DIY ब्यूटी

चावल के आटे के इन फेस पैक्स से अपनी स्किन को बनाएं ग्लोइंग और जवां

Megha Sharma  |  Jun 15, 2022
चावल के आटे के इन फेस पैक्स से अपनी स्किन को बनाएं ग्लोइंग और जवां

सबसे आसान और फायदेमंद ब्यूटी सीक्रेट में से एक चावल के आटे का इस्तेमाल करना है। दरअसल, चावल का आटा आसानी से घर में मिल जाता है और यह बहुत सारी स्किन संबंधी परेशानियों को दूर करता है। इस वजह से हम अपने इस आर्टिकल में अलग-अलग स्किन संबंधी परेशानी के लिए अलग-अलग चावल के आटे के फेस पैक्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप आसानी से घर पर ही बना सकती हैं।

डार्क स्पॉट्स के लिए

इस शानदार चावल के आटे के फेस पैक में ब्लैक टी के एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं, जो डैमेज करने वाले टॉक्सिन्स, डार्क स्पॉट, एक्ने और ब्लेमिल के कारण बनने वाले बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करता है।

सामग्री

बनाने की विधि

डार्क पिग्मेंटेशन

पिग्मेंटेशन के लिए चावल के आटे के मास्क बहुत ही अच्छे होते हैं, क्योंकि यह डल, ड्राय स्किन को दूर करने में मदद करते हैं।

सामग्री

बनाने की विधि

टैनिंग हटाने के लिए

सूरज की किरणों में अधिक समय तक रहने के कारण त्वचा पर टैनिंग हो जाती है और कॉम्प्लेक्शन डार्क हो जाता है। ऐसे में गुलाब जल आपकी स्किन को नैचुरल शाइन देता है और हनी आपकी स्किन को नरिश और मॉइश्चराइज करती है।

सामग्री

बनाने की विधि

डार्क सर्क्लस के लिए

चावल का आटा डार्क सर्क्ल्स को घटाने में मदद करता है और साथ ही इसके कई अन्य मैजिकल और नैचुरल ब्यूटी बेनेफिट्स भी हैं। इस वजह से यह सिंपल चावल के आटे का मास्क आपके काम आएगा।

सामग्री

बनाने की विधि

झुर्रियों के लिए

ब्लेमिश, झुर्रियां और स्कार आदि के लिए चावल का आटा बहुत ही अच्छा होता है। यह आपकी स्किन को टाइट करता है और नैचुरल शाइन देता है।

सामग्री

बनाने की विधि

Read More From DIY ब्यूटी