Care

DIY : सिर में खुजली और बालों से चिपचिपापन दूर करने के लिए ट्राई करें पुदीने और नींबू की ये होम रेमेडी

Archana Chaturvedi  |  Sep 22, 2021
DIY : सिर में खुजली और बालों से चिपचिपापन दूर करने के लिए ट्राई करें पुदीने और नींबू की ये होम रेमेडी

सिर्फ बारिश के मौसम में ही नहीं बल्कि ऐसे नॉर्मली भी पसीने की वजह से बाल चिपचिपे हो जाते हैं। नतीजतन, बालों से बदबू आने लगती है और इसकी वजह से सिर में खुजली की शिकायत भी होने लगती है। कई लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए रोजाना शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करने लगते हैं। हालांकि, अगर आप रोजाना केमिकल शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके बालों को और भी अधिक प्रभावित करेगा। इससे बाल कमजोर होकर टूटने लगेंगे और आपको हेयर फॉल जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ेगा।

बालों से चिपचिपापन दूर करने के लिए पुदीने और नींबू की होम रेमेडी mint and lemon home remedy get rid of hair stickiness in hindi

वहीं कुछ लोगों के बाल अच्छे से शैंपू करने के बाद भी अगले दिन चिपचिपे और ऑयली नजर आते हैं। बालों की चिपचिपाहट दूर करने के लिए महंगे शैंपू का इस्तेमाल करने से बेहतर है कि आप घरेलू उपचार की सहायता लें। कम से कम इससे कोई साइड इफेक्ट तो नहीं होगा। इसलिए आज हम आपको सिर में खुजली और बालों से चिपचिपापन दूर करने के लिए पुदीना और नींबू से बनी एक कमाल की होम रेमेडी बताने जा रहे हैं। इससे न सिर्फ आपके बालों का चिपचिपापन दूर होगा बल्कि आपके बालों की ग्रोथ भी बढ़ेगी। तो आइए जानते हैं इसे कैसे बनाएं।

आपको चाहिए –

विधि –

स्टेप 1 – बालों की चिपचिपाहट दूर करने के लिए सबसे पहले पानी को गर्म करें। 

स्टेप 2 – जब पानी गैस पर गर्म हो रहा हो तो उसमें ग्रीन टी बैग, पुदीने की पत्तियां डालें और पानी को उबाल लें। फिर इसमें नींबू का रस डालें।

स्टेप 3 – जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे एक बर्तन में छान कर निकाल लें।

स्टेप 4 – जब नहाने जायें तो उसी पानी से अपने बालों को धो लें। 

हेयर मास्क भी बना सकते हैं –

बालों की चिपचिपाहट दूर करने के लिए आप नींबू का रस और पुदीने के पत्तों को एक साथ मिक्सी में मिक्स करके पेस्ट बनाकर बालों पर इसका हेयर मास्क लगा सकते हैं। इस मास्क को बालों में 20 मिनट के लिए लगाएं। फिर अपने बालों को गुनगुने पानी से धो लें। इससे बालों की चिपचिपाहट कम होगी साथ ही बालों पर जमा एक्सट्रा ऑयल भी निकल जाएगा।

ये भी पढ़ें –
दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये DIY होममेड हेयर मास्क रेसिपी
DIY: बालों के झड़ने और असमय सफेद होने से हैं परेशान तो घर पर बनाएं ये मैजिकल हेयर ऑयल
बालों की जड़ों को मजबूत करने के लिए ट्राई करें ये आयुर्वेदिक उपाय, फिर नहीं टूटेंगे बाल!
जानिए बालों पर ग्लिसरीन लगाने के फायदे, सिल्की और चमकदार बाल चाहिए तो ऐसे करें इस्तेमाल

Read More From Care