail Art Designs Ideas in Hindi

इन दिनों सोशल मीडिया पर #MonsoonNailArt का मजेदार ट्रेंड चल रहा है। बारिश से इंस्पायर होकर आर्टिस्ट अब खूबसूरत नेल आर्ट बना रहा है। यह मानसून नेल आर्ट अभी बहुत लोकप्रिय है। बारिश की खूबसूरत छटा जब आपके नाखूनों पर पड़ती है तो उनकी खूबसूरती और भी ज्यादा निखर कर सामने आती है। आज यहां हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे ही मानसून नेल आर्ट डिजाइंस, जो दिखने में तो ट्रेंडी हैं ही साथ ये आपके हाथों पर भी बेहद खूबसूरत नजर आयेंगे।

क्लाउडी नेल आर्ट डिजाइन

बारिश के मौसम में बादलों की छटा का अपना ही अलग नजरा होता है। अपने नाखूनों को क्लाउडी मानसून लुक देने के लिए आप आसमानी कलर के नेलपेंट से बैकग्राउंड का उपयोग करके सफेद रंग से छोटे-छोटे क्यूट क्लाउट क्रिएट कर सकते हैं। गॉथिक लुक के लिए डार्क शेड नेल पॉलिश का इस्तेमाल करें।

वॉटर ड्राप नेल आर्ट डिजाइन

मानसून नेल आर्ट के लिए ब्लू कलर ट्रेंड में है। अभी लोग एक्वा इफेक्ट को पसंद कर रहे हैं। नाखूनों पर एक्वा ब्लू सरफेस पर पानी पर पड़ी बूंदों जैसा होलोग्राफिक इफेक्ट दे सकते हैं। आप इसे वाइट ड्राप का 3D इफेक्ट भी दे सकते हैं या फिर पानी की बूंदों को ड्रॉ कर सकते हैं। 

रेनबो नेल आर्ट डिजाइन

इंद्रधनुष के रंग खुशी और प्रेरणा लाते हैं। इसलिए मिनी रेनबो डिजाइन की काफी डिमांड है। सिंपल या रेडियम कलर्स के नाखूनों पर ज़िगज़ैग लाइट या भूरे रंग के नाखूनों पर चमकीले पीले बोल्ट कलर्स का इफेक्ट देते हुए रेनबो नेल आर्ट डिजाइन क्रिएट कर सकते हैं।

https://hindi.popxo.com/article/celebrity-black-dress-makeup-ideas-in-hindi

रेनी शॉवर नेल आर्ट डिजाइन

अगर आप नेल आर्ट में नए हैं तो सिंपल नेल आर्ट से मॉनसून नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं। रेन शॉवर नेल आर्ट आपके लिए परफेक्ट रहेगा। आप नेल पेंट के बेस को गहरा या हल्का रखकर कंट्रास्ट कलर्स का इस्तेमाल करके रेनी शॉवर ड्रॉ कर सकते हैं।

फ्लोरल नेल आर्ट डिजाइन

बारिश के मौसम में तरह-तरह के फूल बगीचों में मुस्कुराते नजर आते हैं। आप उन्हीं फूलों को अपने नाखूनों एकदम टिप पर नेल आर्ट के जरिए उकेर सकते हैं। आप नेल आर्ट करते हुए फ्लोरल पैटर्न से नाखूनों को जर हट के लुक दे सकती हैं। फूलों को तराशने के लिए आप टूथपिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

https://hindi.popxo.com/article/nakhun-badhane-ka-tarika-in-hindi

POPxo की सलाह: परफेक्ट नेलपेंट की तलाश में हैं तोआज ही खरीदें MyGlamm के ये नेल इंहेंस प्रोडक्ट्स।

Read More From DIY ब्यूटी