DIY ब्यूटी

आप भी इस आसान तरीके से घर पर कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं खुद की CC Cream

Megha Sharma  |  May 23, 2022
डे क्रीम और नाइट क्रीम

CC क्रीम स्किन फ्रेंडली प्रोडक्ट है, जो आपकी स्किन पर जादू की तरह काम करता है। सीसी क्रीम को कलर कंट्रोल या फिर कॉम्प्लेक्शन करेक्टर के नाम से भी जाना जाता है जो डलनेस के निशान, डार्क स्पॉट, रेडनेस और चेहरे पर दिखने वाली थकावट को कवर करने का काम करता है। यह एक मेकअप प्रोडक्ट है जिसकी तुलना लोग फाउंडेशन और प्राइमर से करते हैं और कई लोगों को लगता है कि यह प्रोडक्ट फाउंडेशन और प्राइमर दोनों से बेहतर है।

सीसी क्रीम क्या करती है?

अन्य क्रीम के मुकाबले सीसी क्रीम आपके चेहरे पर बहुत ही हल्की लगती है और स्किन को रेडनेस, एक्ने, एजिंग के लक्षणों, हाइपरपिगमेंटेशन आदि से कंसील करने का काम करती है। यहां तक कि यह आपकी स्किन को सन डैमेज से भी बचाता है।

घर पर सीसी क्रीम बनाने का तरीका

आप इस आसान तरीके की मदद से घर पर ही खुद की सीसी क्रीम बना सकते हैं।

आपको चाहिए

ऐसे बनाएं सीसी क्रीम

यह ना केवल आपके चेहरे पर अच्छी लगेगी बल्कि आपको सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाएगी। हालांकि, इसे अपनी स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। घर पर बनी सीसी क्रीम की बेस्ट चीज जये है कि इसे बनाने में ना ही ज्यादा समय लगता है और ना ही बहुत सारी चीजों की जरूरत होती है। आप इसे किसी भी समय बना सकते हैं और कुछ महीनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

गर्मियों में सीसी क्रीम

गर्मियों के लिए सीसी क्रीम बहुत ही अच्छी होती है और इसे इस्तेमाल करने के पीछे कई कारण हैं। यह बहुत ही हल्की होती है और इसका टैक्सचर भी बहुत ही हल्का होता है। आप चाहें तो इसका इस्तेमाल फाउंडेशन की जगह भी कर सकते हैं।

Read More From DIY ब्यूटी