मेकअप आर्टिस संध्या शेखर से जानें घर पर आइब्रो बनाने का तरीका sandhya shekar explain how to make eyebrows at home in hindi
घर पर आइब्रो बनाने के लिए आपको चाहिए –
- प्लकर
- मिरर
- आइब्रो पेंसिल
- टूथ ब्रश
कुछ लोगों की आइब्रो बहुत मोटी और चौड़ी होती हैं। अगर काफी दिनों से थ्रेडिंग न की गई हो तो आइब्रो की लंबाई (अंत) की पहचान करना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन इस मामले में भी संध्या ने एक बेहद आसान सा तरकीब निकाली है। संध्या शेखर ने कहा, अपनी नाक की रेखा के साथ आइब्रो की शुरुआत को चिह्नित करें। वीडियो में दिखाए अनुसार आइब्रो-पेंसिल से आइब्रो के सिरे को भी चिह्नित करें।
आइब्रो बनाने की शुरूआत कैसे करें
सबसे पहले आइब्रो पेंसिल की मदद से दोनों तरफ आइब्रो के सिरों को मार्क करें। आप वीडियो में देख सकते हैं कि आइब्रो की शुरुआत और अंत पर पेंसिल का निशान कैसे बनाया जाता है। इससे आइब्रो बनाने में आसानी होगी। हमेशा बालों के नैचुरल ग्रोथ को फोकस करें ताकि आईब्रो का शेप खराब न हो।
आइब्रो प्लकिंग करने का तरीका
संध्या शेखर ने बताया कि प्लकर की सहायता से आइब्रो बनाते समय हमेशा माथे के बीच के बालों को हटा दें। यानी आइब्रो की शुरुआत में बालों को हटा दें। हमेशा याद रखें कि शुरुआत में ज्यादा बाल न निकालें। इस ट्रिक को याद रखने से आइब्रो को परफेक्ट शेप मिलेगी। साथ ही दोनों आइब्रो को आसानी से एक जैसा शेप मिल जाएगा।
आइब्रो से लंबे बाल निकालने का तरीका
कुछ महिलाओं की आइब्रो में बहुत लंबे बाल होते हैं। इसके लिए आप जेल का उपयोग कर सकते हैं ताकि आइब्रो की लंबाई सही लगे और वो गीली होने के बाद अजीब न लगे। बालों को जेल से सेट करें और तिरछी रेखा में काट लें। अपने बालों को स्ट्रेट लाइन में काटने की गलती न करें। सही तरीका जानने के लिए एक बार फिर देखें संध्या शेखर का वीडियो। आपको पूरी प्रक्रिया आसानी से समझ में आ जाएगी।
POPxo की सलाह – परफेक्ट आई मेकअप के लिए Myglamm के ये प्रोडक्ट्स करें ट्राई, आंखों के लिए हैं बिल्कुल सेफ …..
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi