Diet

जानिए कोरियन वेट लॉस डाइट के बारे में, कैसे वजन कम करने के साथ-साथ बॉडी भी रहती है मेन्टेन

Archana Chaturvedi  |  Dec 2, 2021
जानिए कोरियन वेट लॉस डाइट के बारे में, कैसे वजन कम करने के साथ-साथ बॉडी भी रहती है मेन्टेन

बहुत से लोग वजन घटाने के लिए अलग-अलग तरह की डाइट फॉलो करते हैं। लेकिन कई बार उन्हें वेट लॉस के दौरान थकान और कमजोरी महूसस होती है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि हर डाइट में आपको ऐसा ही महसूस हो। इन दिनों कोरियन वेट लॉस डाइट (korean weight loss diet) की काफी चर्चा हो रही है। वजन घटाने के लिए कोरियाई डाइट को काफी कारगर माना जा रहा है। क्योंकि कोरियाई डाइट वेटलॉस करने के साथ-साथ आपके शरीर का वजन भी मेन्टेन रखने और आपको जरूरी पोषण देने की जरूरत को भी पूरा करता है। 

क्या है कोरियन वेट लॉस डाइट?

वजन घटाने के लिए कोरियन डाइट फायदेमंद होती है। क्योंकि ये डाइट पद्धति नए, विदेशी खाद्य पदार्थों, सब्जियों, फलों को महत्व नहीं देती है। इसमें स्थानीय और पारंपरिक सब्जियों, फलों और खाद्य पदार्थों को नियोजित तरीके से शामिल करने की सलाह दी जाती है। इस डाइट में अलग-अलग तरह की सब्जियां, चावल, फिश, सीफूड इत्यादि को शामिल किया जाता है। जोकि वेट लॉस के साथ ही आपके शरीर को ऊर्जा देती है ताकि आप चुस्ती के साथ अपने रोजमर्रा के काम भी आसानी से कर सकें और वेट लॉस के दौरान होने वाली कमजोरी इसमें मुश्किल न पैदा करे। कोरियन डाइट में गेहूं, डेयरी प्रोडक्ट, रिफाइंड शुगर और हाई फैद वाले खाद्य पदार्थ शामिल नहीं हैं। इस डाइट प्लान में भारी मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो बहुत समय तक भूख नहीं लगने देता है. इससे यह वजन कम करने में मदद करता है।

कोरियन डाइट के नियम क्या-क्या हैं?

ये भी पढ़ें –
भारती सिंह ने घटाया 15 किलो वजन, खाना नहीं छोड़ा बस अपनाया वेट लॉस का ये खास तरीका
PCOD के साथ वेट लॉस करना मुश्किल जरूर हो सकता है लेकिन नामुमकिन नहीं, फॉलो करें ये टिप्स
वजन कम करने को लेकर हैं वाकई में सीरियस तो बस आज से ही सिर्फ ये 3 काम शुरू कर दें
वजन घटाने और थायराइड के लिए बहुत ही फायदेमंद है अनानास और खीरे का जूस
अपनी वेटलॉस डाइट में शामिल कर सकती हैं ये 3 आसान सुपरफूड क्विनोआ रेसिपी

POPxo की सलाह :  MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From Diet