एंटरटेनमेंट

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहिना कुमारी रंगीं ससुराल के रंग में, पति संग लगाए ठुमके

Supriya Srivastava  |  Jan 24, 2020
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहिना कुमारी रंगीं ससुराल के रंग में, पति संग लगाए ठुमके
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कीर्ति का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह इन दिनों अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को पूरी तरह से एन्जॉय कर रही हैं। शादी के बाद से ही मोहिना ससुराल के रंग में रंग चुकी हैं और एक आदर्श बहू की तरह हर फैमिली फंक्शन में नई-नवेली दुल्हन की तरह सजी हुई नज़र आती हैं। अब सोशल मीडिया पर मोहिना का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे पति सुयश संग ठुमके लगाते हुए दिख रही हैं। 
हर भारतीय दुल्हन की तरह रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी सिंह भी शादी के बाद से ससुराल में घुलने-मिलने की कोशिश कर रही हैं। इस दौरान उनका लुक भी बिल्कुल घरेलू व नई शादीशुदा लड़की की तरह रहता है। चाहे ससुराल वालों के साथ सिक्किम की ट्रिप हो या कोई फैमिली फंक्शन, मोहिना ज्यादातर साड़ी या सूट में ही नज़र आती हैं। माथे पर गाढ़ा सिन्दूर और गोल लाल बिंदी जैसे मोहिना की नई पहचान बन चुकी है। इतना ही नहीं, साड़ी पहने सिर पर पल्लू रखे मोहिना का यह अंदाज़ उनके फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। 
 
इस बात से तो हम सभी वाक़िफ़ हैं कि मोहिना कुमारी सिंह न सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस हैं बल्कि उससे भी बेहतरीन डांसर हैं। हाल ही में मोहिना अपनी ससुराल की तरफ से एक शादी में शामिल हुई थीं। यहां उन्होंने सभी के साथ खूब एन्जॉय किया। इस दौरान मोहिना ने अपने पति सुयश के साथ जमकर ठुमके लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मोहिना अपने पति संग ‘लंदन ठुमकदा…’ गाने पर ठुमके लगाती हुई नज़र आ रही हैं। आप भी देखिए, नए-नवेले जोड़े का शादी के बाद यह पहला डांस वीडियो।
 
बता दें कि मोहिना और सुयश ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हरिद्वार में सात फेरे लिए थे। इस शाही शादी में उनके परिजनों व दोस्तों के अलावा कई जाने-माने लोग भी मेहमान के तौर पर शामिल हुए थे। मोहिना कुमारी सिंह अपनी शादी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची के डिज़ाइन किए हुए लाल रंग के ट्रेडिशनल लहंगे में उनका ब्राइडल लुक उनकी शाही आन-बान के मुताबिक नज़र आ रहा था। 
 
कुछ समय पहले सब्यसाची ने मोहिना कुमारी के कुछ ब्राइडल लुक्स भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए थे। मोहिना का यह ब्राइडल लुक राजसी रंग में रंगा हुआ था। आप भी देखिए दुल्हन बनीं मोहिना कुमारी सिंह के कुछ खूबसूरत ब्राइडल लुक्स।
 

Read More From एंटरटेनमेंट