Jewellery

ट्रेंड में हैं ये लेटेस्ट बिछिया डिजाइन्स, पैर दिखेंगे और भी खूबसूरत – latest Bichhiya Designs

Archana Chaturvedi  |  Nov 26, 2021
लेटेस्ट बिछिया डिजाइन | Latest Fancy Bichhiya ki Design

शादी के दिन और शादी के बाद से ही सुहागन महिलाओं पांव में बिछिया पहनती है। बिछिया एक सुहागन स्त्री का गहना है और प्रतीक भी। हिन्दू समाज में विवाहित महिलाएं पैरों के अंगूठे और छोटी अंगुली को छोड़कर बीच की तीन अंगुलियों में चांदी का बिछुआ या बिछिया (chandi ki bichhiya ki design) पहनती हैं। इन्हें पहनने से महिला को गर्भधारण करने में आसानी होती है और मासिक धर्म भी सही रहता है। शादी में फेरों के वक्त यह रस्म इस बात का प्रतीक है कि दुल्हन शादी के बाद आने वाली सभी समस्याओं का हिम्मत के साथ मुकाबला करेगी। पहले के समय में पैरों की पांचों उंगलियों में बिछिया पहनी जाती थी। लेकिन आजकल 1 जोड़ी या फिर 2-2 बिछिया पहनने का ही चलन है। वहीं आजकल महिलाएं भी लेटेस्ट बिछिया डिजाइन पहनना पसंद करती हैं। तो चलिए आज हम आपको चांदी के कुछ बेहतरीन लेटेस्ट बिछिया डिजाइन (bichiya design silver) दिखाते हैं जिनसे आप भी टिप्स ले सकती हैं। आप भी अपने लिए नये डिजाइन की बिछिया (bichiya design) चूज कर सकती हैं।

सिंपल बिछिया डिजाइन – Simple Bichiya Design in Hindi 

इन दिनों ज्यादातर शादीशुदा महिलाएं हैवी बिछिया की जगह सिंपल बिछिया डिजाइन पहनती हैं। क्योंकि बहुत ही कंफर्टेबल होती हैं और आसानी से किसी भी तरह की आउटफिट के साथ मैच हो जाती हैं। रैगुलर और वर्किंग वूमंस के लिए भी लाइटवेटेड सिंपल बिछिया डिजाइन ही ज्यादा डिमांड में हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं लेटेस्ट सिंपल बिछिया डिजाइन (bichiya design) पर –

आपने राउंड, स्क्वायर, ट्राएंगल शेप में बिछिया डिजाइन बहुत देखी होगी लेकिन इस तरह की जिग जैक डिजाइन वाली बिछिया (bichhiya ki design) बेहद ट्रेंड में है। आप इसे फैशन जूलरी के तौर पर भी पहन सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि आप इसे खुद से बहुत ही आसान तरीके से पहन और अजेस्ट कर सकते हैं।

बदलते फैशन के दौर में महिलाएं ना सिर्फ उंगलियों में बिछिया पहनती हैं बल्कि अंगूठे में भी बिछिया पहनना पसंद करती है। अगर आप भी स्टाइलिश लुक चाहती है तो अंगूठे में बिछिया पहन सकती है।

अगर आप वर्किंग हैं और आगे से ओपन टो वाली सैंडल पहनती हैं तो फिर इस तरह की फिल्प टो रिंग इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपको ऑनलाइन बहुत ही आसानी से मिल जायेंगी।

अगर आपको सिंपल प्लेन नग वाली बिछिया अच्छी लगती हैं तो आप इस डिजाइन वाली बिछिया को ऑनलाइन साइट्स से ऑर्डर करके घर बैठे पा सकती हैं। यह बिछिया हर तरह के ड्रेस के साथ खूबसूरत नजर आती है। 

मार्केट में रिंग टाइप यानि की छल्ले वाली बिछिया काफी ट्रेंड में चल रही हैं। सुंदर पांव के लिए आप रिंग डिजाइन वाली बिछिया पहन सकती हैं। अगर आप किसी टो रिंग गिफ्ट करने की सोच रही हैं तो ये ऑप्शन ऑल टाइम बेस्ट है।

बिछिया की डिजाइन फैंसी – Fancy Bichiya Design in Hindi 

अगर आपको बहुत ही ज्यादा ट्रेडिशनल बिछिया डिजाइंस (chandi ki bichhiya ki design) नहीं पसंद है तो आप फैंसी में देख सकती हैं। मार्केट में तरह-तरह के फैंसी बिछिया डिजाइन्स देखने को मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं। इसमें आपको बहुत से यूनिक स्टाइल की भी बिछिया मिल जायेंगी। तो आइए एक नजर डालते हैं फैंसी बिछिया की डिजाइन (fancy bichhiya design) पर –

फैंसी बिछिया डिजाइन में आपको तरह-तरह की वैराइटी मिल जायेगी। खासतौर पर नग और मोर वाली डिजाइन में आपको बिछिया बहुत सी मिलेगी। आप वैसे इस तरह की कामदार बिछिया डिजाइन पिक कर सकते हैं। ये आपके पैरों को और भी ज्यादा खूबसूरत दिखायेगी।

अगर आज के जूलरी फैशन की बात करें तो ऑक्सिडाइज्ड जूलरी फैशन में है। यह दिखने में चांदी की तरह लगती है, जो आपको सोबर लुक देती है। आपको फैंसी बिछिया की डिजाइन (bichhiya ki design) के लिए ऑक्सिडाइज्ड में ढेरों ऑप्शन मिल जायेंगे। आप इसे फैशन जूलरी की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आजकल आपको सुनार की दुकान में पक्की चांदी में बहुत ही अच्छी फैंसी बिछिया की डिजाइन मिल जायेगी। ये शुद्ध चांदी (chandi bichiya design) की होती है और इसमें किसी तरह का कोई नग, और धातु नहीं लगा होता है। इसका रिटर्न भी 100% होता है और देखने में ये आपको मॉर्डन लुक देती है।

अगर आप हाफ ट्रडिशनल और हाफ मॉर्डन लुक में कोई फैंसी बिछिया की डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो इस तरह के ऑप्शन देख सकते हैं। ये चांदी में ऑक्सिडाइज्ड करके मीनाकारी और नग के साथ मिलेगी। 

अगर आप हीरे और चांदी की फैंसी बिछिया की डिजाइन देख रहे हैं तो इस तरह के पैटर्न देख सकते हैं। ये आपको सिल्वर शॉप या फिर सरवोसकी जैसे बड़े ब्रांड्स में भी आसानी से मिल जायेंगी। यकीन मानिए ये आपके पैरों की सुदंरता में चार-चांद लगा देंगे।

दुल्हन बिछिया डिजाइन – Bridal Bichiya Design in Hindi 

कोई भी होने वाली ब्राइड अपने कपड़े से लेकर जूलरी तक सबकुछ ट्रेंड के हिसाब से सेलेक्ट करती है। ऐसे में जब बिछिया (bichiya design for bridal) की बात आती है तो उसे लेकर कंफ्यूजन हो जाती है कि सिंपल, हैवी या फिर लाइटवेट कैसी डिजाइन सेलेक्ट करें। तो चलिए आज हम आपको दुल्हन के लिए बिछिया के लेटेस्ट डिजाइंस (chandi bichiya design) दिखाते हैं जिनसे आप भी टिप्स ले सकती हैं। आप भी अपने लिए परफेक्ट व ट्रैंडी बिछिया डिजाइन चूज कर सकती हैं।

इन दिनों ओवरसाइज्ड बिछिया की मांग तेजी से बढ़ रही है। क्योंकि ये डिजाइन ट्रैडीशनल से अलग मॉडर्न लुक देते हैं। इसमें आपको प्योर कुंदन वर्क, ब्रास, पोलकी बिछिया और डिफरेंट-डिफरेंट कलर के पर्ल के साथ कुंदन वर्क के लेटेस्ट बिछिया डिजाइन (bichhiya ki design new) मिल जायेंगे।

नई नवेली दुल्हन के लिए बिछिया में भी काफी हैवी डिजाइंस आती है। जैसे कि आप इस तस्वीर में देख रहे होगें। ये पैरों की पांचों उंगलियों के लिए आती हैं और साथ इसमें एडी तक की चेन भी होती है। 

कई ब्राइड को घुंघरू पैटर्न में बिछिया काफी पसंद आता है और यही नहीं मेहंदी लगे पैरों में ये बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है। ब्राइडल लुक के हिसाब से आप बिछिया के डिजाइन को चुन सकती हैं। 

यूनिक स्टाइल में बिछिया वेडिंग लुक के लिए काफी परफेक्ट है, इसमें मोती या फिर नग वाले बिछिया डिजाइन मिल जाएंगे, जिसे आप अपने आउटफिट के अनुसार सेलेक्ट कर सकती हैं।

राजस्थानी वर्क में बिछिया डिजाइन (chandi ki bichiya) आपको एक नहीं बल्कि बहुत सी मिल जायेगी। आप इसे शादी के बाद भी रोजाना बहुत ही आराम से कैरी कर सकते हैं। ये होती भी लाइटवेटेड है और दिखने में एकदम हैवी लुक देती है। 

ट्रेडिशनल बिछिया डिजाइन्स – Traditional Bichiya Design in Hindi 

यूं तो हर चीज का फैशन और ट्रेंड बदलता रहता है, लेकिन पारंपरिक डिजाइंस की बात ही कुछ और है। बिछिया में भी आपको ढेरों वैराइटी मिल जायेगी। पर जो बात ट्रेडिशन बिछिया में है वो और कही नहीं। अगर आप भी ट्रेडिशनल बिछिया डिजाइन्स (chandi ki bichhiya ki design) की तलाश कर रही हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन चुनिंदा ऑप्शन लाये हैं, जो आपको देखते ही पसंद आ जायेगी। तो आइए एक नजर डालते हैं बिछिया की डिजाइन पर –

अगर आप ट्रेडिशनल बिछिया चाहती हैं तो सिल्वर की पायल डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इसमें पायल की डिजाइन के बिछिया (bichhiya ki design) होते हैं, जो कि काफी खूबसूरत लगते हैं। पायल डिजाइन सिल्वर बिछिया में आपको अलग-अलग पैर्टन देखने को मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार कैरी कर सकती हैं।

ट्रेडिशनल बिछिया में आपको कुछ नग वाली कामदार डिजाइन भी मिल जायेगी।हालांकि इस तरह की बिछिया थोड़ी महंगी आती है लेकिन आप इसे अपने बजट के अनुसार भी खरीद सकते हैं। क्योंकि इसमें कम और ज्यादा कामदार दोनों ही तरीके वाली डिजाइन्स मिल जायेगी।

ट्रेडिशनल में मीनाकारी और नग वाली कामदार बिछिया डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस तरह का ऑप्शन पिक कर सकती हैं। इस तरह की कामदार बिछिया आपको चांदी और सोने दोनों में ही मिल जायेंगी।

सिल्वर में गोल्डन पॉलिश के साथ आपको ये एथनिक टो रिंग मिल जायेगी। इस तरह की राउंड वाली बिछिया डिजाइन दिखने में ट्रडिशनल और मॉर्डन लुक दोनों ही देती हैं। अगर आपको भी टो रिंग का पहनने का बहुत शौक है तो इस तरह बिछिया डिजाइन को अपने कलेक्शन में जरूर से शामिल करें।

महाराष्ट्रीयन लुक में अगर आप बिछिया की कोई पारंपरिक डिजाइन ढूंढ रही हैं तो ये ऑप्शन बेस्ट है। मोस्ती, नग और सिल्वर से बनी ये बिछिया का डिजाइन (bichhiya ki design) आप खास मौकों पर पहन सकती हैं।

आज हमने यहां आपको बिछिया की डिजाइन के लेटेस्ट कलेक्शन (bichhiya ki design new) दिखाएं, जिनसे आइडिया लेकर आप अपने पैरों की खूबसूरती और भी बढ़ा सकती हैं। उम्मीद है कि आपको ये ब्राइडल बिछिया डिजाइन (bichiya design for bridal), फैंसी बिछिया की डिजाइन (fancy bichhiya design), लेटेस्ट बिछिया डिजाइन (bichhiya design) और सभी तरह के चांदी के बिछिया के डिजाइन (bichiya design silver) आयी होगी। 
(फोटो साभार – इंस्टाग्राम, पिक्सल)

ये भी पढ़ें –
Matha Patti Design in Hindi
इयररिंग डिजाइन
बेस्ट अंगूठी की डिजाइन
 Maang Tikka Design in Hindi
Gota Patti Jewellery Designs in Hindi
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग ब्राइडल नथ डिजाइन फोटो

Read More From Jewellery